रांची: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के नतीजे आ गए हैं, जिसमें कांग्रेस नेता अजय नाथ शाहदेव की अगुवाई वाली टीम ने चुनावों में जीत दर्ज की है.
शाहदेव को JSCA का नया अध्यक्ष चुना गया, उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी बेहरा को 207 वोटों के अंतर से हराया. शाहदेव को 420 वोट मिले, जबकि प्रतिद्वंद्वी को 213 वोट मिले. वहीं संजय पांडे को उपाध्यक्ष चुना गया है.
JSCA के चुनाव में क्रिकेटरों का जलवा
हालांकि, JSCA चुनावों का मुख्य आकर्षण दो पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों सौरभ तिवारी (saurabh tiwary) और शाहबाज नदीम की जीत रही. सौरभ तिवारी को JSCA का सचिव चुना गया, जबकि शाहबाज नदीम को संयुक्त सचिव चुना गया.
तिवारी को 438 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी एस.बी. सिंह को 194 वोट मिले. वहीं नदीम को 409 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी राजू शर्मा को 199 वोट मिले.

सौरभ तिवारी अंडर-19 में विराट कोहली के साथी रहे
बता दें कि सौरभ तिवारी भारत की अंडर-19 में विराट कोहली के साथी रहे है और वो 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप भी जीता था. उस समय उनकी टीम के कप्तान विराट कोहली थे. सौरभ को ने जब क्रिकेट में कदम रखा था तो उनकी तुलना एमएस धोनी से की जा रही थी, क्योंकि उन्होंने भी धोनी की तरह लंबे बाल रखे थे.
बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरभ ने धोनी की कप्तानी में भारत के लिए तीन वनडे मैच भी खेले हैं, इसके अलावा वो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं.
शाहबाज नदीम ने दो टेस्ट मैच खेले हैं
सौरभ के अलावा शाहबाज नदीम ने भारतीय टीम के लिए 2019 और 2021 में दो टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 542 प्रथम श्रेणी विकेट लिए हैं और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल चुके हैं.