ETV Bharat / sports

'नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप' ट्रायल में पसीना बहा रहे उत्तराखंड के 50 से ज्यादा बॉक्सर, पुणे में दिखाएंगे मुक्के का दम - UTTARAKHAND BOXING ASSOCIATION

पुणे में आयोजित होगी 'फर्स्ट चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ओपन राष्ट्रीय पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता', उत्तराखंड टीम में खिलाड़ियों के चयन के लिए चल रहा ट्रायल

Selection of Players For Uttarakhand Team
ट्रायल में दमखम दिखाते खिलाड़ी (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 15, 2025 at 2:11 PM IST

3 Min Read

रामनगर: महाराष्ट्र के पुणे में आगामी 27 अप्रैल से 1 मई तक 'फर्स्ट चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ओपन राष्ट्रीय पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता' आयोजित होने जा रही है. जिसके लिए उत्तराखंड टीम के लिए बॉक्सरों का चयन किया जा रहा है. ऐसे में इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आए युवा बॉक्सरों का ट्रायल राजकीय महाविद्यालय रामनगर के बॉक्सिंग रिंग में किया जा रहा है. ट्रायल में 50 से ज्याद मुक्केबाज आए हैं. इनमें से सिर्फ 10 का चयन होना है.

उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के बैनर तले हो रहे इस चयन ट्रायल में प्रदेश भर के उभरते मुक्केबाज भाग ले रहे हैं. ट्रायल में देहरादून, हरिद्वार, पिथौरागढ़, चमोली, नैनीताल, चंपावत, हल्द्वानी, मुनस्यारी समेत अन्य जिलों से प्रतिभागी पहुंच रहे हैं. सभी खिलाड़ी अपने वजन वर्ग के अनुसार अलग-अलग कैटेगरी में परफॉर्म कर रहे हैं. चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और प्रदर्शन आधारित रखी गई है. ताकि, सबसे काबिल और सक्षम मुक्केबाजों को राज्य की टीम में शामिल किया जा सके.

'नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप' ट्रायल में पसीना बहा रहे युवा बॉक्सर (वीडियो- ETV Bharat)

पूरी ताकत झोंक रहे ट्रायल पर आए युवा खिलाड़ी: रामनगर के बॉक्सिंग रिंग यानी ट्रायल स्थल पर खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है. युवा मुक्केबाज इस मौके को अपने करियर का बड़ा मोड़ मानते हुए पूरी ताकत झोंक रहे हैं. उत्तराखंड के कोने-कोने से आए इन खिलाड़ियों ने खुद को फिट और मैच-रेडी बनाए रखने के लिए महीनों से कड़ी मेहनत की है.

Boxing Championship
ओपन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप की तैयारी (फोटो- ETV Bharat)

चयनित खिलाड़ी जाएंगे पुणे: उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के अधिकारियों की मानें तो चयनित खिलाड़ी राज्य की प्रतिनिधि टीम के रूप में पुणे में होने वाली बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे. यह प्रतियोगिता न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर मुक्केबाजों को पहचान दिलाने का अवसर है, बल्कि आगे चलकर इंटरनेशनल लेवल तक का रास्ता भी खोल सकती हैं.

वजन वर्ग के हिसाब किया जा रहा चयन-

  • 47 से 50 किलोग्राम
  • 55 किलोग्राम
  • 60 किलोग्राम
  • 65 किलोग्राम
  • 70 किलोग्राम
  • 75 किलोग्राम
  • 80 किलोग्राम
  • 85 किलोग्राम
  • 90 किलोग्राम

एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि 'उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें सही दिशा देने की जरूरत है, ऐसे ट्रायल्स से खिलाड़ियों को निखरने का अवसर मिलता है और उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ता है.' वहीं, खिलाड़ियों के साथ उनके कोच और परिजन भी चयन स्थल पर मौजूद हैं, जो अपने होनहारों को उत्साहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

Boxing Championship
ओपन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप की चयन प्रक्रिया (फोटो- ETV Bharat)

प्रोफेशनल तरीके से आयोजित हो रहा ट्रायल: खास बात ये भी है कि यह ट्रायल पूरी तरह से प्रोफेशनल तरीके से आयोजित की जा रही है. जहां मेडिकल सुविधा, सुरक्षा और खेल उपकरणों की व्यवस्था भी उच्च स्तर की है. इस आयोजन से स्थानीय स्तर पर भी युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ने की संभावना है.

Boxing Championship
ओपन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन (फोटो- ETV Bharat)

रामनगर जैसे छोटे शहर में इस प्रकार का आयोजन न केवल खिलाड़ियों के लिए लाभकारी है. बल्कि, क्षेत्र में स्पोर्ट्स कल्चर को भी बढ़ावा देता है. उत्तराखंड की इस बॉक्सिंग टीम से सभी को बड़ी उम्मीदें हैं. यदि इन युवाओं को सही मार्गदर्शन और सुविधाएं मिलें तो ये राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी में राज्य व देश का नाम रोशन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

रामनगर: महाराष्ट्र के पुणे में आगामी 27 अप्रैल से 1 मई तक 'फर्स्ट चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ओपन राष्ट्रीय पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता' आयोजित होने जा रही है. जिसके लिए उत्तराखंड टीम के लिए बॉक्सरों का चयन किया जा रहा है. ऐसे में इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आए युवा बॉक्सरों का ट्रायल राजकीय महाविद्यालय रामनगर के बॉक्सिंग रिंग में किया जा रहा है. ट्रायल में 50 से ज्याद मुक्केबाज आए हैं. इनमें से सिर्फ 10 का चयन होना है.

उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के बैनर तले हो रहे इस चयन ट्रायल में प्रदेश भर के उभरते मुक्केबाज भाग ले रहे हैं. ट्रायल में देहरादून, हरिद्वार, पिथौरागढ़, चमोली, नैनीताल, चंपावत, हल्द्वानी, मुनस्यारी समेत अन्य जिलों से प्रतिभागी पहुंच रहे हैं. सभी खिलाड़ी अपने वजन वर्ग के अनुसार अलग-अलग कैटेगरी में परफॉर्म कर रहे हैं. चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और प्रदर्शन आधारित रखी गई है. ताकि, सबसे काबिल और सक्षम मुक्केबाजों को राज्य की टीम में शामिल किया जा सके.

'नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप' ट्रायल में पसीना बहा रहे युवा बॉक्सर (वीडियो- ETV Bharat)

पूरी ताकत झोंक रहे ट्रायल पर आए युवा खिलाड़ी: रामनगर के बॉक्सिंग रिंग यानी ट्रायल स्थल पर खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है. युवा मुक्केबाज इस मौके को अपने करियर का बड़ा मोड़ मानते हुए पूरी ताकत झोंक रहे हैं. उत्तराखंड के कोने-कोने से आए इन खिलाड़ियों ने खुद को फिट और मैच-रेडी बनाए रखने के लिए महीनों से कड़ी मेहनत की है.

Boxing Championship
ओपन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप की तैयारी (फोटो- ETV Bharat)

चयनित खिलाड़ी जाएंगे पुणे: उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के अधिकारियों की मानें तो चयनित खिलाड़ी राज्य की प्रतिनिधि टीम के रूप में पुणे में होने वाली बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे. यह प्रतियोगिता न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर मुक्केबाजों को पहचान दिलाने का अवसर है, बल्कि आगे चलकर इंटरनेशनल लेवल तक का रास्ता भी खोल सकती हैं.

वजन वर्ग के हिसाब किया जा रहा चयन-

  • 47 से 50 किलोग्राम
  • 55 किलोग्राम
  • 60 किलोग्राम
  • 65 किलोग्राम
  • 70 किलोग्राम
  • 75 किलोग्राम
  • 80 किलोग्राम
  • 85 किलोग्राम
  • 90 किलोग्राम

एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि 'उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें सही दिशा देने की जरूरत है, ऐसे ट्रायल्स से खिलाड़ियों को निखरने का अवसर मिलता है और उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ता है.' वहीं, खिलाड़ियों के साथ उनके कोच और परिजन भी चयन स्थल पर मौजूद हैं, जो अपने होनहारों को उत्साहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

Boxing Championship
ओपन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप की चयन प्रक्रिया (फोटो- ETV Bharat)

प्रोफेशनल तरीके से आयोजित हो रहा ट्रायल: खास बात ये भी है कि यह ट्रायल पूरी तरह से प्रोफेशनल तरीके से आयोजित की जा रही है. जहां मेडिकल सुविधा, सुरक्षा और खेल उपकरणों की व्यवस्था भी उच्च स्तर की है. इस आयोजन से स्थानीय स्तर पर भी युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ने की संभावना है.

Boxing Championship
ओपन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन (फोटो- ETV Bharat)

रामनगर जैसे छोटे शहर में इस प्रकार का आयोजन न केवल खिलाड़ियों के लिए लाभकारी है. बल्कि, क्षेत्र में स्पोर्ट्स कल्चर को भी बढ़ावा देता है. उत्तराखंड की इस बॉक्सिंग टीम से सभी को बड़ी उम्मीदें हैं. यदि इन युवाओं को सही मार्गदर्शन और सुविधाएं मिलें तो ये राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी में राज्य व देश का नाम रोशन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.