बेंगलुरु: आईपीएल 2025 का 58 वां मैच (RCB vs KKR) बारिश की वजह से बिना टॉस हुए रद्द हो गया. ये मैच एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन बारिश ने टॉस तक नहीं होने दिया. दोनों टीमों ने एक-एक अंक साझा किया.
आरसीबी अंक तालिका में टॉप पर पहुंची
इस मैच के रद्द होने के बावजूद आरसीबी के कुल 17 अंक हो गए है और वो अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. अगर कल DC या PBKS में से कोई भी हार जाता है, तो RCB आधिकारिक रूप से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
केकेआर प्लेऑफ की रेस से बाहर
वहीं KKR के लिए मैच का रद्द होने विनाश का संकेत है, क्योंकि वो अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गया है. केकेआर के 13 मैच में केवल 12 पॉइंट्स ही है. पिछले साल की चैंपियन इस साफ टूर्नामेंट से ही बाहर हो गई है. जो कि केकेआर फैंस के लिए बड़ा झटका है.
Match 5️⃣8️⃣ between @RCBTweets and @KKRiders has been called off due to rain.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2025
Both teams get a point each.#TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/igRYRT8U5R
बेंगलुरु के फैंस को बारिश ने किया निराश
आज के मैच से हर किसी को धमाकेदार एक्शन की उम्मीद थी क्योंकि इस सीजन का आईपीएल 10 दिन के ब्रेक के बाद फिर से शुरू हुआ था, लेकिन बारिश ने खेल बिगाड़ दिया. कुछ दिन पहले विराट के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद उन्हें ट्रिब्यूट देने के लिए सफेद जर्सी में आए प्रशंसकों के लिए यह दुखद था.
आईपीएल 2025 से बाहर हुई 4 टीमें
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली केकेआर चौथी टीम है. कोलकाता 3 बार आईपाएल का टाईटल जीत चुकी है. इससे पहले 5 बार टाइटल जीतने वाल सीएसके, 2 बार खिताब जीतने वाली एसआरएच और एक बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाने वाल राजस्थान प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है.
- 5 time Champions CSK out.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 17, 2025
- 3 time Champions KKR out.
- 2 time Champions SRH out. (1 by DC)
- 1 time Champions RR out. pic.twitter.com/E7MYOTL1ev
दोनों टीमों का अगला मैच कब है?
आरसीबी का अगला मैच अब 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से बेंग्लुरु में ही है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का अगला मैच भी एसआरच से 25 मई को देल्ली में है.