ETV Bharat / sports

टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी की रेस में आया नया ट्विस्ट, एक और नाम लिस्ट में हुआ शामिल - NEW TEST CAPTAIN OF TEAM INDIA

भारतीय क्रिकेट टीम की टेस्ट कप्तानी की दौड़ में एक और नया नाम अब शामिल हो गया है, जिसे पूर्व क्रिकेटर ने जोड़ा है.

INDIAN CRICKET TEAM
भारतीय क्रिके टीम (IANS)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : May 15, 2025 at 8:49 PM IST

2 Min Read

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कप्तान के नाम को लेकर चारों ओर चर्चाएं हो रही हैं. टीम इंडिया के कप्तानों की लिस्ट में शुभमन गिल का नाम सबसे ऊपर चल रहा है. इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत का नाम भी आगे आ रहा है. अब इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक और नाम जोड़कर हलचल मचा दी है.

रविचंद्रन अश्विन ने अपने एक निजी यूट्यूब चैनल के साथ बात करते हुए भारतीय टीम की कप्तानी के लिए एक नया नाम प्रस्तावित किया है. उन्होंने शुभमन गिल को अभी कप्तानी बनाने के लिए मना किया है. इसके साथ ही अश्विन ने कहा है कि गिल को 2 साल तक किसी सीनियर खिलाड़ी के अंडर उपकप्तान बनकर सीखना चाहिए.

अश्विन ने कहा, 'टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी को कप्तान बनाया जाना चाहिए. टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी रविंद्र जडेजा हैं. अगर आप किसी एक नए खिलाड़ी को ट्रेन करना चाहते हैं तो दो साल के लिए जडेजा को कप्तान बना दीजिए. जडेजा दो सालों तक टीम की अगुवाई कर सकते हैं. शुभमन गिल को जडेजा का डिप्टी यानी उपकप्तान बनाया जा सकता है'.

रविंद्र जडेजा ने 2012 में डेब्यू किया है. वो भारत के लिए 13 साल टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं. वो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में महारत रखते हैं. अश्विन ने जडेजा के साथ लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेला है. अश्विन ने 18 दिसंबर 2024 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

अश्विन के बाद रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इसके बाद 12 मई को विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास ले लिया था. अब अश्विन ने भारत के टेस्ट कप्तान की रेस में जडेजा का नाम जोड़कर एक और नया ट्विस्ट ला दिया है. अब भारत का नया टेस्ट कप्तान कौन होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

ये खबर भी पढ़ें : गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद 3 सीनियर खिलाड़ी हुए रिटायर, चौथा किसका नंबर ?

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कप्तान के नाम को लेकर चारों ओर चर्चाएं हो रही हैं. टीम इंडिया के कप्तानों की लिस्ट में शुभमन गिल का नाम सबसे ऊपर चल रहा है. इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत का नाम भी आगे आ रहा है. अब इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक और नाम जोड़कर हलचल मचा दी है.

रविचंद्रन अश्विन ने अपने एक निजी यूट्यूब चैनल के साथ बात करते हुए भारतीय टीम की कप्तानी के लिए एक नया नाम प्रस्तावित किया है. उन्होंने शुभमन गिल को अभी कप्तानी बनाने के लिए मना किया है. इसके साथ ही अश्विन ने कहा है कि गिल को 2 साल तक किसी सीनियर खिलाड़ी के अंडर उपकप्तान बनकर सीखना चाहिए.

अश्विन ने कहा, 'टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी को कप्तान बनाया जाना चाहिए. टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी रविंद्र जडेजा हैं. अगर आप किसी एक नए खिलाड़ी को ट्रेन करना चाहते हैं तो दो साल के लिए जडेजा को कप्तान बना दीजिए. जडेजा दो सालों तक टीम की अगुवाई कर सकते हैं. शुभमन गिल को जडेजा का डिप्टी यानी उपकप्तान बनाया जा सकता है'.

रविंद्र जडेजा ने 2012 में डेब्यू किया है. वो भारत के लिए 13 साल टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं. वो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में महारत रखते हैं. अश्विन ने जडेजा के साथ लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेला है. अश्विन ने 18 दिसंबर 2024 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

अश्विन के बाद रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इसके बाद 12 मई को विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास ले लिया था. अब अश्विन ने भारत के टेस्ट कप्तान की रेस में जडेजा का नाम जोड़कर एक और नया ट्विस्ट ला दिया है. अब भारत का नया टेस्ट कप्तान कौन होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

ये खबर भी पढ़ें : गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद 3 सीनियर खिलाड़ी हुए रिटायर, चौथा किसका नंबर ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.