चंडीगढ़: आईपीएल 2025 का 31 वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच मंगलवार, 15 अप्रैल को मुलनपुर में खेला गया, जिसमें पंजाब ने आईपीएल की तारीख का सबसे छोटा स्कोर 111 रन डिफेंड करके केकेआर को मात दे दी.
इस मैच में भी अंपायरों ने बल्लेबाजों के बैट की जांच की जिसमें केकेआर के तीन खिलाड़ियों का बल्ला फेल हो गया, क्योंकि उनके बैट टेस्ट करने वाले फ्रेम से नहीं गुजर पारे थे. जिसकी वजह से उन खिलाड़ियों को दूसरे बैट से बल्लेबाजी करनी पड़ी.
सुनील नरेन का बल्ला जांच में हुआ फेल
केकेआर के लक्ष्य का पीछा करने से अंपायर ने सुनील नरेन के बल्ले की जांच की, तब वे डग-आउट के पास अंगकृष रघुवंशी के साथ खड़े थे. रिजर्व अंपायर सईद खालिद ने नरेन के बल्ले की जांच की. रघुवंशी का बल्ला बिना किसी समस्या के बैट गेज (बैट जांच करने वाला फ्रेम) से गुज़र गया, जबकि नरेन का बल्ला पूरी तरह से फ्रेम में फिट नहीं हुआ. अंपायर सईद खालिद द्वारा गेज से नरेन और रघुवंशी के बल्ले की जांच करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
Glad Narine is getting pulled up at least while batting. pic.twitter.com/GziclyTc1x
— Sunil (@Hitting_Middle) April 16, 2025
आंद्रे रसेल और एनरिक नोर्टजे का भी बल्ला गेज टेस्ट में हुआ फेल
सुनील नरेन के अलावा केकेआर के आंद्रे रसेल और एनरिक नोर्टजे का भी बल्ला गेज टेस्ट में फेल हो गए. आंद्रे रसेल 11वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए, तो अंपायर सैदर्शन कुमार ने गेज टेस्ट किया और बल्ला गेज से होकर नहीं गुजरा. उसके बाद जब नॉर्टजे 15वें ओवर के अंत में बल्लेबाजी करने उतरे, तो उनका बल्ला भी गेज टेस्ट में फेल हो गया, जिसके कारण खेल में कुछ समय के लिए रुकावट आई.
नॉर्टजे के लिए कुछ अतिरिक्त बल्ले लेकर सब्सटीट्यूट रहमानुल्लाह गुरबाज को बुलाया गया. रिप्लेसमेंट बैट टेस्ट में पास हो गया, लेकिन नॉर्टजे को इसका इस्तेमाल करने का मौका नहीं मिला क्योंकि अगली ही गेंद पर आंद्रे रसेल बोल्ड हो गए और केकेआर 15.1 ओवर में सिर्फ 95 रन पर ऑल आउट हो गई.
इससे पहले कई खिलाड़ियों के बैट चेक किए जा चुके हैं
बता दें कि इससे पहले शिमरॉन हेटमायर, फिल साल्ट और हार्दिक पांड्या के बल्ले को मैच के दौरान चेक किया गया था, जहां उनके बल्ले को नियमों के अंदर पाया गया था. लेकिन नरेन, आंद्रे रसेल और नॉर्टजे कोलकाता नाइट राइडर्स की यह खिलाड़ी आईपीएल 2025 में बल्ले के साइज की जांच में फेल होने वाले पहले खिलाड़ियों में से है.