नई दिल्ली : दुनिया के महान क्रिकेटरों में से एक सचिन तेंदुलकर ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए भारत के रक्षा बलों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की. पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने पीएम मोदी, तीनों सेना और भारत की मजबूत आतंकवाद विरोधी नीति के साथ-साथ 1.4 बिलियन से अधिक देशवासियों की एकजुटता को लेकर दिल छू लेने वाली बात कही.
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर तेंदुलकर का खास पोस्ट
सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया के जरिए भारत के रक्षा बलों के साथ-साथ पीएम मोदी की आतंकवाद के खिलाफ जारी 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए तारीफ की. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, 'ऑपरेशन सिंदूर में 1.4 बिलियन से अधिक लोगों की टीम एकजुट होकर खड़ी हुई थी. दृढ़ संकल्प और संयम, टीम इंडिया! माननीय पीएम नरेंद्र मोदी जी और उनकी टीम और तीनों रक्षा बलों के अथक प्रयासों के नेतृत्व में सभी स्तरों पर उल्लेखनीय टीमवर्क. सीमावर्ती कस्बों और गांवों में रहने वाले बहादुर रक्षकों और हमारे नागरिकों का विशेष उल्लेख. जय हिंद!'
Operation Sindoor had a team of over 1.4 billion rising in unison. Strong resolve and measured restraint, Team India!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 12, 2025
Remarkable teamwork across all levels led by tireless efforts of Hon. PM @narendramodi ji and his team and the three defence forces.
A special mention to the…
पीएम मोदी ने देश को किया संबोधित
सचिन के इस पोस्ट से पहले पाकिस्तान को आतंकवाद का जीता जागता उदाहरण बताते हुए पीएम मोदी ने सोमवार को देश की सख्त आतंकवाद विरोधी नीति को दोहराया, जो 'परमाणु ब्लैकमेल' के बावजूद मजबूत जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है. राष्ट्र के नाम एक विशेष वीडियो संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, 'आतंक और बातचीत, आतंक और व्यापार तथा पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते. पाकिस्तान के साथ बातचीत केवल आतंकवाद पर ही होगी'.
Address to the nation. https://t.co/iKjEJvlciR
— Narendra Modi (@narendramodi) May 12, 2025
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया ने देखा कैसे पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गए. भारत के सशक्त एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया. पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा जिस तरह से पाकिस्तान की सेना और वहां की सरकार आतंकवाद को पनपने में मदद कर रही है, उससे एक दिन पाकिस्तान खत्म हो जाएगा. अगर पाकिस्तान को बचना है तो उसे आतंकी ढांचे को खत्म करना होगा.
दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं: तेंदुलकर
बता दें कि, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने के साथ-साथ कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम करने वाले सचिन तेंदुलकर ने इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर के पीछे के प्रयासों की सराहना की थी. 7 मई को एक्स पर एक पोस्ट में तेंदुलकर ने लिखा था, 'एकता में निडर. शक्ति में असीम. भारत की ढाल उसके लोग हैं. इस दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है. हम एक टीम हैं!'
Fearless in unity. Boundless in strength. India’s shield is her people. There’s no room for terrorism in this world. We’re ONE TEAM!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 7, 2025
Jai Hind 🇮🇳#OperationSindoor