ETV Bharat / sports

रिटायरमेंट की खबरों के बीच रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, ICC टेस्ट रैंकिंग में किया कमाल - RAVINDRA JADEJA RECORD

रवींद्र जडेजा ने ICC टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में सबसे लंबे समय तक नंबर-1 की पोजीशन पर टिके रहने का नया रिकॉर्ड बनाया है.

रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : May 14, 2025 at 4:12 PM IST

2 Min Read

Ravindra Jadeja New Record: भारत की टेस्ट टीम इन दिनों अपने सबसे बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है. टीम के दो महान खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. जिससे टीम में काफी उथल पुथल मच गया है.

टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास

रिटायरमेंट की खबरों के बीच भारतीय टीम के महान स्पिनर रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. वो आईसीसी ऑलराउंडर रैंकिंग में सबसे ज्यादा लंबे समय तक नंबर-1 पोजीशन पर रहने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

जडेजा ने पहले स्थान पर 1151 दिन यानी 38 महीने से टिके हुए हैं, जो किसी भारतीय ऑलराउंडर द्वारा किया गया अब तक का सबसे अधिक दिन है. उन्होंने साल 2022 में 9 मार्च को आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर-1 पोजीशन हासिल की थी. उस वक्त जडेजा ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जैसन होल्डर को पीछे छोड़ा था.

रवींद्र जडेजा आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में हैं नंबर-1

आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर की ताजा रैंकिंग में रवींद्र जडेजा 400 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर हैं, जबकि बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज 327 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं साउथ अफ्रीका मार्को जॉनसन 294 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

हैरत की बात ये है कि टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में रवींद्र जडेजा एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो टॉप-10 में हैं. उसके बाद सीधे 12वें नंबर पर 220 रेटिंग प्वाइंट के साथ अक्षर पटेल का नाम है. जबकि वो आईसीसी वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में 220 रेटिंग प्वाइंट के साथ 9 वीं पोजीशन पर हैं.

रवींद्र जडेजा भी टेस्ट से ले सकते हैं रिटायरमेंट

अश्विन, रोहित और विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, क्रिकेट पंडितों का मानना है कि रवींद्र जडेजा भी टेस्ट से बहुत जल्द रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले हैं. जबकि जडेजा का प्रदर्शन पिछले वर्षों में शानदार रहा है. उन्होंने वर्ष 2024 में 29.27 की औसत से 527 रन बनाए हैं और 24.29 की औसत से 48 विकेट लिए हैं. रवींद्र जडेजा के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 80 टेस्ट मैचों में 34.74 के औसत से 3370 रन बनाएं हैं और गेंदबाजी में 24.14 के औसत से 323 विकेट भी चटकाए हैं.

ये भी पढ़ें

गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद 3 सीनियर खिलाड़ी हुए रिटायर, चौथा किसका नंबर ?

Ravindra Jadeja New Record: भारत की टेस्ट टीम इन दिनों अपने सबसे बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है. टीम के दो महान खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. जिससे टीम में काफी उथल पुथल मच गया है.

टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास

रिटायरमेंट की खबरों के बीच भारतीय टीम के महान स्पिनर रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. वो आईसीसी ऑलराउंडर रैंकिंग में सबसे ज्यादा लंबे समय तक नंबर-1 पोजीशन पर रहने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

जडेजा ने पहले स्थान पर 1151 दिन यानी 38 महीने से टिके हुए हैं, जो किसी भारतीय ऑलराउंडर द्वारा किया गया अब तक का सबसे अधिक दिन है. उन्होंने साल 2022 में 9 मार्च को आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर-1 पोजीशन हासिल की थी. उस वक्त जडेजा ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जैसन होल्डर को पीछे छोड़ा था.

रवींद्र जडेजा आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में हैं नंबर-1

आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर की ताजा रैंकिंग में रवींद्र जडेजा 400 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर हैं, जबकि बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज 327 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं साउथ अफ्रीका मार्को जॉनसन 294 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

हैरत की बात ये है कि टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में रवींद्र जडेजा एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो टॉप-10 में हैं. उसके बाद सीधे 12वें नंबर पर 220 रेटिंग प्वाइंट के साथ अक्षर पटेल का नाम है. जबकि वो आईसीसी वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में 220 रेटिंग प्वाइंट के साथ 9 वीं पोजीशन पर हैं.

रवींद्र जडेजा भी टेस्ट से ले सकते हैं रिटायरमेंट

अश्विन, रोहित और विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, क्रिकेट पंडितों का मानना है कि रवींद्र जडेजा भी टेस्ट से बहुत जल्द रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले हैं. जबकि जडेजा का प्रदर्शन पिछले वर्षों में शानदार रहा है. उन्होंने वर्ष 2024 में 29.27 की औसत से 527 रन बनाए हैं और 24.29 की औसत से 48 विकेट लिए हैं. रवींद्र जडेजा के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 80 टेस्ट मैचों में 34.74 के औसत से 3370 रन बनाएं हैं और गेंदबाजी में 24.14 के औसत से 323 विकेट भी चटकाए हैं.

ये भी पढ़ें

गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद 3 सीनियर खिलाड़ी हुए रिटायर, चौथा किसका नंबर ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.