ETV Bharat / state

शाहजहांपुर के एक घर में मिला नागलोक; सफाई के दौरान 100 जहरीले सांप निकले, दहशत में परिवार - 100 SNAKES IN HOUSE

मुड़िया कला गांव में सरवन कुमार के घर पर 100 जहरीले सांप निकले. इनको देखने के लिए वहां लोगों का तांता लग गया.

Photo Credit- ETV Bharat
शाहजहांपुर के एक घर में मिला नागलोक (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : June 4, 2025 at 4:37 PM IST

2 Min Read

शाहजहांपुर: जिले की जलालाबाद तहसील के मुड़िया कला गांव में एक घर में सांपों का झुंड मिला. 100 से अधिक सांप सरवन कुमार के घर में रखे एक ड्रम को हटाते समय मिले.

सरवन घर पर ड्रम हटा रहे थे. इसी समय उसमें से एक सांप निकला. सरवन ने किसी तरह उसे भगाने की कोशिश की. इसके बाद वहां कई सांप निकलने लगे. सरवन घबरा गए और उन्होंने आसपास के लोगों को बुलाया.

100 जहरीले सांप निकलने पर दहशत में परिवार (Video Credit- ETV Bharat)

ग्रामीणों ने सुझाव दिया कि ड्रम को वहीं रहने दें, नहीं तो पूरे गांव में सांप फैल जाएंगे. इसके बाद जलालाबाद से एक सपेरा बुलाया गया. सपेरे ने सभी सांपों को पकड़कर एक डब्बे में बंद कर दिया और उनको अपने साथ लेकर चला गया. बाद में उसने सभी सांपों को जंगल में छोड़ दिया.

गांव के लोगों ने बताया कि एक साथ इतनी बड़ी संख्या में सांप देखकर सभी खौफजदा हो गये थे. किसी पुरानी नस्ल के सांप थे, जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे. सांपों के इतनी बड़ी तादाद में मिलने के कारण पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

सरवन कुमार ने बताया कि उनके मकान में 100 से ज्यादा जहरीले सांप मिले. उनको देखते ही पूरा परिवार दहशत में आ गया था. सपेरे की मदद से उनको जंगल में छोड़ दिया गया. लोगों को आशंका है कि आसपास भी सांप हो सकते हैं, इसलिए सभी सावधानी बरत रहे हैं.

ये भी पढ़ें- UPPSC की भर्ती परीक्षाओं का पैटर्न बदला; अब चयन के लिए 3 चरण की देनी होगी परीक्षा

शाहजहांपुर: जिले की जलालाबाद तहसील के मुड़िया कला गांव में एक घर में सांपों का झुंड मिला. 100 से अधिक सांप सरवन कुमार के घर में रखे एक ड्रम को हटाते समय मिले.

सरवन घर पर ड्रम हटा रहे थे. इसी समय उसमें से एक सांप निकला. सरवन ने किसी तरह उसे भगाने की कोशिश की. इसके बाद वहां कई सांप निकलने लगे. सरवन घबरा गए और उन्होंने आसपास के लोगों को बुलाया.

100 जहरीले सांप निकलने पर दहशत में परिवार (Video Credit- ETV Bharat)

ग्रामीणों ने सुझाव दिया कि ड्रम को वहीं रहने दें, नहीं तो पूरे गांव में सांप फैल जाएंगे. इसके बाद जलालाबाद से एक सपेरा बुलाया गया. सपेरे ने सभी सांपों को पकड़कर एक डब्बे में बंद कर दिया और उनको अपने साथ लेकर चला गया. बाद में उसने सभी सांपों को जंगल में छोड़ दिया.

गांव के लोगों ने बताया कि एक साथ इतनी बड़ी संख्या में सांप देखकर सभी खौफजदा हो गये थे. किसी पुरानी नस्ल के सांप थे, जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे. सांपों के इतनी बड़ी तादाद में मिलने के कारण पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

सरवन कुमार ने बताया कि उनके मकान में 100 से ज्यादा जहरीले सांप मिले. उनको देखते ही पूरा परिवार दहशत में आ गया था. सपेरे की मदद से उनको जंगल में छोड़ दिया गया. लोगों को आशंका है कि आसपास भी सांप हो सकते हैं, इसलिए सभी सावधानी बरत रहे हैं.

ये भी पढ़ें- UPPSC की भर्ती परीक्षाओं का पैटर्न बदला; अब चयन के लिए 3 चरण की देनी होगी परीक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.