ETV Bharat / sports

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर पहली बार बना पिता, शादी के 8 साल बाद वाइफ ने बेटे को दिया जन्म - ZAHEER KHAN BECAME FATHER

वनडे वर्ल्ड कप 2011 चैंपियन टीम के स्टार भारतीय गेंदबाज के घर खुशियों ने दस्तक दी है. वह पिता बन गए हैं.

Zaheer Khan became father
जहीर खान साथी खिलाड़ियों संग जश्न मनाते हुए (AFP)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : April 16, 2025 at 1:12 PM IST

Updated : April 16, 2025 at 3:46 PM IST

2 Min Read

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और वनडे वर्ल्ड कप 2011 की विश्व विजेता टीम के स्टार खिलाड़ी शादी के 8 साल बाद पहली बार पिता बने हैं. इस समय दिग्गज क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपंर जायंट्स की टीम के मेंटर हैं. यह पूर्व भारतीय क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि जहीर खान हैं. जहीर भारत के दिग्गज गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हैं. उन्होंने भारत को 2011 विश्व कप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

जहीर खान बने पिता
जहीर खान ने अपने पिता बनने की जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी है. उनकी पत्नी और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने बेटे को जन्म दिया है. क्रिकेटर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर बेबी बॉय के होने के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, 'प्यार, कृतज्ञता और दिव्य आशीर्वाद के साथ हम अपने प्यारे छोटे बच्चे, फतेह सिंह खान का स्वागत करते हैं'.

बेटे का नाम रखा फतेह सिंह
जहीर खान ने अपने बेटे का नाम भी रिविल कर दिया है. उन्होंने अपने बेटे का नाम फतेह सिंह खान रखा है. उनके घर शादी के 8 साल बाद किलकारी गूंजी है. इन दोनों ने साल 2017 में शादी की थी, तब से अब तक 8 साल हो गए हैं लेकिन अब जाकर दोनों को माता-पिता बनने की खुशी मिली है. सागरिका और जहीर दोनों ने धर्म की दीवारें तोड़कर शादी की थी.

आपको बता दें कि, जहीर के लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़ते ही टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. लखनऊ ने अब तक आईपीएल 2025 में 7 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 4 मैचों में जीत मिली है, जबकि उसे 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं. जहीर उन्हें सही तरीके से गाइड करते हुए नजर आते हैं.

जहीर खान ने भारत के लिए 92 टेस्ट मैचों में 311 विकेट ली हैं, जिसमें 11 बार फाइव विकेट हॉल भी शामलि हैं. वह 200 वनडे में 282 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने 17 टी20 में 17 विकेट भी अपने नाम किए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : PBKS vs KKR: युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश का पोस्ट वायरल, PBKS की जीत के बाद यूं लुटाया प्यार

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और वनडे वर्ल्ड कप 2011 की विश्व विजेता टीम के स्टार खिलाड़ी शादी के 8 साल बाद पहली बार पिता बने हैं. इस समय दिग्गज क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपंर जायंट्स की टीम के मेंटर हैं. यह पूर्व भारतीय क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि जहीर खान हैं. जहीर भारत के दिग्गज गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हैं. उन्होंने भारत को 2011 विश्व कप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

जहीर खान बने पिता
जहीर खान ने अपने पिता बनने की जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी है. उनकी पत्नी और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने बेटे को जन्म दिया है. क्रिकेटर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर बेबी बॉय के होने के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, 'प्यार, कृतज्ञता और दिव्य आशीर्वाद के साथ हम अपने प्यारे छोटे बच्चे, फतेह सिंह खान का स्वागत करते हैं'.

बेटे का नाम रखा फतेह सिंह
जहीर खान ने अपने बेटे का नाम भी रिविल कर दिया है. उन्होंने अपने बेटे का नाम फतेह सिंह खान रखा है. उनके घर शादी के 8 साल बाद किलकारी गूंजी है. इन दोनों ने साल 2017 में शादी की थी, तब से अब तक 8 साल हो गए हैं लेकिन अब जाकर दोनों को माता-पिता बनने की खुशी मिली है. सागरिका और जहीर दोनों ने धर्म की दीवारें तोड़कर शादी की थी.

आपको बता दें कि, जहीर के लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़ते ही टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. लखनऊ ने अब तक आईपीएल 2025 में 7 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 4 मैचों में जीत मिली है, जबकि उसे 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं. जहीर उन्हें सही तरीके से गाइड करते हुए नजर आते हैं.

जहीर खान ने भारत के लिए 92 टेस्ट मैचों में 311 विकेट ली हैं, जिसमें 11 बार फाइव विकेट हॉल भी शामलि हैं. वह 200 वनडे में 282 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने 17 टी20 में 17 विकेट भी अपने नाम किए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : PBKS vs KKR: युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश का पोस्ट वायरल, PBKS की जीत के बाद यूं लुटाया प्यार
Last Updated : April 16, 2025 at 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.