नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में एक बार फिर बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला. लगभग सभी मैचों में रनों का अंबार लगा और कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त हुए. गेंदबाजों के मुकाबले बल्लेबाजों का ज्यादा दबदबा देखने को मिला. गेंद और बल्ले की लड़ाई में हम कह सकते हैं कि जीत बल्ले की ही हुई, क्योंकि बैटिंग पिचें और नए नियमों के अनुसार बल्लेबाजों ने चौके-छक्कों के साथ खूब सारे रन बनाए.
पिछले सीजन की तरह 18वें आईपीएल सीजन में भी भारतीय बल्लेबाजों ने अपना जलवा बिखेरा. कई स्टार बल्लेबाजों के साथ-साथ अनकैप्ड प्लेयर्स ने भी अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और नेशनल टीम के लिए अपना दावा ठोक दिया. इस स्टोरी के जरिए हम आपको टॉप-5 सबसे ज्यादा रन बनाने भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं. आईपीएल 2025 में टॉप-5 सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में 4 भारतीय रहे, सिर्फ 5वें स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल मार्श रहे.
IPL 2025 में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज :-
1. साई सुदर्शन (गुजरात टाइटन्स) - 759 रन
गुजरात टाइटन्स (GT) के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन आईपीएल 2025 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने 15 मैचों में 54.21 के औसत और 156.17 के स्ट्राइक रेट के साथ सबसे ज्यादा कुल 759 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक और 1 शतक ठोका. पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए उन्हें प्रतिष्ठित ऑरेंज कैप से सम्मानित किया गया.
2. सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस) - 717 रन
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) के सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाए. टी20 स्पेशलिस्ट माने जाने वाले इस धाकड़ बल्लेबाज ने अपना सीजन 16 मैचों में 717 रनों के साथ समाप्त किया. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक जड़े और खराब शुरुआत के बाद लगातार मैच जीतकर MI को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
3. विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) - 657 रन
आईपीएल 2025 में दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का 17 साल का अधूरा सपना पूरा हुआ. क्योंकि उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपना मेडन आईपीएल टाइटल जीता. साथ ही इस सीजन में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे. कोहली ने 15 मैचों में 54.75 के शानदार औसत से कुल 657 रन बनाए.
4. शुभमन गिल (गुजरात टाइटन्स) - 650 रन
गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान शुभमन गिल ने न सिर्फ शानदार कप्तानी की, बल्कि बल्ले से भी अपने हुनर का जलवा बिखेरा. गिल ने साई सुदर्शन के साथ ओपनिंग करते हुए कई बड़ी साझेदारी निभाई और अपनी टीम को कई अहम मुकाबले जिताए. गिल आईपीएल 2025 में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 15 मैचों में 6 अर्धशतक की मदद से कुल 650 रन बनाए.
5. श्रेयस अय्यर (पंजाब किंग्स) - 604 रन
दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स (PBKS) को अपनी कप्तानी में 14 साल बाद फाइनल में पहुंचाया. पूरे सीजन में उन्होंने अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया, हालांकि उनकी टीम फाइनल मुकाबला आरसीबी से 6 रनों से हार गई. अय्यर ने पूरे टूर्नामेंट में 17 मैचों में कुल 604 रन बनाए. वह आईपीएल 2025 में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. हालांकि, वह सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में 5वें नंबर पर रहे.