Virat Kohli's marksheet: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने जबसे टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया है तब से वो सुर्खियों में है. लेकिन इन दिनों वो अपनी रिटायरमेंट की वजह से नहीं बल्कि 10वीं के रिजल्ट की वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
दरअसल कुछ दिनों से अलग-अलग राज्यों के 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट आने का सिलसिला चल रहा है. जिसकी वजह से अच्छे नंबर हासिल करने वाले अपनी मार्कशीट को सोशल मीडिया पर डाल रहा है. किसी के 90 प्रतिशत नंबर आए हैं, तो कोई 98 प्रतिशत से भी खुश नहीं है. इस बार 10वीं में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है और इस साल पास प्रतिशत 96.3 फीसदी रहा है.
इसी बीच भारत के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली की 10 वीं की मार्कशीट (Virat Kohli's marksheet) सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है. क्रिकेटर की मार्कशीट के साथ एक खास कैप्शन भी दिया गया है, जो उनके संघर्ष की कहानी बयान करती है.

विराट कोहली की 10वीं की मार्कशीट
बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली कक्षा 10 में अंग्रेजी, हिंदी और सामाजिक विज्ञान में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं. गणित, विज्ञान और बेसिक आईटी में अंक कम हैं. उन्होंने अंग्रेजी में 83 अंक (ग्रेड ए1), हिंदी में 75 अंक (ग्रेड बी1), सामाजिक विज्ञान में 81 अंक (ग्रेड ए2), गणित में 51 अंक (ग्रेड सी2) और आईटी में 74 अंक (ग्रेड सी2) प्राप्त किए हैं.
मार्कशीट के साथ लिखा खास नोट
विराट कोहली की मार्कशीट शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा गया है, 'अगर नंबर ही एकमात्र फैक्टर होते तो पूरा देश उनके पीछे एकजुट नहीं होता. बल्कि इसके पीछे उनका जुनून और समर्पण है.' इसका मतलब है कि विराट ने आज जो मुकाम हासिल किया है, वह उनके कड़े संघर्ष के बाद मिला है.
Had marks been the sole factor, the entire nation wouldn't be rallying behind him now.
— Jitin Yadav (@Jitin_IAS) August 9, 2023
Passion and Dedication are the key. @imVkohli pic.twitter.com/aAmFxaghGf
टेस्ट क्रिकेट से विराट ने लिया संन्यास
विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. अब वह टीम इंडिया की वनडे और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. कोहली का क्रिकेट करियर उनकी कड़ी मेहनत, जुनून और समर्पण का जीता जागता उदाहरण है, जो उनकी ग्रेड शीट से ज्यादा उनके प्रदर्शन में झलकता है.
विराट कोहली की मार्कशीट और उनकी सफलता की कहानी हमें सिखाती है कि अंक ही सब कुछ नहीं होते. शैक्षणिक गुण महत्वपूर्ण हैं, लेकिन वे किसी व्यक्ति की पूरी क्षमता को परिभाषित नहीं करते हैं. कम ग्रेड के बावजूद कोहली ने अपने जुनून को पहचाना और यही उनके करियर की सफलता का राज बन गया.