शिमला: हिमाचल की बसों से पंजाब में हो रही तोड़फोड़ का मामला बुधवार को विधानसभा के बजट सत्र में फिर गूंजा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में कहा इस मामले को लेकर उनकी पंजाब के सीएम भगवंत मान से बात हुई है. पंजाब सीएम ने आश्वासन दिया है कि शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. सुक्खू ने कहा "हिमाचल पहले पंजाब का हिस्सा था और पंजाब बड़े भाई की तरह है. हम सभी गुरुओं का सम्मान करते हैं. HRTC बसों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे."
HRTC की 10 रूटों को किया सस्पेंड
वहीं, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया "पंजाब में असामाजिक तत्वों द्वारा हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बसों को निशाना बनाने के बाद होशियारपुर के लिए 10 बस रूट सस्पेंड किए गए हैं. अब केवल छह रूटों पर बसें भेजी जा रही हैं. स्थिति सामान्य होने पर ही सेवाएं पूरी तरह सुचारू होंगी."
विगत दिनों HRTC की बसों में तोड़फोड़ और कानून हाथ में लेने वाले लोगों के संदर्भ में आज पंजाब के मुख्यमंत्री जी से बातचीत हुई। उन्होंने इस विषय पर गंभीरता से चर्चा की और कहा कि ऐसे लोगों पर उचित कार्रवाई करेंगे।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) March 19, 2025
उन्होंने कहा, इस मामले पर डीजीपी स्तर पर चर्चा के बाद आवश्यक… pic.twitter.com/vdsbK24obY
पंजाब सरकार से संपर्क और सुरक्षा इंतजाम
उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा "HRTC की बसों को पंजाब में निशाना बनाया जा रहा है. इसके लिए हिमाचल सरकार पंजाब सरकार से लगातार संपर्क में है. पंजाब के सभी प्रमुख बस अड्डों पर स्थिति पर नजर रखने के लिए निगम के अधिकारी तैनात किए गए हैं."
- ये भी पढ़ें: हणोगी टनल में बाइकर्स के हुड़दंग मामले में आरोपियों की हुई पहचान, पुलिस ने दर्ज किया केस
- ये भी पढ़ें: पंजाब के खरड़ में एचआरटीसी बस पर हुए हमले से सहमे कंडक्टर लबली कुमार, ETV Bharat से साझा की खौफनाक घटनाक्रम की कहानी
- ये भी पढ़ें: HRTC ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन की चेतावनी, 'नहीं थमी घटनाएं तो कल से पंजाब नहीं भेजेंगे बसें'
अग्निहोत्री ने कहा बसें दोनों राज्यों के सहयोग से चलती हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा दोनों की जिम्मेदारी है. उन्होंने स्वीकार किया कि सोशल मीडिया पर दोनों राज्यों के लोगों के बीच वीडियो की बाढ़ आ गई है, जो ठीक नहीं है. 17 मार्च 2025 को जालंधर से मनाली आ रही HRTC बस को होशियारपुर बस स्टैंड पर असामाजिक तत्वों ने रोका और जबरन पोस्टर लगाए. इस दौरान चालक और परिचालक से बदसलूकी भी की गई.
हिमाचल पथ परिवहन निगम में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। pic.twitter.com/QS17zHrbkH
— Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) March 19, 2025
इसी तरह, खरड़ फ्लाईओवर पर एक बस को बिना नंबर की कार ने रोका और उसके शीशे तोड़े गए. इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ. खरड़ थाने में FIR दर्ज की गई है. एक अन्य घटना में चंबा-दिल्ली रूट की बस पर सरहिंद के पास पथराव हुआ. इन घटनाओं के बाद चालकों और परिचालकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.
विवाद की शुरुआत और श्रद्धालुओं की मांग
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया यह विवाद कुल्लू के मणिकर्ण से शुरू हुआ, जहां पंजाब के श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के बीच तकरार हुई. पंजाब के श्रद्धालु मणिकर्ण साहिब में दोपहिया वाहनों पर प्रवेश शुल्क का विरोध कर रहे हैं. उनकी दलील है कि देशभर में दोपहिया वाहनों पर कहीं शुल्क नहीं लगता, इसलिए मणिकर्ण में भी यह लागू नहीं होना चाहिए. श्रद्धालुओं ने चेतावनी दी कि यदि यह शुल्क जारी रहा तो पंजाब में हिमाचल के दोपहिया वाहनों से भी शुल्क वसूला जाएगा. उन्होंने मुख्यमंत्री सुक्खू से हस्तक्षेप की मांग की.
अग्निहोत्री ने कहा "पंजाब के लोग HRTC बसों पर जबरन धार्मिक पोस्टर नहीं लगा सकते. उन्हें निशान साहिब या झंडों से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन धार्मिक भावनाओं का सम्मान दोनों ओर से होना चाहिए. हिमाचल की बसों को पंजाब में तलवार की नोक पर रोका जा रहा है."