ETV Bharat / sports

पेरिस ओलंपिक की पदक तालिका में और नीचे खिसका भारत, चीन टॉप पर - Paris Olympics 2024

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 4, 2024, 11:13 AM IST

Paris Olympic 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 में 8 दिन गुजर चुके हैं. भारत के नाम इन खेलों में अब तक सिर्फ तीन ब्रॉन्ज मेडल आए हैं. भारत सिल्वर और गोल्ड मेडल के लिए टकटकी लगाए इंतजार कर रहा है. देखें मेडल टेली में भारत का स्थान...

paris olympics 2024
पेरिस ओलंपिक 2024 (IANS PHOTO)

नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत आठ दिनों में अभी तक सिर्फ 3 पदक जीत पाया है. भारत को इस बार ओलंपिक में अपने पदकों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद थी. यह उम्मीद देश के कईं पदक विजेता खिलाड़ियों के बाहर होने से परवान चढ़ते नहीं दिख रही है. हालांकि, अभी गोल्ड मेडलिस्ट नीरच चोपड़ा का मुकाबला बाकी है,

इसके अलावा बैडमिंटन में लक्ष्य सेन आज अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगे और लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय हॉकी टीम से देश को काफी उम्मीद है, लवलीना बोरगोहेन भी आज अपना क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेलेंगी. पदक तालिका की बात करें तो भारत का ओलंपिक की पदक तालिका में 54वां स्थान है जो पड़ोसी देशों से भी काफी पीछे है. भारत ने अभी तक सिर्फ तीन मेडल जीते हैं जिसमें तीनों कांस्य पदक है. इसके अलावा भारत को पड़ोसी देशों में उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान से भी भारत फिलहाल पीछे है.

अन्य देशों की पदक तालिका की बात करें तो चीन ने पदक तालिका में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. शनिवार तक पेरिस ओलंपिक खेलों में प्रतियोगिता के आठ दिन पूरे होने तक उसने 16 स्वर्ण 12 रजत और 9 कांस्य पदक सहित 37 पदक अपने नाम कर लिए हैं. अमेरिका जो एक दिन पहले तक चौथे स्थान पर था 14 स्वर्ण, 24 रजत और 23 कांस्य सहित कुल 61 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है. हालांकि, कुल पदकों की संख्या में अमेरिका टॉप पर है.

इस बीच, मेजबान फ्रांस 12 स्वर्ण, 14 रजत और 15 कांस्य पदकों के साथ कुल 41 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गया है. ऑस्ट्रेलिया 12 स्वर्ण, आठ रजत और सात कांस्य के साथ कुल 27 पदकों के साथ चौथे स्थान पर है. ग्रेट ब्रिटेन 10 स्वर्ण, 10 रजत और 13 कांस्य पदकों के साथ पांचवें स्थान पर है, जिसके कुल 33 पदक हैं.

पदक तालिका:

देशस्थानगोल्डसिल्वरब्रॉन्जकुल
चीनपहला1612937
अमेरिकादूसरा14242361
फ्रांसतीसरा12141541
ऑस्ट्रेलियाचौथा128727
ब्रिटेनपांचवा10101333
भारत54वां0033
यह भी पढ़ें : बॉक्सर निशांत देव की हार के बाद गुस्साए भारतीय, स्कोरिंग पर सवाल उठाते हुए बताया लूट

नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत आठ दिनों में अभी तक सिर्फ 3 पदक जीत पाया है. भारत को इस बार ओलंपिक में अपने पदकों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद थी. यह उम्मीद देश के कईं पदक विजेता खिलाड़ियों के बाहर होने से परवान चढ़ते नहीं दिख रही है. हालांकि, अभी गोल्ड मेडलिस्ट नीरच चोपड़ा का मुकाबला बाकी है,

इसके अलावा बैडमिंटन में लक्ष्य सेन आज अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगे और लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय हॉकी टीम से देश को काफी उम्मीद है, लवलीना बोरगोहेन भी आज अपना क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेलेंगी. पदक तालिका की बात करें तो भारत का ओलंपिक की पदक तालिका में 54वां स्थान है जो पड़ोसी देशों से भी काफी पीछे है. भारत ने अभी तक सिर्फ तीन मेडल जीते हैं जिसमें तीनों कांस्य पदक है. इसके अलावा भारत को पड़ोसी देशों में उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान से भी भारत फिलहाल पीछे है.

अन्य देशों की पदक तालिका की बात करें तो चीन ने पदक तालिका में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. शनिवार तक पेरिस ओलंपिक खेलों में प्रतियोगिता के आठ दिन पूरे होने तक उसने 16 स्वर्ण 12 रजत और 9 कांस्य पदक सहित 37 पदक अपने नाम कर लिए हैं. अमेरिका जो एक दिन पहले तक चौथे स्थान पर था 14 स्वर्ण, 24 रजत और 23 कांस्य सहित कुल 61 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है. हालांकि, कुल पदकों की संख्या में अमेरिका टॉप पर है.

इस बीच, मेजबान फ्रांस 12 स्वर्ण, 14 रजत और 15 कांस्य पदकों के साथ कुल 41 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गया है. ऑस्ट्रेलिया 12 स्वर्ण, आठ रजत और सात कांस्य के साथ कुल 27 पदकों के साथ चौथे स्थान पर है. ग्रेट ब्रिटेन 10 स्वर्ण, 10 रजत और 13 कांस्य पदकों के साथ पांचवें स्थान पर है, जिसके कुल 33 पदक हैं.

पदक तालिका:

देशस्थानगोल्डसिल्वरब्रॉन्जकुल
चीनपहला1612937
अमेरिकादूसरा14242361
फ्रांसतीसरा12141541
ऑस्ट्रेलियाचौथा128727
ब्रिटेनपांचवा10101333
भारत54वां0033
यह भी पढ़ें : बॉक्सर निशांत देव की हार के बाद गुस्साए भारतीय, स्कोरिंग पर सवाल उठाते हुए बताया लूट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.