रामपुर बुशहर: अंतर्राज्यीय चिट्टा तस्कर सोनू गैंग के 10 आरोपियों को कोर्ट ने बुधवार को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने इस गैंग के 10 आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया था. अब तक इस गिरोह के 21 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने इस गैंग के दो आरोपियों को तीन मार्च और नौ आरोपियों को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों को उम्र 21 से 35 साल के बीच है.
वहीं इस बारे में उपमंडल पुलिस अधिकारी (SDPO) रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि, 'इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की जांच अभी जारी है. उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी व्यक्ति नशे के अवैध व्यापार में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस नशे के खिलाफ पूरी तत्परता से काम कर रही है. सोनू गैंग के पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जाएगा.'
ऐसे हुआ गिरोह का भंडाफोड़
पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े दो आरोपियों में से मंडी निवासी युवक और युवती को रामपुर में 3 मार्च को 26.68 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था. दोनों की उम्र महज 25 साल है. पुलिस की पूछताछ के दौरान इनके नेटवर्क से जुड़े 60 से 70 लोगों का पता चला. पुलिस ने सभी आरोपियों की लिस्ट बनाकर उनकी ट्रेसिंग शुरू की थी.
दोनों आरोपियों की लाखों की संपत्ति जब्त
3 मार्च गिरफ्तार इस चिट्टा गैंग के दोनों सदस्यों के मोबाइल फोन और जेवरात/गहनों को जब्त किया गया, जिसकी कुल कीमत करीब 4,50,000/- रुपये आंकी गई थी. दोनों चिट्टा तस्करो के बैंक खातों में जमा 4,72,537 रुपये की राशि को भी पुलिस ने फ्रीज कर दिया. दोनों बैंक खातों के लेन-देन की जांच की गई. दोनों के बैंक खातों से करीब 88 लाख रुपये का लेन देन हुआ है. अभी तक दोनों आरोपियों की कुल 9,22,537 रुपये की सम्पति को जब्त गया. इनके साथ चिट्टे की खरीद फरोख्त में संलिप्त करीब 60 से 70 लोगों को लिस्ट भी पुलिस ने तैयार की थी. पूछताछ में सामने आया था कि इस गिरोह के संपर्क में कई लोग हैं, जो नशे की खरीद-फरोख्त में संलिप्त हो सकते हैं. इसके बाद पुलिस ने सभी ट्रेसिंग शुरू की और नौ आरोपियों को 21 मार्च को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आगे कार्रवाई करते हुए इस मंगलवार को 10 और आरोपियों को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें: हिमाचल की इस पंचायत का प्रधान बर्खास्त, 6 सालों के लिए अयोग्य घोषित