कोटा: नेशनल हाईवे 52 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. शनिवार को कोटा से झालावाड़ की ओर जा रही एक कार और विपरीत दिशा से आ रही रोडवेज बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस भीषण टक्कर में 16 वर्षीय किशोर प्रिंस माहेश्वरी की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग घायल हुए हैं. इनमें से चार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
ओवरटेक के कारण हुआ हादसा: मोडक थाना अधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब कार ने ओवरटेक करने की कोशिश की. दरा की नाल में ओवरटेक करना प्रतिबंधित है, लेकिन लापरवाही के चलते कार सामने से आ रही रोडवेज बस से टकरा गई. हादसा मोडक थाना क्षेत्र के दरा की नाल में सुंदर चौक के पास दोपहर करीब 3:30 बजे हुआ. सूचना मिलने पर मोडक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. दुर्घटना के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया था, जिसे पुलिस ने जल्द ही बहाल करवा दिया.
इसे भी पढ़ें- दर्दनाक सड़क हादसे में सास-बहू की मौत, 6 लोग घायल
घायलों का इलाज जारी: थाना अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद घायलों को तुरंत झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 16 वर्षीय प्रिंस माहेश्वरी ने दम तोड़ दिया. अन्य घायलों में अभिलाषा, श्रीराम, शारदा और विजय माहेश्वरी का इलाज चल रहा है. कार सवार चिराग और ज्योति को मामूली खरोंचें आई हैं. टक्कर के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. प्रिंस माहेश्वरी के शव को निजी अस्पताल से सरकारी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है, जहां मोडक थाना पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. हादसे के बाद रोडवेज बस मौके पर ही खड़ी रही, और बस यात्रियों को दूसरे वाहन से गंतव्य तक भेजा गया.