ETV Bharat / sports

RCB ने राजस्थान को 9 विकेट से हराया, विराट कोहली और फिल साल्ट ने लगाए शानदार अर्धशतक - IPL 2025

राजस्थान रॉयल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. मैच में विराट कोहली, फिल साल्ट ने अर्धशतक लगाए.

RCB vs RR
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स (AP)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : April 13, 2025 at 7:09 PM IST

Updated : April 13, 2025 at 7:25 PM IST

2 Min Read

जयपुर: आईपीएल 2025 के 28वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम प्वाइंट्स टेबल में 8 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि राजस्थान की टीम 7वें स्थान पर चली गई है. यह राजस्थान की 6 मैचों में चौथी हार है, जबकि 6 मैचों में चौथी जीत है.

आरसीबी ने राजस्थान को 9 विकेट से हराया
इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. बेंगलुरु के गेंदबाजों ने आरआर को 20 ओवर में 4 विकेट चटकाकर 173 रन ही बनाने दिए. आरसीबी ने राजस्थान से जीत के लिए मिले 174 रनों के लक्ष्य को 15 बॉल बाकी रहते हुए 1 विकेट खोकर 175 रन बनाकर हासिल कर लिया. विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने नाबाद रहते हुए टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी. फिल साल्ट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

विराट कोहली और फिल साल्ट ने लगाए अर्धशतक
इस मैच लक्ष्य का पीछा करने उतरे आरसीबी के बल्लेबाज फिल साल्ट ने 33 बॉल में 5 चौके और 6 छक्कों के साथ 65 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं, विराट कोहली ने 45 बॉल में 4 चौके और 5 छक्कों के साथ 62 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. टीम के लिए देवदत्त पडिकल ने 28 बॉल में 5 चौके और 1 छक्के के साथ नाबाद 40 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दी. राजस्थान के लिए एकमात्र विकेट कुमार कार्तिकेय ने लिया.

यशस्वी जायसवाल की अर्धशतकीय पारी गई बेकार
इससे पहले राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. यशस्वी ने 47 बॉल पर 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 75 रनों की पारी खेली. उनका स्ट्राइक रेट 159.57 का धमाकेदार रहा. टीम के लिए रियान पराग ने 22 बॉल में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 30 और ध्रुव जुरेल ने 23 बॉल में 2 चौके और 2 छक्कों के साथ 35 रनों का योगदान दिया. आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड और क्रुणाल पांड्या ने 1-1 विकेट हासिल किया.

ये खबर भी पढ़ें: DC vs MI: केएल राहुल हासिल करेंगे खास उपलब्धि, 3 छक्के लगाकर ये कीर्तिमान करेंगे अपने नाम

जयपुर: आईपीएल 2025 के 28वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम प्वाइंट्स टेबल में 8 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि राजस्थान की टीम 7वें स्थान पर चली गई है. यह राजस्थान की 6 मैचों में चौथी हार है, जबकि 6 मैचों में चौथी जीत है.

आरसीबी ने राजस्थान को 9 विकेट से हराया
इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. बेंगलुरु के गेंदबाजों ने आरआर को 20 ओवर में 4 विकेट चटकाकर 173 रन ही बनाने दिए. आरसीबी ने राजस्थान से जीत के लिए मिले 174 रनों के लक्ष्य को 15 बॉल बाकी रहते हुए 1 विकेट खोकर 175 रन बनाकर हासिल कर लिया. विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने नाबाद रहते हुए टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी. फिल साल्ट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

विराट कोहली और फिल साल्ट ने लगाए अर्धशतक
इस मैच लक्ष्य का पीछा करने उतरे आरसीबी के बल्लेबाज फिल साल्ट ने 33 बॉल में 5 चौके और 6 छक्कों के साथ 65 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं, विराट कोहली ने 45 बॉल में 4 चौके और 5 छक्कों के साथ 62 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. टीम के लिए देवदत्त पडिकल ने 28 बॉल में 5 चौके और 1 छक्के के साथ नाबाद 40 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दी. राजस्थान के लिए एकमात्र विकेट कुमार कार्तिकेय ने लिया.

यशस्वी जायसवाल की अर्धशतकीय पारी गई बेकार
इससे पहले राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. यशस्वी ने 47 बॉल पर 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 75 रनों की पारी खेली. उनका स्ट्राइक रेट 159.57 का धमाकेदार रहा. टीम के लिए रियान पराग ने 22 बॉल में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 30 और ध्रुव जुरेल ने 23 बॉल में 2 चौके और 2 छक्कों के साथ 35 रनों का योगदान दिया. आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड और क्रुणाल पांड्या ने 1-1 विकेट हासिल किया.

ये खबर भी पढ़ें: DC vs MI: केएल राहुल हासिल करेंगे खास उपलब्धि, 3 छक्के लगाकर ये कीर्तिमान करेंगे अपने नाम
Last Updated : April 13, 2025 at 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.