जयपुर: आईपीएल 2025 के 28वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम प्वाइंट्स टेबल में 8 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि राजस्थान की टीम 7वें स्थान पर चली गई है. यह राजस्थान की 6 मैचों में चौथी हार है, जबकि 6 मैचों में चौथी जीत है.
आरसीबी ने राजस्थान को 9 विकेट से हराया
इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. बेंगलुरु के गेंदबाजों ने आरआर को 20 ओवर में 4 विकेट चटकाकर 173 रन ही बनाने दिए. आरसीबी ने राजस्थान से जीत के लिए मिले 174 रनों के लक्ष्य को 15 बॉल बाकी रहते हुए 1 विकेट खोकर 175 रन बनाकर हासिल कर लिया. विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने नाबाद रहते हुए टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी. फिल साल्ट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
𝘈𝘸𝘢𝘺 𝘫𝘶𝘨𝘨𝘦𝘳𝘯𝘢𝘶𝘵 𝘳𝘰𝘭𝘭𝘴 𝘰𝘯 💯
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2025
A blistering start from Phil Salt and an ice-cold finish from Virat Kohli power #RCB to win No. 4 👊
Scorecard ▶ https://t.co/rqkY49M8lt#TATAIPL | #RRvRCB | @RCBTweets pic.twitter.com/aO3wLyAnke
विराट कोहली और फिल साल्ट ने लगाए अर्धशतक
इस मैच लक्ष्य का पीछा करने उतरे आरसीबी के बल्लेबाज फिल साल्ट ने 33 बॉल में 5 चौके और 6 छक्कों के साथ 65 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं, विराट कोहली ने 45 बॉल में 4 चौके और 5 छक्कों के साथ 62 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. टीम के लिए देवदत्त पडिकल ने 28 बॉल में 5 चौके और 1 छक्के के साथ नाबाद 40 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दी. राजस्थान के लिए एकमात्र विकेट कुमार कार्तिकेय ने लिया.
𝙈𝙖𝙭𝙞𝙢𝙪𝙢 𝘼𝙨𝙨𝙖𝙪𝙡𝙩 𝙛𝙧𝙤𝙢 𝙎𝙖𝙡𝙩 💥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2025
🎥 A look at Phil Salt’s carnage that gave #RCB a flying start in the chase 👊
Updates ▶ https://t.co/rqkY49M8lt#TATAIPL | #RRvRCB | @RCBTweets pic.twitter.com/ZNszw6JU1f
यशस्वी जायसवाल की अर्धशतकीय पारी गई बेकार
इससे पहले राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. यशस्वी ने 47 बॉल पर 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 75 रनों की पारी खेली. उनका स्ट्राइक रेट 159.57 का धमाकेदार रहा. टीम के लिए रियान पराग ने 22 बॉल में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 30 और ध्रुव जुरेल ने 23 बॉल में 2 चौके और 2 छक्कों के साथ 35 रनों का योगदान दिया. आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड और क्रुणाल पांड्या ने 1-1 विकेट हासिल किया.
Overpitched & punished! 👊🏻#YashasviJasiwal takes the aerial route & finds his 2nd boundary of the innings! 🙌🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 13, 2025
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/1NaokWYtXf#IPLonJioStar 👉 #RRvRCB | LIVE NOW on Star Sports 2, Star Sports 2 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/YpnElLERse
Comfortable win and that makes it 4️⃣ in 4️⃣ away games! 🙌#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 #RRvRCB pic.twitter.com/yKSjpNRShP
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 13, 2025