नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने अपने संन्यास के बारे में बात करते हुए बड़ा खुलासा किया है. रोहित ने अपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उनके पिता की स्थिति के बारे में बताया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बारे में बता की है. हिटमैन के फैंस भी उन्हें अभी और टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते थे.
रोहित शर्मा ने कहा, 'मेरे पिता ने मुझे लाल गेंद से काफी क्रिकेट खेलते देखा है. उन्हें टेस्ट क्रिकेट बहुत पसंद है और जाहिर है जब मैंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की तो वह थोड़े निराश हुए थे'. रोहित के इस बयान से साफ जाहिर होता है कि उनके पिता उन्हें अभी और टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते थे. ऐसे में उनका संन्यास लेना उनके पिता को अच्छा नहीं लगा.
Rohit Sharma said - " my father has seen me playing a lot of cricket with red ball. he loves test cricket. and obviously, he was a little disappointed when i announced my retirement from test cricket". pic.twitter.com/Di2wXwcyj7
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 6, 2025
रोहित शर्मा अपने माता-पिता के बारे में बात करते हुए कहा, 'मेरे पिता और मां ने मेरे लिए बहुत त्याग किया और मेरे पिता चीजों का त्याग करने में बहुत शामिल थे ताकि हम अपना जीवन जी सकें. मेरे पिता हमेशा पहले दिन से ही टेस्ट क्रिकेट के प्रशंसक रहे हैं. यहां तक कि जब मैंने 264 रन बनाए तो उन्होंने कहा कि अच्छा खेला लेकिन उन्होंने इस बात पर कोई उत्साह नहीं दिखाया कि यह विश्व रिकॉर्ड है क्योंकि उन्हें टेस्ट क्रिकेट बहुत पसंद है'.
Rohit Sharma said - " my father and mother did a lot of sacrifices for me and they were very much involved in sacrificing things so that we could have our life. my father always, since day one, has always been a fan of test cricket. even when i scored 264, he was like well played… pic.twitter.com/OuIDbWvwfg
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 6, 2025
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर ये जानकारी शेयर की थी. रोहित के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद शुभमन गिल को उनकी जगह पर कप्तान बनाया गया है. गिल अब इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वहीं ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है.