म्यूनिख: भारतीय महिला शूटर सुरुचि इंदर सिंह ने अपने शानदार प्रदर्शन ने शूटिंग विश्व कप के फाइनल में पहला स्थान हासिल कर सोने पर निशाना साध लिया है. उन्होंने शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. ये उनका व्यक्तिगत स्पर्धा में लगातार तीसरा गोल्ड मेडल है उन्होंने ऐसा कर इतिहास रच दिया है.
सुरुचि सिंह ने गोल्ड मेडल किया अपने नाम
भारतीय निशानेबाज सुरुचि सिंह ने आईएसएसएफ म्यूनिख विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में 241.9 का स्कोर का बनाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. उन्होंने शुक्रवार को गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. इससे उनके गृह नगर हरियाणा समेत पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ उठी है.
Suruchi Singh bags 3rd consecutive gold at World Cup in 2025 🥇 🇮🇳
— Khel Now (@KhelNow) June 13, 2025
Suruchi clinches gold in the women's 10m air pistol event at the ISSF World Cup 2025 Munich 🙌#SuruchiSingh #ISSFWorldCup2025 pic.twitter.com/AVxZVs8l7r
सुरुचि सिंह ने रचा इतिहास
सुरुचि ने कुल 241.9 अंक बनाए और गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया. उन्होंने फ्रांस की केमिली जेड्रेजेव्स्की को रोमांचक फाइनल में सिर्फ 0.2 से हराकर नंबर 1 पर कब्जा किया और गोल्ड मेडल हासिल किया.चीन की याओ कियानक्सुन ने कुल 221.7 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया और कांस्य पदक जीता अपने नाम किया.
इसके साथ ही 19 वर्षीय भारतीय निशानेबाज ने इस परिणाम के साथ व्यक्तिगत स्वर्ण पदक की हैट्रिक पूरी कर ली है. सुरुचि ने 52.1 के ओपनिंग राउंड के साथ फाइनल में आगे चल रही थीं. एलिमिनेशन राउंड में उन्होंने अपनी बढ़त खो दी लेकिन अंतिम कुछ शॉट में जोरदार वापसी फ्रांस की कैमिली को हरा दिया.
Just in: 19 yrs old Suruchi Singh storms into FINAL of 10m Air Pistol at ISSF World Cup in Munich.
— India_AllSports (@India_AllSports) June 13, 2025
Suruchi did it in style finishing 2nd in Qualifying with NR equaling score of 588. #ISSFWorldCup pic.twitter.com/bNaaLzKdvY
इससे पहले सुरुचि सिंह ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) निशानेबाजी विश्व कप (राइफल/पिस्टल) के क्वालीफिकेशन राउंड में दूसरे स्थान पर रहीं और उन्होंने फाइनल में जगह बनाई. सुरुचि ने 10 मीटर एयर पिस्टल महिला वर्ग के फाइनल में प्रवेश करने के लिए शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय महिला शूटर ने 588 अंक के साथ क्वालीफिकेशन में दूसरे स्थान हासिल किया. सुरुचि ने 20 इनर 10 के साथ 588 अंक हासिल किए.
मनु भाकर फाइनल से हुईं बाहर
चीन की याओ कियानक्सुन ने 589 अंकों के साथ क्वालिफिकेशन चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल करने में कामयाब रहीं. भारत के लिए एक दुखद खबर भी आई जब पेरिस ओलंपिक की डबल मेडलिस्ट विनर मनु भाकर फाइनल की सेर से बाहर हो गईं. मनु 574 - 14x अंक बनाकर 25वें स्थान पर रहीं और फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं. भारत के एक और महिला शूटर पलक 570 - 18x अंक बनाकर 36वें स्थान पर रहीं और फाइनल से बाहर हो गईं.
सुरुचि अप्रैल में पेरू में आईएसएसएफ विश्व कप 2025 लीमा में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मनु को को हराकर गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. ये ISSF विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सुरुचि का यह लगातार दूसरा स्वर्ण था. अब एक बार फिर उनके ऊपर मेडल जीतने का जिम्मा होगा.
भारत के लिए अब तक टूर्नामेंट में एलावेनिल वलारिवन ने पहले दिन महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीता था. इसके बाद सिफ्ट कौर समरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया था. अब हरियाणा के झज्जर की 19 वर्षीय सुरुचि सिंह भारत को मेडल दिलाने की प्रबल दावेदार बन गईं हैं.