चंडीगढ़ : आईपीएल 2025 के 31 मैच में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 12 रनों से हराया. लो-स्कोरिंग मैच में अपने होम ग्राउंड पर पंजाब किंग्स के गेंदबाजों खासकर स्टार स्पिनर युजवेंद्र ने शानदार प्रदर्शन किया. पंजाब की इस शानदार जीत के हीरो चहल रहे जिन्होंने अपनी टीम के लिए 4 विकेट लेकर 111 रनों के स्कोर के सफलतापूर्वक बचाव में अहम भूमिका निभाई.
महवश ने चहल के लिए किया पोस्ट
मोहाली में चहल की शानदार गेंदबाजी के बाद उनकी कथित गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने उनकी जमकर तारीफ की. मैच के बाद, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर चहल के साथ एक सेल्फी शेयर की और लिखा: 'क्या प्रतिभाशाली व्यक्ति है. एक कारण से सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी. असम्भव!'. महवश का चहल पर इस तरह से प्यार लुटाने वाले पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

बता दें कि, आरजे महवश युजी के साथ मैच खेलते समय लगातार मौजूद रहती हैं, लेकिन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने उनके साथ रिलेशनशिप में होने से साफ इनकार किया है. जब भी दोनों स्टेडियम में साथ नजर आते हैं, तो उनकी तस्वीरें अक्सर इंटरनेट पर वायरल हो जाती हैं.
कैसा रहा PBKS vs KKR मैच का हाल?
मैच की बात करें तो, स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कम स्कोर वाले रोमांचक मैच में (4/28) के शानदार आंकड़े दर्ज कर कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रनों से हराने में अहम भूमिका निभाई. 16 ओवर में पंजाब किंग्स को 111 रन पर समेटने के बाद, केकेआर का स्कोर एक समय पर 7 ओवर में 2 विकेट पर 60 रन था. लेकिन, इसके बाद चहल ने 4 विकेट लेकर पंजाब को रोमांचक जीत दिलाई, क्योंकि केकेआर की टीम 15.1 ओवर में 95 रन पर ऑल-आउट हो गई.
Wickets, Nerves, Wizardry 🔮
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2025
Yuzvendra Chahal rightfully bags the Player of the Match after a clutch performance in one of #TATAIPL's greatest encounters 🕸️
Scorecard ▶️ https://t.co/sZtJIQpcbx#PBKSvKKR | @PunjabKingsIPL | @yuzi_chahal pic.twitter.com/PnQRDQUMmA
इससे पहले, मुल्लांपुर स्टेडियम की स्पिनरों के लिए मददगार पिच पर पंजाब किंग्स की टीम बिना किसी नुकसान के 39 रन से 15.3 ओवर में 111 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई, जिसमें तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को 2-2 सफलता हाथ लगी.