सिरमौर: हिमाचल प्रदेश में एक व्यक्ति से 1 करोड़ की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. 48 घंटे के भीतर फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. इस मामले की शिकायत हिमाचल और हरियाणा की सीमा पर जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई है.
पीड़ित को ये मैसेज व्हाट्सएप के माध्यम से मिला है, जिसके बाद संबंधित व्यक्ति पुलिस के पास पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है. इसके साथ साथ फिरौती के इस मामले में साइबर सेल की टीम की भी मदद ली जा रही है. शिकायत में अनिल कुमार निवासी कालाअंब ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले उसे एक अंजान नंबर से वॉयस कॉल और धमकी भरे मैसेज आए. साथ ही फोन उठाकर बात करने के लिए कहा. फोन न उठाने की एवज में उसे नुक्सान उठाने की बात भी कहीं गई. इसके बाद जिस नंबर से ये मैसेज आए थे उन्हें ब्लॉक कर दिया.
48 घंटे में एक करोड़ का इतंजाम करने की धमकी
अनिल ने आगे पुलिस शिकायत में बताया कि नंबर ब्लॉक करने के बाद दोबारा दूसरे नंबर से वॉयस रिकार्डिंग मैसेज आया कि 1 करोड़ का इंतजाम कर लो और इसके लिए तुम्हारे पास 48 घंटे का समय है. साथ ही ऐसा न करने की सूरत में जान से मारने की भी धमकी दी है. पीड़ित व्यक्ति ने अपनी शिकायत में उन दोनों फोन नंबरों का जिक्र भी किया है, जिससे उसे ये मैसेज आए. उधर एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि 'शिकायत पर पुलिस थाना कालाअंब में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. साइबर सेल की टीम के साथ-साथ पुलिस इस मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है'.
ये भी पढ़ें: 17 साल छोटे प्रेमी संग रची थी खौफनाक साजिश, पति को सुला डाला मौत की नींद