ETV Bharat / sports

विराट कोहली इतिहास रचने को तैयार, सिर्फ इतने रन बनाते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लेंगे अपने नाम - Virat Kohli

Virat Kohli Record : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है. इसके साथ ही वो 58 रन बनाकर इतिहास के पन्नों में एक बार फिर अपना नाम दर्ज करवाना चाहेंगे. पढ़िए पूरी खबर...

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 14, 2024, 8:34 AM IST

Updated : Sep 14, 2024, 9:33 AM IST

Virat Kohli
विराट कोहली (IANS PHOTO)

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 9 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसी साल जनवरी महीने में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले कोहली अब 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में उतरेंगे. इसके साथ ही ऐतिहासिक उपलब्धि के करीब पहुंच चुके कोहली के लिए भी यह सीरीज अहम है.

ऐसा करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं विराट
विराट कोहली के पास बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है. इसके लिए सिर्फ 58 रनों की जरूरत है. अगर कोहली यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 से कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे.

Virat Kohli
विराट कोहली (IANS PHOTO)

यह रिकॉर्ड फिलहाल सचिन तेंदुलकर के पास है. वह कुल 623 पारियों में 27,000 रन पूरे करने वाले पहले क्रिकेटर बने. अब कोहली इस रिकॉर्ड को तोड़कर क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय लिख सकते हैं. कोहली ने अब तक 591 अंतरराष्ट्रीय पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 26,942 रन बनाए हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 147 साल के लंबे इतिहास में सचिन तेंदुलकर, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और श्रीलंका के कुमार संगकारा 27,000 रनों के मील के पत्थर तक पहुंचने वाले केवल तीन महान बल्लेबाज हैं. अब कोहली इस लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. वो इस लिस्ट में टॉप पर भी पहुंच सकते हैं.

कैसा रहा है विराट का तीनों फॉर्मेट में प्रदर्शन
कोहली ने कुल 113 टेस्ट मैच खेले हैं और 8848 रन बनाए हैं. इसमें 30 अर्धशतक और 29 शतक शामिल हैं. 254 रन कोहली की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी है. कोहली ने 295 वनडे मैचों में 13906 रन बनाए हैं. इसमें 50 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं. कोहली का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 183 है. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले कोहली ने कुल 125 टी20 मैच खेले हैं और 4188 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक समेत 38 अर्धशतक शामिल हैं. 122 रन कोहली का टी20 हाई स्कोर है.

ये खबर भी पढ़ें : बांग्लादेश टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने कसी कमर, गेंदबाजी कोच मोर्कल के नेत्रत्व में नेट्स में जमकर बहाया पसीना

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 9 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसी साल जनवरी महीने में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले कोहली अब 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में उतरेंगे. इसके साथ ही ऐतिहासिक उपलब्धि के करीब पहुंच चुके कोहली के लिए भी यह सीरीज अहम है.

ऐसा करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं विराट
विराट कोहली के पास बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है. इसके लिए सिर्फ 58 रनों की जरूरत है. अगर कोहली यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 से कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे.

Virat Kohli
विराट कोहली (IANS PHOTO)

यह रिकॉर्ड फिलहाल सचिन तेंदुलकर के पास है. वह कुल 623 पारियों में 27,000 रन पूरे करने वाले पहले क्रिकेटर बने. अब कोहली इस रिकॉर्ड को तोड़कर क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय लिख सकते हैं. कोहली ने अब तक 591 अंतरराष्ट्रीय पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 26,942 रन बनाए हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 147 साल के लंबे इतिहास में सचिन तेंदुलकर, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और श्रीलंका के कुमार संगकारा 27,000 रनों के मील के पत्थर तक पहुंचने वाले केवल तीन महान बल्लेबाज हैं. अब कोहली इस लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. वो इस लिस्ट में टॉप पर भी पहुंच सकते हैं.

कैसा रहा है विराट का तीनों फॉर्मेट में प्रदर्शन
कोहली ने कुल 113 टेस्ट मैच खेले हैं और 8848 रन बनाए हैं. इसमें 30 अर्धशतक और 29 शतक शामिल हैं. 254 रन कोहली की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी है. कोहली ने 295 वनडे मैचों में 13906 रन बनाए हैं. इसमें 50 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं. कोहली का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 183 है. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले कोहली ने कुल 125 टी20 मैच खेले हैं और 4188 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक समेत 38 अर्धशतक शामिल हैं. 122 रन कोहली का टी20 हाई स्कोर है.

ये खबर भी पढ़ें : बांग्लादेश टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने कसी कमर, गेंदबाजी कोच मोर्कल के नेत्रत्व में नेट्स में जमकर बहाया पसीना
Last Updated : Sep 14, 2024, 9:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.