ETV Bharat / sports

RCB vs KKR मैच हुआ रद्द, कोलकाता प्लेऑफ से बाहर, RCB पहुंची टॉप पर - RCB VS KKR MATCH ABANDONED

RCB vs KKR का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है. जिसके साथ केकेआर प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो गया.

RCB vs KKR मैच बारिश के कारण हुआ रद्द, KKR प्लेऑफ से बाहर, RCB पहुंची टॉप पर
RCB vs KKR मैच बारिश के कारण हुआ रद्द, KKR प्लेऑफ से बाहर, RCB पहुंची टॉप पर (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : May 17, 2025 at 11:33 PM IST

2 Min Read

बेंगलुरु: आईपीएल 2025 का 58 वां मैच (RCB vs KKR) बारिश की वजह से बिना टॉस हुए रद्द हो गया. ये मैच एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन बारिश ने टॉस तक नहीं होने दिया. दोनों टीमों ने एक-एक अंक साझा किया.

आरसीबी अंक तालिका में टॉप पर पहुंची

इस मैच के रद्द होने के बावजूद आरसीबी के कुल 17 अंक हो गए है और वो अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. अगर कल DC या PBKS में से कोई भी हार जाता है, तो RCB आधिकारिक रूप से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

केकेआर प्लेऑफ की रेस से बाहर

वहीं KKR के लिए मैच का रद्द होने विनाश का संकेत है, क्योंकि वो अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गया है. केकेआर के 13 मैच में केवल 12 पॉइंट्स ही है. पिछले साल की चैंपियन इस साफ टूर्नामेंट से ही बाहर हो गई है. जो कि केकेआर फैंस के लिए बड़ा झटका है.

बेंगलुरु के फैंस को बारिश ने किया निराश

आज के मैच से हर किसी को धमाकेदार एक्शन की उम्मीद थी क्योंकि इस सीजन का आईपीएल 10 दिन के ब्रेक के बाद फिर से शुरू हुआ था, लेकिन बारिश ने खेल बिगाड़ दिया. कुछ दिन पहले विराट के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद उन्हें ट्रिब्यूट देने के लिए सफेद जर्सी में आए प्रशंसकों के लिए यह दुखद था.

आईपीएल 2025 से बाहर हुई 4 टीमें

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली केकेआर चौथी टीम है. कोलकाता 3 बार आईपाएल का टाईटल जीत चुकी है. इससे पहले 5 बार टाइटल जीतने वाल सीएसके, 2 बार खिताब जीतने वाली एसआरएच और एक बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाने वाल राजस्थान प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है.

दोनों टीमों का अगला मैच कब है?

आरसीबी का अगला मैच अब 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से बेंग्लुरु में ही है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का अगला मैच भी एसआरच से 25 मई को देल्ली में है.

बेंगलुरु: आईपीएल 2025 का 58 वां मैच (RCB vs KKR) बारिश की वजह से बिना टॉस हुए रद्द हो गया. ये मैच एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन बारिश ने टॉस तक नहीं होने दिया. दोनों टीमों ने एक-एक अंक साझा किया.

आरसीबी अंक तालिका में टॉप पर पहुंची

इस मैच के रद्द होने के बावजूद आरसीबी के कुल 17 अंक हो गए है और वो अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. अगर कल DC या PBKS में से कोई भी हार जाता है, तो RCB आधिकारिक रूप से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

केकेआर प्लेऑफ की रेस से बाहर

वहीं KKR के लिए मैच का रद्द होने विनाश का संकेत है, क्योंकि वो अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गया है. केकेआर के 13 मैच में केवल 12 पॉइंट्स ही है. पिछले साल की चैंपियन इस साफ टूर्नामेंट से ही बाहर हो गई है. जो कि केकेआर फैंस के लिए बड़ा झटका है.

बेंगलुरु के फैंस को बारिश ने किया निराश

आज के मैच से हर किसी को धमाकेदार एक्शन की उम्मीद थी क्योंकि इस सीजन का आईपीएल 10 दिन के ब्रेक के बाद फिर से शुरू हुआ था, लेकिन बारिश ने खेल बिगाड़ दिया. कुछ दिन पहले विराट के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद उन्हें ट्रिब्यूट देने के लिए सफेद जर्सी में आए प्रशंसकों के लिए यह दुखद था.

आईपीएल 2025 से बाहर हुई 4 टीमें

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली केकेआर चौथी टीम है. कोलकाता 3 बार आईपाएल का टाईटल जीत चुकी है. इससे पहले 5 बार टाइटल जीतने वाल सीएसके, 2 बार खिताब जीतने वाली एसआरएच और एक बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाने वाल राजस्थान प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है.

दोनों टीमों का अगला मैच कब है?

आरसीबी का अगला मैच अब 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से बेंग्लुरु में ही है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का अगला मैच भी एसआरच से 25 मई को देल्ली में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.