नई दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर और इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. भारत को टी20 और वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले एकमात्र कप्तान एमएस धोनी पर शास्त्री के बयान से सभी फैंस हैरान रह गए हैं. पूर्व भारतीय कोच ने कैप्टन कूल को पॉकेटमार कह डाला है.
धोनी के हाथ पॉकेटमार से भी तेज हैं - शास्त्री
रवि शास्त्री ने आईसीसी द्वारा आयोजित एक इवेंट में धोनी के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'एमएस धोनी के हाथ पॉकेटमार से भी तेज हैं. अगर आप भारत में किसी बड़े मैच में, खासकर अहमदाबाद में हों तो ध्यान रखें कि धोनी आपके पीछे न हों. वरना पलक झपकते ही आपका बटुआ गायब हो सकता है'.
शास्त्री में मजाकिया अंदाज में धोनी की तुलना जेबकतरे से कर डाली है. इसके बाद उनका ये बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल धोनी विकेटकीपिंग करते समय तेजी से स्टंपिंग करने के लिए जाने जाते हैं. शास्त्री मजाकिया अंदाज में कुछ ऐसा ही कहने की कोशिश फैंस को कर रहे थे.
Ravi Shastri about MS Dhoni in ICC Hall of Fame event💙🔥 pic.twitter.com/hyg8H1Jfmv
— Surya (@SuryaDhoni22) June 10, 2025
शास्त्री ने आगे कहा, 'एमएस धोनी शून्य पर आउट हो जाते हैं. तब भी वो वैसे ही रहते हैं. वो विश्व कप जीतते हैं. तब भी वो वैसे ही रहते हैं. वो शतक बनाते हैं. तब भी वो वैसे ही रहते हैं. मैंने कभी किसी खिलाड़ी में इस तरह की बात और स्वभाव नहीं देखा. यहां तक की सचिन तेंदुलकर में भी नहीं देखा है.
RAVI SHASTRI ABOUT MS DHONI:
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 10, 2025
" ms dhoni gets out for the 0 he's the same, he wins the world cup he's the same, he gets a hundred he's the same. i have never seen that kind of thing & temperament in any player, not in sachin tendulkar as well". (jiohotstar). pic.twitter.com/2GYL6Pn6Tb
शास्त्री ने कहा, 'घर पर विश्व कप जीतना आसान नहीं था और 1.4 बिलियन लोगों की उम्मीदों वाले देश भारत में इसे जीतना और भी मुश्किल था लेकिन एमएस धोनी ने 2011 में यह कर दिखाया. मैं उन्हें तब जान पाया जब मैं भारत का कोच था और मैंने उन्हें करीब से देखा. वो अब भी उतने ही शांत और धैर्यवान हैं. मैंने कभी किसी खिलाड़ी में ऐसा स्वभाव नहीं देखा है. कुछ भी उन्हें प्रभावित नहीं करता वो हर पल एक जैसे ही रहते हैं. चाहे उन्होंने शून्य या शतक बनाया हो और उन्होंने विश्व कप जीता हो. वो एक जैसे ही हैं. यह ऐसी चीज है जो मैंने कभी किसी खिलाड़ी में नहीं देखी है.
RAVI SHASTRI TALKING ABOUT MS DHONI & HIS GREATNESS:
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 10, 2025
- " to win the world cup at home wasn't easy and winning it in india was more difficult with a country of 1.4 billion people's expectations but ms dhoni did it in 2011. but i got to know him when i coach india & i saw him close… pic.twitter.com/oktiELsVO0
आज एमएस धोनी आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए हैं. वो आईसीसी हॉल ऑफ फेम में होने वाले 11वें भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले महान सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और अनिल कुंबले जैसे अन्य दिग्गज भारतीय इस लिस्ट में जगह बना चुके हैं.