नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के फैंस दुनिया भर में मौजूद हैं. पाकिस्तान में भी उनको चाहने वालों की कमी नहीं हैं. इन दिनों विराट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. तो वहीं पाकिस्तान में भी क्रिकेट का धूम-धड़ाका देखने को मिल रहा है. वहां पाकिस्तान सुपर लीग खेली जा रही है. पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में कुछ ऐसा देखने को मिला है, जिसने भारतीय क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है.
PSL में दिखा विराट कोहली का क्रेज
दरअसल, पीएसएल में विराट कोहली का जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. पाकिस्तान में पाकिस्तानी फैंस विराट कोहली के नाम और नंबर की जर्सी पहनकर पीएसएल के मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंच रहे हैं. इसे देख विराट के फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं. इससे यह भी पता चलता है कि पाकिस्तान में विराट को किस कदर पसंद किया जाता है.विराट के नाम की जर्सी पहने पाकिस्तानी फैंस की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

IPL 2025 में कैसा रहा विराट का प्रदर्शन
विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक आरसीबी के लिए 6 मैचों की 6 पारियों में 3 अर्धशतक के साथ 248 रन बनाए हैं. उनकी टीम इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर रही है. आरसीबी ने 6 में से 4 में जीत हासिल की है, जबकि उसे 2 मैचों में हार मिली है. इस समय टीम 8 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है. आरसीबी अपना अगला मैच 18 अप्रैल पंजाब किंग्स के साथ खेलेगी.
Virat Kohli and RCB Fan in PSL Karachi pic.twitter.com/KA6tp9nTB3
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) April 12, 2025
Virat Kohli's No.18 Jersey during the PSL Match in Pakistan. 👑
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 15, 2025
- King Kohli, The Face of Cricket. 🐐 pic.twitter.com/x3UfeW1GLE