ETV Bharat / state

शिमला में तेज रफ्तार का कहर, एक शख्स की हुई मौत और दूसरा घायल - CAR ACCIDENT IN SHIMLA

शिमला में एक कार हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई. डिटेल में पढ़ें खबर...

सड़क हादसे में एक शख्स की मौत
सड़क हादसे में एक शख्स की मौत (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 23, 2025 at 5:21 PM IST

2 Min Read

शिमला: जिले में सड़क हादसे थम नहीं रहे हैं. ताजा मामला सुन्नी थाना के अंतर्गत लुहरी-सुन्नी सड़क पर खैरा के पास शनिवार देर रात पेश आया. एक कार HP नंबर 73A-7644 अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 150 फीट नीचे निर्माणाधीन प्रोजेक्ट साइट में जा गिरी. इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों युवक सुन्नी डैम के निर्माणाधीन पावर प्रोजेक्ट में कार्यरत थे.

पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे. इनमें ड्राइवर अनिल उम्र 28 साल पुत्र चौकस राम निवासी गांव सोपा, डाकघर ग्रेड, तहसील भरमौर, जिला चंबा और संजय कुमार उम्र साल निवासी मंडी शामिल थे.

सड़क हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों व प्रशासन की मदद से उन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने ड्राइवर अनिल को मृत घोषित कर दिया.

हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. थाना सुन्नी में सड़क हादसे को लेकर धारा 281 व 125 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

सुन्नी थाने के मुख्य आरक्षी तिलक राज सड़क हादसे की जांच कर रहे हैं. प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह कार का तेज रफ्तार होना है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया "सड़क हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम आईजीएमसी शिमला में किया जा रहा है"

शिमला: जिले में सड़क हादसे थम नहीं रहे हैं. ताजा मामला सुन्नी थाना के अंतर्गत लुहरी-सुन्नी सड़क पर खैरा के पास शनिवार देर रात पेश आया. एक कार HP नंबर 73A-7644 अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 150 फीट नीचे निर्माणाधीन प्रोजेक्ट साइट में जा गिरी. इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों युवक सुन्नी डैम के निर्माणाधीन पावर प्रोजेक्ट में कार्यरत थे.

पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे. इनमें ड्राइवर अनिल उम्र 28 साल पुत्र चौकस राम निवासी गांव सोपा, डाकघर ग्रेड, तहसील भरमौर, जिला चंबा और संजय कुमार उम्र साल निवासी मंडी शामिल थे.

सड़क हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों व प्रशासन की मदद से उन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने ड्राइवर अनिल को मृत घोषित कर दिया.

हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. थाना सुन्नी में सड़क हादसे को लेकर धारा 281 व 125 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

सुन्नी थाने के मुख्य आरक्षी तिलक राज सड़क हादसे की जांच कर रहे हैं. प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह कार का तेज रफ्तार होना है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया "सड़क हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम आईजीएमसी शिमला में किया जा रहा है"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.