नई दिल्ली : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास वापस लेने की किसी भी संभावना से इनकार किया है. रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौजूदा संन्यास पर भी चुटीली टिप्पणी की. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने दावा किया है कि आजकल संन्यास एक मजाक बन गया है.
रोहित शर्मा ने जियोसिनेमा से बातचीत में कहा, 'आजकल विश्व क्रिकेट में संन्यास एक मजाक बन गया है, लोग संन्यास की घोषणा करते हैं लेकिन फिर वापस आकर खेलने लगते हैं. हां, भारत में ऐसा बहुत कम हुआ है. हालांकि, मैं दूसरे देशों के खिलाड़ियों को देख रहा हूं. वे संन्यास की घोषणा करते हैं लेकिन फिर वापस आकर क्रिकेट खेलते हैं. आपको समझ में नहीं आता कि कोई संन्यास ले चुका है या नहीं.
रोहित ने कुछ महीने पहले भारत के टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. रोहित की कप्तानी में भारत ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित विश्व कप जीता था. टूर्नामेंट के समापन के बाद उन्होंने और कोहली ने इस प्रारूप को अलविदा कह दिया. मैं बहुत स्पष्ट हूं. बस इतना ही था. मेरे लिए इस प्रारूप को अलविदा कहने का यह बिल्कुल सही समय था.
उन्होंने कहा, 'मैंने भारत के लिए इस प्रारूप में खेलना शुरू किया, मैंने वनडे में पदार्पण किया लेकिन सीधे 2007 में टी20 विश्व कप खेलने चला गया. हमने वह जीता. मैंने अब एक और विश्व कप जीता है. रोहित ने अपने करियर में 159 टी20 मैच खेले हैं और पांच शतकों और 32 अर्द्धशतकों सहित 4231 रन बनाए हैं. भारतीय कप्तान की नजर अब चैंपियंस ट्रॉफी पर है जो फरवरी-मार्च 2025 में खेली जानी है. विश्व कप 2023 जीतने का मौका चूकने के बाद, टीम चैंपियंस ट्रॉफी उठाने की कोशिश करेगी.
यह भी पढ़ें : भारत-बांग्लादेश सीरीज में टूट सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, सिर्फ 58 रन बनाकर सचिन को पीछे कर देंगे कोहली |