चंडीगढ़: कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अपनी धारदार गेंदबाजी से मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स के फैंस को खामोश होने पर मजबूर कर दिया. आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसके बाद क्रीज पर आए प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य ने 3.2 ओवर में 39 रन जड़ डाले. प्रभसिमरन ने 2 चौके और 1 छक्के के साथ 17 और आर्य ने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से स्कोर 40 के पार पहुंचा दिया.
हर्षित में 1 ओवर में चटकाए 2 विकेट
पंजाब किंग्स के इन दोनों गेंदबाजों ने मैदान पर आते ही चौके-छक्के लगाने शुरू कर दिए. इन दोनों ने वैभव अरोड़ा के 2 ओवर में 24 रन कूट डाले. इसके बाद केकेआर के लिए इन दोनों आक्रामक बल्लेबाजों को आउट करना जरूरी हो गया. ऐसे में केकेआर ने हर्षित राणा को गेंद थमाई. उन्होंने पारी के चौथे और अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही विकेट हासिल कर लिया. इसके बाद उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर भी विकेट हासिल किया. उन्होंने पहले प्रियांश को 22 और फिर कप्तान श्रेयस अय्यर 0 पर पवेलियन भेजा. इस ओवर में उन्होंने 6 रन देकर 2 विकेट लिया.

हर्षित और रमनदीप की जोड़ी ने किया कमाल
हर्षित राणा ने केकेआर को चौथा विकेट भी दिलाया. उन्होंने प्रभसिमरन सिंह को 30 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी. हर्षित ने 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गेंद सिंह को डाली, यह लेंथ गेंद सीधे जाकर प्रभसिमरन के बल्ले पर लगी और प्वाइंट्स पर खड़े फील्डर के हाथों वह कैच आउट हो गए. हर्षित राणा की सभी विकेट में एक अनोखा संयोग रहा, क्योंकि उनकी तीन विकेट में रमनदीप सिंह का योगदान रहा, जिन्होंने कैच पकड़कर उनके विकेट पूरे होने में योगदान दिया.
That's a STUNNER 😮
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2025
🎥 Ramandeep Singh pulls off a splendid grab to help Harshit Rana get 2⃣ in the over!#PBKS are 42/3 after 5 overs.#TATAIPL | #PBKSvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/yBRPjJzdle
इस मैच में अब तक पंजाब किंग्स की टीम 15.3 ओवर में 111 रनों पर ऑलआउट हो गई. पंजाब के लिए जोश इंग्लिश ने 2 और नेहाल वढेरा ने 10, ग्लेन मैक्सवेल ने 7, इम्पैक्ट प्लेयर सूर्यांश शेडगे ने 4, मार्को जानसेन ने 1, शशांस सिंह 18, जेवियर बार्टलेट 11 रन बनाए. केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण ने 2-2 जबकि एनरिक नॉर्टजे और वैभव अरोड़ा ने 1-1 विकेट चटकाया है.
(c Ramandeep b Harshit) ✖️ 3️⃣
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2025
This duo is cooking something special for #KKR tonight 💜
Updates ▶️ https://t.co/sZtJIQoElZ#TATAIPL | #PBKSvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/vnJNMBhGLK