रायपुर: छत्तीसगढ़ में 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा समाप्त हो चुकी है और उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम चल रहा है. 10वीं और 12वीं के उत्तर पुस्तिकाओं की जांच शिक्षकों के द्वारा की जा रही है. इसके लिए रायपुर में दो केंद्र बनाए गए हैं, जहां शिक्षक 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर रहे हैं. शिक्षकों को उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के लिए कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, साथ ही मूल्यांकन कार्य के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है. जिससे मूल्यांकन कार्य की गोपनीयता को बरकरार रखा जा सके. यह निर्देश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से जारी किया गया है.
कॉपी चेकिंग के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल बंद: जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल ने बताया कि 10वीं 12वीं परीक्षाओं की मूल्यांकन के लिए रायपुर में दो केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें प्रोफेसर जे.एन. पांडेय स्कूल और जे.आर. दानी गर्ल्स हायर सेंकेंडरी स्कूल शामिल हैं. मूल्यांकन कार्य से जुड़े सभी शिक्षकों को ये निर्देश दे दिया गया है कि वो मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे. परीक्षा की गोपनियता को आंच आए ऐसा करने से बचना है. साथ ही ये भी बताया गया है कि कैसे उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करनी है. हर कमरे में अलग अलग विषय के लिए मुख्य परीक्षक बनाए गए हैं. आपको बता दें कि मुख्य परीक्षक के निर्देश पर मूल्यांकन कार्य किया जाता है.
परीक्षा के मूल्यांकन कार्य के दौरान गोपनीयता का विशेष ध्यान रखा गया है और शिक्षकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं की सभी शिक्षक समय पर मूल्यांकन कार्य के लिए उपस्थित हों, साथ ही मोबाइल के उपयोग को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है: विजय खंडेलवाल, जिला शिक्षा अधिकारी, रायपुर
माध्यमिक शिक्षा मंडल: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू हुई थी. इसकी शुरुआत 12th के हिंदी के पेपर से हुई. इसके बाद 3 मार्च से दसवीं बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुईं. 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार कुल 2,40,341 विद्यार्थी थे. वहीं दसवीं बोर्ड परीक्षा के लिए विद्यार्थियों की संख्या 3,28,450 थी. बोर्ड की परीक्षाओं के लिए प्रदेश में कुल 2397 केंद्र बनाए गए . बहरहाल बोर्ड की परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य जारी है.