ETV Bharat / state

हिमाचल में व्हाट्सएप पर मांगी 1 करोड़ की फिरौती, पैसे न देने पर जान से मारने की दी धमकी - 1 CRORE RANSOM DEMANDED SIRMAUR

हिमाचल में एक व्यक्ति से 1 करोड़ की फिरौती मांगी गई. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.

सिरमौर जिले में आया 1 करोड़ की फिरौती मांगने का मामला
सिरमौर जिले में आया 1 करोड़ की फिरौती मांगने का मामला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 30, 2025 at 9:00 AM IST

2 Min Read

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश में एक व्यक्ति से 1 करोड़ की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. 48 घंटे के भीतर फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. इस मामले की शिकायत हिमाचल और हरियाणा की सीमा पर जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई है.

पीड़ित को ये मैसेज व्हाट्सएप के माध्यम से मिला है, जिसके बाद संबंधित व्यक्ति पुलिस के पास पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है. इसके साथ साथ फिरौती के इस मामले में साइबर सेल की टीम की भी मदद ली जा रही है. शिकायत में अनिल कुमार निवासी कालाअंब ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले उसे एक अंजान नंबर से वॉयस कॉल और धमकी भरे मैसेज आए. साथ ही फोन उठाकर बात करने के लिए कहा. फोन न उठाने की एवज में उसे नुक्सान उठाने की बात भी कहीं गई. इसके बाद जिस नंबर से ये मैसेज आए थे उन्हें ब्लॉक कर दिया.

48 घंटे में एक करोड़ का इतंजाम करने की धमकी

अनिल ने आगे पुलिस शिकायत में बताया कि नंबर ब्लॉक करने के बाद दोबारा दूसरे नंबर से वॉयस रिकार्डिंग मैसेज आया कि 1 करोड़ का इंतजाम कर लो और इसके लिए तुम्हारे पास 48 घंटे का समय है. साथ ही ऐसा न करने की सूरत में जान से मारने की भी धमकी दी है. पीड़ित व्यक्ति ने अपनी शिकायत में उन दोनों फोन नंबरों का जिक्र भी किया है, जिससे उसे ये मैसेज आए. उधर एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि 'शिकायत पर पुलिस थाना कालाअंब में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. साइबर सेल की टीम के साथ-साथ पुलिस इस मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है'.

ये भी पढ़ें: 17 साल छोटे प्रेमी संग रची थी खौफनाक साजिश, पति को सुला डाला मौत की नींद

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश में एक व्यक्ति से 1 करोड़ की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. 48 घंटे के भीतर फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. इस मामले की शिकायत हिमाचल और हरियाणा की सीमा पर जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई है.

पीड़ित को ये मैसेज व्हाट्सएप के माध्यम से मिला है, जिसके बाद संबंधित व्यक्ति पुलिस के पास पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है. इसके साथ साथ फिरौती के इस मामले में साइबर सेल की टीम की भी मदद ली जा रही है. शिकायत में अनिल कुमार निवासी कालाअंब ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले उसे एक अंजान नंबर से वॉयस कॉल और धमकी भरे मैसेज आए. साथ ही फोन उठाकर बात करने के लिए कहा. फोन न उठाने की एवज में उसे नुक्सान उठाने की बात भी कहीं गई. इसके बाद जिस नंबर से ये मैसेज आए थे उन्हें ब्लॉक कर दिया.

48 घंटे में एक करोड़ का इतंजाम करने की धमकी

अनिल ने आगे पुलिस शिकायत में बताया कि नंबर ब्लॉक करने के बाद दोबारा दूसरे नंबर से वॉयस रिकार्डिंग मैसेज आया कि 1 करोड़ का इंतजाम कर लो और इसके लिए तुम्हारे पास 48 घंटे का समय है. साथ ही ऐसा न करने की सूरत में जान से मारने की भी धमकी दी है. पीड़ित व्यक्ति ने अपनी शिकायत में उन दोनों फोन नंबरों का जिक्र भी किया है, जिससे उसे ये मैसेज आए. उधर एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि 'शिकायत पर पुलिस थाना कालाअंब में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. साइबर सेल की टीम के साथ-साथ पुलिस इस मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है'.

ये भी पढ़ें: 17 साल छोटे प्रेमी संग रची थी खौफनाक साजिश, पति को सुला डाला मौत की नींद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.