चंबा: जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत जगत में एक 10 वर्षीय बच्ची की खेल-खेल में स्कार्फ से गला घुटने के कारण मौत हो गई. पुलिस ने मेडिकल कॉलेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
अवंशिका पुत्री पवन कुमार निवासी उरेई गांव तहसील भरमौर पांचवीं की छात्रा थी. मिली जानकारी के अनुसार 10 वर्षीय अवंशिका घर के बरामदे में स्कार्फ के साथ झूला बनाकर खेल रही थी तो अचानक स्कार्फ उसके गले में फंस गया. काफी देर बाद जब परिजनों का ध्यान बच्ची की तरफ गया. बच्ची की कोई आवाज न सुनाई देने और शरीर में हलचल न होने पर परिजनों ने पास जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. बच्ची बेसुध थी. परिजनों ने स्कार्फ को काटकर बेसुध बच्ची को उठाकर भरमौर अस्पताल पहुंचाया. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव
इसी बीच अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. शव को मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया और पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक बच्ची के पिता मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पेट पालते हैं. बच्ची की माता गृहिणी हैं. एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि 'पुलिस ने मृतक लड़की के परिजनों के ब्यान दर्ज कर लिए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.'
बादाम फंसने से बच्चे की हुई थी मौत
बता दें कि कुछ दिन पहले कांगड़ा में ढाई साल के मासूम बच्चे की गले में बादाम फंसने के कारण मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि एंबुलेंस के एक घंटे देरी से पहुंचने के कारण समय पर इलाज नहीं मिल सका, जिससे बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी. बच्चे ने भीगा हुआ बादाम खा लिया था, जो उसके गले में फंस गया था.