झज्जर: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा जारी शनिवार को 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी किया गया. इस बीच झज्जर जिले के बेरी विधानसभा इलाके के गांव माजरा की 3 छात्राओं ने प्रदेश में टॉप थ्री में शामिल होकर जिले का नाम रोशन किया है. तीनों छात्राएं रोमा, तानिया, इशू सी.आर. सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राएं हैं.
DEO ने किया सम्मानित : बेटियों के बेहतर प्रदर्शन को लेकर उनके स्कूल में सम्मान समारोह कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना भी अपने आप को नहीं रोक पाए और रिजल्ट के तुरंत बाद होनहार बेटियों से मिलने उनके स्कूल में पहुंच गए. जिला शिक्षा विभाग अधिकारी ने तीनों बेटियों को सम्मानित किया और उनको अपना आशीर्वाद देते हुए बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
"माता-पिता और अध्यापकों की जीत" : इस मौके पर मौजूद अध्यापक परिवार के लोग और ग्रामीणों ने छात्राओं को बधाई दी और उनके बेहतर भविष्य की कामना की. जब छात्राओं से बातचीत की गई तो उन्होंने अपनी इस सफलता को अपने माता-पिता और अध्यापकों की जीत बताया और कहा परिवार के लोगों ने हमारा पूरा खयाल रखा और कभी किसी चीज की कमी महसूस नहीं होने दी. उन्होंने कहा कि हमारी प्रिंसिपल सुनीता कादयान और स्कूल के अध्यापकों ने हमारे पीछे दिन-रात जो मेहनत की है, आज उसका परिणाम सामने आया है. तीनों छात्राओं ने भविष्य को लेकर कहा कि वो डॉक्टर, आईपीएस और नौसेना में जाकर देश की सेवा करना चाहती हैं.
इसे भी पढ़ें - हरियाणा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित, बेटियों ने फिर मारी बाजी, 92.49 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास, देखें टॉपर्स की लिस्ट