हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी, तब से अब तक कुल 17 सीजन खेले जा चुके हैं. आईपीएल का 18वां सीजन इन दिनों खेला जा रहा है. इस लीग में आज तक कई बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अपने नाम अनोखे रिकॉर्ड दर्ज किए हैं. हम आपको ऐसे ही एक रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले हैं, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. आज हम आपको आईपीएल में सबसे ज्यादा बॉल खर्च कर अर्धशतक लगाने वाले शीर्ष 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं.
IPL में सबसे धीमी हाफ सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज
1 - जेपी ड्यूमिनी: साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज जेपी ड्यूमिनी के नाम आईपीएल में सबसे धीमा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. ड्यूमिनी ने लगभग 10 ओवर से भी ज्यादा खेले उसके बाद जाकर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. उन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से डरबन में आईपीएल 2009 में खेले हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 55 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. ड्यूमिनी ने 63 गेंदों पर 59 रन बनाए.

2 - पार्थिव पटेल: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल आईपीएल में सबसे धीमा अर्धशतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. पार्थिव ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल 2010 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 53 बॉल में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस मैच में उन्होंने 58 गेंदों में 57 रन बनाए.

3 - ब्रैंडन मैकुलम: न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम अपनी आक्रामक खेल के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने आईपीएल के पहले मैच में 73 गेंदों पर नाबाद 158 रन बनाए थे, लेकिन फिर भी उनके नाम आईपीएल के इतिहास में सबसे धीमा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. वह सबसे धीमी हाफ सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने आईपीएल 2010 में केकेआर की ओर से खेलते हुए 52 गेंदों पर अर्धशतक लगाया.

4 - रॉबिन उथप्पा: पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के नाम भी आईपीएल में सबसे स्लो हाफ सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं. उन्होंने आईपीएल 2012 में पुणे वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स के 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही वह आईपीएल में 52 गेंदों में सबसे धीमा अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे खिलाड़ी बन गए.

5 - गौतम गंभीर: भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कोच और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के नाम आईपीएल में सबसे धीमा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं. उन्होंने आईपीएल 2010 में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 51 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की थी. गंभीर ने 56 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाए.
