नई दिल्ली : भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बुधवार, 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था. दुनिया भर में हिटमैन के नाम से मशहूर 38 वर्षीय इस खिलाड़ी ने टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया और कई अद्भुत पारियां खेली. अब उनके खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद साथी खिलाड़ी पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन ने उनके टेस्ट में सबसे बेहतरीन दौर को याद किया है.
टेस्ट में रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ दौर
रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने वाले अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि, 'रोहित की भारत के लिए टेस्ट में बल्लेबाजी का मेरा पसंदीदा हिस्सा वह था जब वह इंग्लैंड में खेले थे, जब उन्होंने और केएल राहुल ने ओपनिंग की थी, तो रोहित की वजह से हम 2-1 से आगे थे. ओपनिंग साझेदारी बहुत मजबूत थी और 2018-19 से 2022-23 के बीच रोहित का टेस्ट बल्लेबाज के रूप में सर्वश्रेष्ठ दौर था.
Ashwin said " my favourite piece of batsmanship of rohit for india was when he played in england,when he and kl rahul opened, we were 2-1 ahead because of rohit. the opening partnership was gun, strong - between 2018-19 to 2022-23 was rohit's best phase as a test batter. even the… pic.twitter.com/2dIBJ7ZblI
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 14, 2025
उन्होंने आगे कहा, 'यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया में कोविड सीरीज जो हमने जीती, उसमें भी उनकी बल्लेबाजी शीर्ष स्तर की थी. तब भी वह बहुत अच्छे दिख रहे थे, बड़े रन नहीं बना पाए लेकिन बल्लेबाजी शीर्ष स्तर की थी'.
रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास
बता दें कि, पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने लिखा, 'नमस्ते, सभी को! मैं बस यह शेयर करना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए एक बड़ा सम्मान रहा है. इतने सालों में आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद. मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा'.
🚨 ROHIT SHARMA RETIRED FROM TEST CRICKET 🚨 pic.twitter.com/Yjtz8onaOr
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 7, 2025
रोहित शर्मा टेस्ट करियर
दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में 67 मैचों की 116 पारियों में 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 18 अर्धशतक जड़े. रोहित अपने करियर के दूसरे भाग में भारत के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाजों में से एक बनकर उभरे थे.
Thank you, Captain 🫡🫡
— BCCI (@BCCI) May 7, 2025
End of an era in whites!@ImRo45 bids adieu to Test cricket. He will continue to lead India in ODIs.
We are proud of you, Hitman 🫡🫡 pic.twitter.com/azlpZFWdhn