बेंगलुरु: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को 9 मई को स्थगित कर दिया गया था. फिर 12 मई को बीसीसीआई ने नए शेड्यूल का ऐलान किया था. इसके अनुसार आईपीएल 2025 के आखिरी चरण का पहला मैच आज 17 मई को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है.
आईपीएल में आज RCB vs KKR मुकाबला
आरसीबी की टीम 16 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल दूसरे स्थान पर है. वहीं, केकेआर 11 प्वाइंट्स के साथ छठे नंबर पर काबिज है. आरसीबी को आईपीएल 2025 प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए अपने 3 मैचों में से सिर्फ 1 मैच जीतने की जरूरत है, जबकि केकेआर को बचे हुए अपने दोनों मैचों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. केकेआर को दोनों मैचों में जीत के अलावा बाकी टीमों के मैच परिणामों पर भी निर्भर होना पड़ेगा.
“Déjà vu, but make it icy!” 🤌🥶#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/EponUdJt6V
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 17, 2025
RCB vs KKR हेड टू हेड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो इसमें कोलकाता का पलड़ा भारी नजर आता है. दोनों टीमें अब तक 35 आईपीएल मुकाबलों में एक-दूसरे से भिड़ी हैं. इस दौरान 20 मैचों में केकेआर ने जीत हासिल की है. वहीं, आरसीबी ने 15 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी 5 मैचों में भी केकेआर का दबदबा रहा है और उसने 4 बार जीत का स्वाद चखा है. वहीं, आरसीबी को सिर्फ 1 बार जीत मिली है. हालांकि, इस सीजन के ओपनिंग मैच में आरसीबी ने केकेआर को उसके घर में हराया था.
King Kohli will aim for the top spot in the IPL Points Table for RCB! 👑
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 17, 2025
Fresh off his Test retirement, @imVkohli is ready to light up the stage tonight as Bengaluru eye the 🔝 spot! #IPLonJioStar 👉 #RCBvKKR | SAT, MAY 17, 6:30 PM on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star… pic.twitter.com/G2tgLxFE2D
IPL 2025 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) मैच से जुड़ी सभी अहम जानकारी :-
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 मैच कब है ?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच IPL 2025 का मुकाबला आज शनिवार, 17 मई को खेला जाएगा. - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 मैच कहां खेला जाएगा ?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 का 58वां मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा. - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 मैच किस समय शुरू होगा ?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. जिसके लिए टॉस शाम 7 बजे होगा. - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 मैच का लाइव प्रसारण कौन-से टीवी चैनल पर किया जाएगा ?
KKR vs RCB आईपीएल 2025 मुकाबले का टीवी पर लाइव प्रसारण Star Sports Network के कई अलग-अलग चैनलों पर किया जाएगा. - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 मैच को फ्री में लाइव कहां देखें ?
KKR vs RCB आईपीएल 2025 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. फैंस न्यूनतम शुल्क के साथ लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.