गुवाहाटी: आईपीएल 2025 में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है. गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टीम को सुनील नारायण की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी. इस मैच से सुनील बाहर हो गए हैं.
उनकी जगह पर इस मुकाबले में केकेआर के लिए मोईन अली ने डेब्यू किया है. वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर ने पिछले सीजन में आईपीएल में दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत में 56 गेंदों पर 109 रन बनाए थे और दो विकेट भी चटकाए थे. उन्होंने 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शुरुआती मैच में 26 गेंदों पर 44 रन बनाए थे.
2021 के बाद पहली बार नारायण हुए बाहर
यह पहली बार है जब नारायण 2021 के बाद से केकेआर के लिए किसी मैच में नहीं खेल पाएं हैं. पिछली बार सुनील नारायण आईपीएल 2021 के पहले चरण के दौरान चेन्नई में आरसीबी के खिलाफ केकेआर के लिए मैच नहीं खेल पाए थे. अब 2021 के बाद वह पहली बार आईपीएल में केकेआर के लिए नहीं खेल पाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने 1435 दिनों बाद कोई आईपीएल मैच मिस किया है.
Our starting 1️⃣1️⃣ is here as we choose to 𝗯𝗼𝘄𝗹 first in Guwahati! 👊💜 pic.twitter.com/VDVyhm2VpM
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 26, 2025
कप्तान ने किया उनके बाहर होने का खुलासा
इस मैच में टॉस जीतने के बाद रहाणे ने कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. विकेट वाकई बहुत अच्छा लग रहा है. अगर हम पहले गेंदबाजी करते हैं, तो हमें अंदाजा हो जाएगा कि विकेट कैसा है. यहां ओस का असर बहुत बड़ा है. यह सकारात्मक रहने के बारे में है, इस प्रारूप में निडर होना और इरादे के साथ खेलना शामिल है. हमने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला, टी20 में हर दिन अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है'.
उन्होंने आगे कहा, 'हम इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हमने पिछले मैच से बहुत कुछ सीखा है. हम वर्तमान में बने रहना चाहते हैं. मैं अपने लिए सितारों को ज्यादा नहीं देखता, यह सब योगदान देने के बारे में है. सुनील नारायण इस मैच से बाहर हो गए, वह ठीक नहीं हैं. मोईन अली उनकी जगह पर आए हैं'.