पेरिस (फ्रांस) : पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट के बाहर होने के बाद बुधवार को भारत को एक और बड़ा झटका लगा. स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू सिर्फ 1 किलोग्राम के अंतर से पदक जीतने से चूक गई. चानू ने महिलाओं के 49 किग्रा वेटलिफ्टिंग फाइनल में चौथे स्ठान पर फिनिश किया.
🇮🇳 Result Update: #Weightlifting🏋♀ Women's 49KG👇
— SAI Media (@Media_SAI) August 7, 2024
Heartbreak for Mira as she misses out on a medal🎖️at #ParisOlympics2024💔
Our girl lifted 88kg in Snatch & 111kg in Clean & Jerk, and gave it her all but couldn't end on the podium as she finished 4th.
Well tried Mira! You… pic.twitter.com/0hAbc9siBY
1 किलोग्राम वजन के अंतर से ब्रॉन्ज मेडल से चूकीं
टोक्यो में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू ने स्नैच में 88 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 111 किग्रा सहित कुल 199 किग्रा वजन सफलतापूर्वक उठाया. इसके बाद चानू ने क्लीन एंड जर्क में 114 किग्रा वजन उठाने का प्रयास किया, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाई और सिर्फ 1 किलोग्राम वजन के अंतर से ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गईं.
Mirabai Chanu finishes at 4th spot, just 1 kg behind the Bronze medalist.
— India_AllSports (@India_AllSports) August 7, 2024
Her lifts: Snatch: 88kg | C&J: 111kg | Total 199kg
Her PB: Snatch: 88kg | C&J: 119kg | Total 205kg #Weightlifting #Paris2024 #Paris2024withIAS https://t.co/0YugWokvA8 pic.twitter.com/4xqVlErlvB
मीराबाई चानू ने स्नैच में उठाया 88 किग्रा वजन, किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
मीराबाई चानू ने महिलाओं के 49 किग्रा भारोत्तोलन फाइनल के स्नैच राउंड में अपने तीसरे प्रयास में अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 88 किग्रा वजन उठाया. इससे पहले अपने पहले स्नैच प्रयास में आसानी से 85 किग्रा वजन उठाकर उन्होंने शानदार शुरुआत की. फिर अपने दूसरे प्रयास में वह अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 88 किग्रा वजन उठाने में विफल रहीं. लेकिन, तीसरे प्रयास में वह इसे हासिल करने में सफल रहीं.
Valiant effort from @mirabai_chanu as she finishes in 4th place with 199kgs. 👏🏽👏🏽#JeetKiAur | #Cheer4Bharat pic.twitter.com/qd73JD4q85
— Team India (@WeAreTeamIndia) August 7, 2024
स्नैच राउंड की समाप्ति तक वह तीसरे स्थान पर रहीं. चीन की होउ झिहुई (89 किग्रा) और रोमानिया की मिहेला वैलेंटिना कैम्बेई (93 किग्रा) के साथ मीराबाई चानू से आगे रहीं.
क्लीन एंड जर्क में 114 किग्रा वजन उठाने से चूकीं
मीराबाई चानू क्लीन एंड जर्क के अपने पहले प्रयास में 111 किग्रा वजन उठाने में विफल रहीं. इसके तुरंत बाद मीराबाई चानू ने दूसरा प्रयास किया और 111 किग्रा वजन उठाने में सफल रहीं. इसके बाद आखिरी प्रयास में वह 114 किग्रा वजन उठाने में नाकाम रहीं और मेडल की रेस से बाहर हो गईं. उन्होंने चौथे स्थान पर फिनिश किया.
Mirabai Chanu nails a 111kg clean & jerk! 🏋️♀️💪
— JioCinema (@JioCinema) August 7, 2024
Catch her LIVE NOW in the Women's 49kg Final only on #Sports18 & stream for FREE on #JioCinema! 👈
Watch: https://t.co/zpTEWDpZyS#OlympicsOnJioCinema #OlympicsOnSports18 #JioCinemaSports #Cheer4Bharat #Weightlifting pic.twitter.com/Ggmk7AgzG5
चीन की वेटलिफ्टर ने जीता गोल्ड मेडल
पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 49 किग्रा वेटलिफ्टिंग फाइनल में चीन की होउ झिहुई ने 206 किग्रा वजन उठाकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया और 117 किग्रा वजन उठाकर क्लीन एंड जर्क का ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ दिया. वहीं, रोमानिया की मिहेला वैलेंटिना कैम्बेई ने कुल 205 किग्रा वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता और थाईलैंड की सुरोदचाना खंबाओ ने 200 किग्रा वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
A whopping 117 Kg lifted for glory at #Paris2024 🤯
— JioCinema (@JioCinema) August 7, 2024
Hou Zhihui breaks the Olympic record in 49 kg weightlifting to secure gold! 🏋️♀️🥇
Keep watching the action LIVE on #Sports18 & stream for FREE on #JioCinema 👈#OlympicsOnJioCinema #OlympicsOnSports18 #JioCinemaSports pic.twitter.com/kUUrOuA9Gw
मीराबाई चानू की कुछ प्रमुख उपलब्धियां :-
- टोक्यो ओलंपिक (2020) - सिल्वर मेडल
- विश्व चैंपियनशिप (2022) - सिल्वर मेडल
- राष्ट्रमंडल खेल (2022) - गोल्ड मेडल
- IWF विश्व कप (2024) - ब्रॉन्ज मेडल