ETV Bharat / sports

'पॉकेटमार से भी...', धोनी को लेकर बिगड़े शास्त्री को बोल, जेबकतरे से कर डाली कैप्टन कूल की तुलना, जानिए वजह - RAVI SHASTRI ON MS DHONI

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रवि शास्त्री ने पॉकेटमार बोला है. इसके पीछे की वजह क्या है आइए जानते हैं.

RAVI SHASTRI ON MS DHONI
रवि शास्त्री और महेंद सिंह धोनी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : June 10, 2025 at 8:41 PM IST

3 Min Read

नई दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर और इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. भारत को टी20 और वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले एकमात्र कप्तान एमएस धोनी पर शास्त्री के बयान से सभी फैंस हैरान रह गए हैं. पूर्व भारतीय कोच ने कैप्टन कूल को पॉकेटमार कह डाला है.

धोनी के हाथ पॉकेटमार से भी तेज हैं - शास्त्री
रवि शास्त्री ने आईसीसी द्वारा आयोजित एक इवेंट में धोनी के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'एमएस धोनी के हाथ पॉकेटमार से भी तेज हैं. अगर आप भारत में किसी बड़े मैच में, खासकर अहमदाबाद में हों तो ध्यान रखें कि धोनी आपके पीछे न हों. वरना पलक झपकते ही आपका बटुआ गायब हो सकता है'.

शास्त्री में मजाकिया अंदाज में धोनी की तुलना जेबकतरे से कर डाली है. इसके बाद उनका ये बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल धोनी विकेटकीपिंग करते समय तेजी से स्टंपिंग करने के लिए जाने जाते हैं. शास्त्री मजाकिया अंदाज में कुछ ऐसा ही कहने की कोशिश फैंस को कर रहे थे.

शास्त्री ने आगे कहा, 'एमएस धोनी शून्य पर आउट हो जाते हैं. तब भी वो वैसे ही रहते हैं. वो विश्व कप जीतते हैं. तब भी वो वैसे ही रहते हैं. वो शतक बनाते हैं. तब भी वो वैसे ही रहते हैं. मैंने कभी किसी खिलाड़ी में इस तरह की बात और स्वभाव नहीं देखा. यहां तक की सचिन तेंदुलकर में भी नहीं देखा है.

शास्त्री ने कहा, 'घर पर विश्व कप जीतना आसान नहीं था और 1.4 बिलियन लोगों की उम्मीदों वाले देश भारत में इसे जीतना और भी मुश्किल था लेकिन एमएस धोनी ने 2011 में यह कर दिखाया. मैं उन्हें तब जान पाया जब मैं भारत का कोच था और मैंने उन्हें करीब से देखा. वो अब भी उतने ही शांत और धैर्यवान हैं. मैंने कभी किसी खिलाड़ी में ऐसा स्वभाव नहीं देखा है. कुछ भी उन्हें प्रभावित नहीं करता वो हर पल एक जैसे ही रहते हैं. चाहे उन्होंने शून्य या शतक बनाया हो और उन्होंने विश्व कप जीता हो. वो एक जैसे ही हैं. यह ऐसी चीज है जो मैंने कभी किसी खिलाड़ी में नहीं देखी है.

आज एमएस धोनी आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए हैं. वो आईसीसी हॉल ऑफ फेम में होने वाले 11वें भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले महान सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और अनिल कुंबले जैसे अन्य दिग्गज भारतीय इस लिस्ट में जगह बना चुके हैं.

ये खबर भी पढ़ें : एमएस धोनी ICC हॉल ऑफ फेम में हुए शामिल, जानें अब तक कितने भारतीय क्रिकेटरों ने हासिल की ये खास उपलब्धि?

नई दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर और इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. भारत को टी20 और वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले एकमात्र कप्तान एमएस धोनी पर शास्त्री के बयान से सभी फैंस हैरान रह गए हैं. पूर्व भारतीय कोच ने कैप्टन कूल को पॉकेटमार कह डाला है.

धोनी के हाथ पॉकेटमार से भी तेज हैं - शास्त्री
रवि शास्त्री ने आईसीसी द्वारा आयोजित एक इवेंट में धोनी के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'एमएस धोनी के हाथ पॉकेटमार से भी तेज हैं. अगर आप भारत में किसी बड़े मैच में, खासकर अहमदाबाद में हों तो ध्यान रखें कि धोनी आपके पीछे न हों. वरना पलक झपकते ही आपका बटुआ गायब हो सकता है'.

शास्त्री में मजाकिया अंदाज में धोनी की तुलना जेबकतरे से कर डाली है. इसके बाद उनका ये बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल धोनी विकेटकीपिंग करते समय तेजी से स्टंपिंग करने के लिए जाने जाते हैं. शास्त्री मजाकिया अंदाज में कुछ ऐसा ही कहने की कोशिश फैंस को कर रहे थे.

शास्त्री ने आगे कहा, 'एमएस धोनी शून्य पर आउट हो जाते हैं. तब भी वो वैसे ही रहते हैं. वो विश्व कप जीतते हैं. तब भी वो वैसे ही रहते हैं. वो शतक बनाते हैं. तब भी वो वैसे ही रहते हैं. मैंने कभी किसी खिलाड़ी में इस तरह की बात और स्वभाव नहीं देखा. यहां तक की सचिन तेंदुलकर में भी नहीं देखा है.

शास्त्री ने कहा, 'घर पर विश्व कप जीतना आसान नहीं था और 1.4 बिलियन लोगों की उम्मीदों वाले देश भारत में इसे जीतना और भी मुश्किल था लेकिन एमएस धोनी ने 2011 में यह कर दिखाया. मैं उन्हें तब जान पाया जब मैं भारत का कोच था और मैंने उन्हें करीब से देखा. वो अब भी उतने ही शांत और धैर्यवान हैं. मैंने कभी किसी खिलाड़ी में ऐसा स्वभाव नहीं देखा है. कुछ भी उन्हें प्रभावित नहीं करता वो हर पल एक जैसे ही रहते हैं. चाहे उन्होंने शून्य या शतक बनाया हो और उन्होंने विश्व कप जीता हो. वो एक जैसे ही हैं. यह ऐसी चीज है जो मैंने कभी किसी खिलाड़ी में नहीं देखी है.

आज एमएस धोनी आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए हैं. वो आईसीसी हॉल ऑफ फेम में होने वाले 11वें भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले महान सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और अनिल कुंबले जैसे अन्य दिग्गज भारतीय इस लिस्ट में जगह बना चुके हैं.

ये खबर भी पढ़ें : एमएस धोनी ICC हॉल ऑफ फेम में हुए शामिल, जानें अब तक कितने भारतीय क्रिकेटरों ने हासिल की ये खास उपलब्धि?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.