ETV Bharat / sports

भारत हॉकी सेमीफाइनल में जर्मनी से 2-3 से हारा, अब स्पेन से खेलेगा ब्रॉन्ज मेडल मैच - PARIS OLYMPICS 2024

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 7, 2024, 12:09 AM IST

Updated : Aug 7, 2024, 1:31 PM IST

Paris Olympics 2024 Hockey : पेरिस ओलंपिक 2024 के पुरुष हॉकी सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को जर्मनी से 3-2 से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के साथ ही भारतीय टीम का 44 साल बाद हॉकी फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया. भारत अब 8 अगस्त को स्पेन के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेगा. पढे़ं पूरी खबर

Indian men's hockey team
भारतीय पुरुष हॉकी टीम (AP Photo)

पेरिस (फ्रांस) : पेरिस ओलंपिक 2024 के पुरुष हॉकी सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही भारतीय टीम का 44 साल बाद हॉकी फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया. भारतीय टीम को हॉकी में लगातार दूसरी बार ओलंपिक सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. भारत अब 8 अगस्त को स्पेन के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेगा.

सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह (7वें मिनट), सुखजीत सिंह (36वें मिनट) ने गोल दागे. वहीं जर्मनी की ओर से पेइलाट गोंजालो (18वें मिनट), रूहर क्रिस्टोफर (27वें मिनट) और मिल्टकाऊ मार्को (54वें मिनट) ने गोल किए.

पहले क्वार्टर में भारत ने बनाई 1-0 की बढ़त
भारत ने जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले की शुरुआत धुआंधार अंदाज में की और दूसरे मिनट में ही पैनल्टी कॉर्नर अर्जित कर लिया, लेकिन भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह गोल करने से चूक गए. इसके बाद भारतीय टीम ने आक्रमण जारी रखे और 7वें मिनट में मिले पैनल्टी कॉर्नर को 'सरपंच' हरमनप्रीत ने गोल पोस्ट में डालकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी. इसी स्कोर के साथ पहला क्वार्टर समाप्त हुआ.

दूसरे क्वार्टर में जर्मनी ने की धमाकेदार वापसी
पहले क्वार्टर के खेल तक भारत से 1-0 से पिछड़ने के बाद जर्मनी ने दूसरे क्वार्टर में धमाकेदार वापसी की. जर्मनी के स्टार ड्रैग फ्लिकर पेइलाट गोंजालो ने 18वें मिनट में पैनल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. 23वें मिनट में भारत को गोल करने का सुनहरा मौका गंवा मिला. लेकिन, भारत के ललित उपाध्याय ने गेंद को गोल पोस्ट के ऊपर से मार दिया. इसके बाद जर्मनी के खिलाड़ी रूहर क्रिस्टोफर ने 27वें मिनट में मिले पैनल्टी स्ट्रोक पर गोल कर हाफ टाइम तक अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया.

तीसरे क्वार्टर में भारत ने दिखाया शानदार खेल
भारत को तीसरे क्वार्टर की शुरुआती 4 मिनटों में ही 2 पैनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन दोनों ही बार हरमनप्रीत गोल करने से चूक गए. भारत ने इस दौरान जर्मनी पर अपना दबदबा बनाए रखा और 36वें मिनट में एक और पैनल्टी कॉर्नर हासिल किया. इस बार हरमनप्रीत ने बेहतरीन ग्राउंडेड फ्लिक लगाई और चौकन्ने सुखजीत ने गेंद को डिफ्लेक्ट कर दिया, गेंद जर्मन गोलकीपर डैनबर्ग के पास से निकल गई. इस शानदार गोल के साथ भारत ने स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया.

चौथे क्वार्टर में हुआ रोमांचक मुकाबला
चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने के मिला. 46वें मिनट में जर्मनी को पैनल्टी कॉर्नर मिला, जिसपर भारत के अनुभवी गोलकीपर के बाद गोल लाइन पर विवेक ने एक शानदार बचाव किया. 51वें मिनट में जर्मनी को एक और पैनल्टी कॉर्नर मिला जिसे भारतीय गोलकीपर श्रीजेश ने बचा लिया. लेकिन इस क्वार्टर में जर्मनी ने अपना आक्रमण खेल जारी रखा और फिर 54वें मिनट जर्मनी के मिल्टकाऊ मार्को ने शानदार फिल्ड गोल कर अपनी टीम को मैच में 3-2 से आगे कर दिया. यह गोल निर्णायक साबित हुआ और 3 बार की ओलंपिक चैंपियन जर्मनी ने भारत को हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

ये भी पढ़ें :-

पेरिस (फ्रांस) : पेरिस ओलंपिक 2024 के पुरुष हॉकी सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही भारतीय टीम का 44 साल बाद हॉकी फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया. भारतीय टीम को हॉकी में लगातार दूसरी बार ओलंपिक सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. भारत अब 8 अगस्त को स्पेन के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेगा.

सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह (7वें मिनट), सुखजीत सिंह (36वें मिनट) ने गोल दागे. वहीं जर्मनी की ओर से पेइलाट गोंजालो (18वें मिनट), रूहर क्रिस्टोफर (27वें मिनट) और मिल्टकाऊ मार्को (54वें मिनट) ने गोल किए.

पहले क्वार्टर में भारत ने बनाई 1-0 की बढ़त
भारत ने जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले की शुरुआत धुआंधार अंदाज में की और दूसरे मिनट में ही पैनल्टी कॉर्नर अर्जित कर लिया, लेकिन भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह गोल करने से चूक गए. इसके बाद भारतीय टीम ने आक्रमण जारी रखे और 7वें मिनट में मिले पैनल्टी कॉर्नर को 'सरपंच' हरमनप्रीत ने गोल पोस्ट में डालकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी. इसी स्कोर के साथ पहला क्वार्टर समाप्त हुआ.

दूसरे क्वार्टर में जर्मनी ने की धमाकेदार वापसी
पहले क्वार्टर के खेल तक भारत से 1-0 से पिछड़ने के बाद जर्मनी ने दूसरे क्वार्टर में धमाकेदार वापसी की. जर्मनी के स्टार ड्रैग फ्लिकर पेइलाट गोंजालो ने 18वें मिनट में पैनल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. 23वें मिनट में भारत को गोल करने का सुनहरा मौका गंवा मिला. लेकिन, भारत के ललित उपाध्याय ने गेंद को गोल पोस्ट के ऊपर से मार दिया. इसके बाद जर्मनी के खिलाड़ी रूहर क्रिस्टोफर ने 27वें मिनट में मिले पैनल्टी स्ट्रोक पर गोल कर हाफ टाइम तक अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया.

तीसरे क्वार्टर में भारत ने दिखाया शानदार खेल
भारत को तीसरे क्वार्टर की शुरुआती 4 मिनटों में ही 2 पैनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन दोनों ही बार हरमनप्रीत गोल करने से चूक गए. भारत ने इस दौरान जर्मनी पर अपना दबदबा बनाए रखा और 36वें मिनट में एक और पैनल्टी कॉर्नर हासिल किया. इस बार हरमनप्रीत ने बेहतरीन ग्राउंडेड फ्लिक लगाई और चौकन्ने सुखजीत ने गेंद को डिफ्लेक्ट कर दिया, गेंद जर्मन गोलकीपर डैनबर्ग के पास से निकल गई. इस शानदार गोल के साथ भारत ने स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया.

चौथे क्वार्टर में हुआ रोमांचक मुकाबला
चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने के मिला. 46वें मिनट में जर्मनी को पैनल्टी कॉर्नर मिला, जिसपर भारत के अनुभवी गोलकीपर के बाद गोल लाइन पर विवेक ने एक शानदार बचाव किया. 51वें मिनट में जर्मनी को एक और पैनल्टी कॉर्नर मिला जिसे भारतीय गोलकीपर श्रीजेश ने बचा लिया. लेकिन इस क्वार्टर में जर्मनी ने अपना आक्रमण खेल जारी रखा और फिर 54वें मिनट जर्मनी के मिल्टकाऊ मार्को ने शानदार फिल्ड गोल कर अपनी टीम को मैच में 3-2 से आगे कर दिया. यह गोल निर्णायक साबित हुआ और 3 बार की ओलंपिक चैंपियन जर्मनी ने भारत को हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

ये भी पढ़ें :-

Last Updated : Aug 7, 2024, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.