नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव अभी थमा ही है कि पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जो उनकी कंगाली को साफ दिखाती है. पाकिस्तान कंगाली की मार झेल रहा है और ऐसे में वो भारत से युद्ध करने चला था. लेकिन अब एक बार फिर से उनकी पोल खुल गई है. क्रिकेट के क्षेत्र में उसकी कंगाली फिर से सामने आ गई है.
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों वकार यूनिस, मिस्बाह-उल-हक, शोएब मलिक, सकलैन मुश्ताक और सरफराज अहमद को घरेलू टीमों के मेंटर के रूप में उनकी भूमिकाओं से हटा दिया है. ये पांचों नाम पाकिस्तान क्रिकेट में काफी बड़े और मशहूर माने जाते हैं. इनको हटाना बोर्ड के पास पैसों की कमी को भी उजागर करता है.
आईएनएस की एक रिपोर्ट में अनुसार यह फैसला बोर्ड पर निराशाजनक प्रदर्शन और बढ़ते वित्तीय दबावों को लेकर चिंताओं के बीच आया है. पिछले साल अगस्त में इन क्रिकेटर्स को टीमों के साथ जोड़ा गया था. पीसीबी ने इनको हटाते हुए कहा है कि ये खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक रिजल्ट देने में सफल नहीं हुए हैं.
Inside Update - PCB has faced a significant loss in Champions Cup, it’s unlikely to happen again and that’s the reason why Pakistan Cricked Board has sacked the all 5 mentors of the tournament. pic.twitter.com/lbPzGNWs0l
— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) May 13, 2025
सूत्रों के मुताबिक पीसीबी प्रत्येक मेंटर के लिए लगभग पांच मिलियन पाकिस्तानी रुपए (लगभग 18,000 अमेरिकी डॉलर) दे रहा था. एक सूत्र ने www.telecomasia.net को बताया कि, 'पीसीबी अध्यक्ष ने मेंटरों को बताया है कि उनकी सेवाओं की अब आवश्यकता नहीं है क्योंकि जो चाहे तो वो परिणाम प्राप्त नहीं हुए हैं'.
हालांकि इन पांचों में से शोएब मलिक ने अन्य कारण का हवाला देते हुए पीसीबी को अपने पद से हटने के फैसले के बारे में पहले ही सूचित कर दिया था. वो पाकिस्तान सुपर लीग और चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एक विश्लेषक के रूप में टीवी चैनलों पर नजर आ रहे हैं.