ETV Bharat / sports

RR vs KKR: सुनील नारायण 2021 के बाद पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए नहीं खेल पाए मैच - IPL 2025

वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नारायण राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान चार साल के बाद केकेआर के लिए आईपीएल मैच में नहीं खेल पाए.

Sunil Narine
सुनील नारायण (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : March 26, 2025 at 9:01 PM IST

2 Min Read

गुवाहाटी: आईपीएल 2025 में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है. गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टीम को सुनील नारायण की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी. इस मैच से सुनील बाहर हो गए हैं.

उनकी जगह पर इस मुकाबले में केकेआर के लिए मोईन अली ने डेब्यू किया है. वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर ने पिछले सीजन में आईपीएल में दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत में 56 गेंदों पर 109 रन बनाए थे और दो विकेट भी चटकाए थे. उन्होंने 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शुरुआती मैच में 26 गेंदों पर 44 रन बनाए थे.

2021 के बाद पहली बार नारायण हुए बाहर
यह पहली बार है जब नारायण 2021 के बाद से केकेआर के लिए किसी मैच में नहीं खेल पाएं हैं. पिछली बार सुनील नारायण आईपीएल 2021 के पहले चरण के दौरान चेन्नई में आरसीबी के खिलाफ केकेआर के लिए मैच नहीं खेल पाए थे. अब 2021 के बाद वह पहली बार आईपीएल में केकेआर के लिए नहीं खेल पाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने 1435 दिनों बाद कोई आईपीएल मैच मिस किया है.

कप्तान ने किया उनके बाहर होने का खुलासा
इस मैच में टॉस जीतने के बाद रहाणे ने कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. विकेट वाकई बहुत अच्छा लग रहा है. अगर हम पहले गेंदबाजी करते हैं, तो हमें अंदाजा हो जाएगा कि विकेट कैसा है. यहां ओस का असर बहुत बड़ा है. यह सकारात्मक रहने के बारे में है, इस प्रारूप में निडर होना और इरादे के साथ खेलना शामिल है. हमने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला, टी20 में हर दिन अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है'.

उन्होंने आगे कहा, 'हम इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हमने पिछले मैच से बहुत कुछ सीखा है. हम वर्तमान में बने रहना चाहते हैं. मैं अपने लिए सितारों को ज्यादा नहीं देखता, यह सब योगदान देने के बारे में है. सुनील नारायण इस मैच से बाहर हो गए, वह ठीक नहीं हैं. मोईन अली उनकी जगह पर आए हैं'.

ये खबर भी पढ़ें : दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने की जमकर मस्ती, राहुल ने रैंप वॉक से लूटी महफिल, आशुतोष-पोरेल का दिखा ब्रोमांस

गुवाहाटी: आईपीएल 2025 में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है. गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टीम को सुनील नारायण की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी. इस मैच से सुनील बाहर हो गए हैं.

उनकी जगह पर इस मुकाबले में केकेआर के लिए मोईन अली ने डेब्यू किया है. वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर ने पिछले सीजन में आईपीएल में दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत में 56 गेंदों पर 109 रन बनाए थे और दो विकेट भी चटकाए थे. उन्होंने 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शुरुआती मैच में 26 गेंदों पर 44 रन बनाए थे.

2021 के बाद पहली बार नारायण हुए बाहर
यह पहली बार है जब नारायण 2021 के बाद से केकेआर के लिए किसी मैच में नहीं खेल पाएं हैं. पिछली बार सुनील नारायण आईपीएल 2021 के पहले चरण के दौरान चेन्नई में आरसीबी के खिलाफ केकेआर के लिए मैच नहीं खेल पाए थे. अब 2021 के बाद वह पहली बार आईपीएल में केकेआर के लिए नहीं खेल पाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने 1435 दिनों बाद कोई आईपीएल मैच मिस किया है.

कप्तान ने किया उनके बाहर होने का खुलासा
इस मैच में टॉस जीतने के बाद रहाणे ने कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. विकेट वाकई बहुत अच्छा लग रहा है. अगर हम पहले गेंदबाजी करते हैं, तो हमें अंदाजा हो जाएगा कि विकेट कैसा है. यहां ओस का असर बहुत बड़ा है. यह सकारात्मक रहने के बारे में है, इस प्रारूप में निडर होना और इरादे के साथ खेलना शामिल है. हमने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला, टी20 में हर दिन अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है'.

उन्होंने आगे कहा, 'हम इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हमने पिछले मैच से बहुत कुछ सीखा है. हम वर्तमान में बने रहना चाहते हैं. मैं अपने लिए सितारों को ज्यादा नहीं देखता, यह सब योगदान देने के बारे में है. सुनील नारायण इस मैच से बाहर हो गए, वह ठीक नहीं हैं. मोईन अली उनकी जगह पर आए हैं'.

ये खबर भी पढ़ें : दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने की जमकर मस्ती, राहुल ने रैंप वॉक से लूटी महफिल, आशुतोष-पोरेल का दिखा ब्रोमांस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.