ETV Bharat / sports

ओलंपिक में निकहत जरीन से होगी गोल्ड जीतने की आस, जानिए उनकी रोमांचक कहानी - Paris Olympic 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 10, 2024, 7:33 PM IST

Updated : Jul 10, 2024, 8:01 PM IST

Indian boxer Nikhat Zareen Profile: भारत की स्टार महिला बॉक्सर निकहत जरीन पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाली हैं. उनसे भारतीय फैंस मेडल जीतने की उम्मीद लगाए हुए हैं. इससे पहले अहम आपको उनके जीवन और करियर से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में बताने वाले हैं.

Nikhat Zareen Profile
निकहत जरीन (ETV Bharat)

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत में अब चंद दिनों का इंतजार बाकी है. 26 जुलाई से ओलंपिक में भारतीय एथलीट अपना जलबा बिखेरने वाले हैं. इस ओलंपिक में भारत की स्टार महिला बॉक्सर निकहत जरीन भी अपना दमखम दिखाती हुई नजर आएंगी. निकहत से पूरा देश मेडल जीतने की उम्मीद लगाए बैठा है. तो इससे पहले आज हम आपको निकहत जरीन के जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में बताने वाले हैं.

Paris Olympic 2024
निकहत जरीन (IANS PHOTOS)

जन्म
भारत की स्टार महिला बॉक्सर निकहत जरीन का जन्म 14 जून 1996 को तेलंगाना के निजामाबाद में हुथा था. जरीन के पिता मोहम्मद जमील अहमद और मां परवीन सुल्ताना ने उनको 13 साल की उम्र में रुढ़ीवादी सोच को पीछे छोड़ते हुए खेल के मैदान में उतारा. उनके पिता को खेल में काफी रुचि थी, जिसके चलते उन्होंने निकहत को शॉर्ट स्प्रिंट में डाला लेकिन निकहत ने बॉक्सिंग को चुना. यहीं से उनके शानदार सफर की शुरुआत हुई.

Paris Olympic 2024
निकहत जरीन (IANS PHOTOS)

कैसा रहा अब तक का सफर
निकहत ने 2010 में हुई नेशनल सब जूनियर मीट में गोल्ड मेडल अपने नाम कर सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने साल 2015 में महज 19 साल की उम्र में पहली बार नेशनल कैंप में हिस्सा लिया. उन्हें 2017 में कंधे में चोट लगी, जिसके चलते निकहत को 1 साल के लिए रिंग से बाहर होना पड़ा. इसके बाद उन्होंने 2018 में बेलग्रेड विनर इंटरनेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. बैंकॉक में 2019 में एशियाई चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज और सोफिया में हुए स्ट्रैंडजा बॉक्सिंग टूर्नामेंट में इसी साल उन्होंने गोल्ड मेडल जीता.

Paris Olympic 2024
निकहत जरीन (IANS PHOTOS)

निकहत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेंडल जीता. जरीन ने 2022 विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने फाइनल में थाईलैंड की टोक्यो ओलंपियन जुतामस जितपोंग को हराया था. इसके बाद जरीन ने 2023 में फिर से विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल फिर से अपने नाम किया. निकहत ने अपने अंतिम टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने मई 2024 में अस्ताना में एलोर्डा कप में गोल्ड पदक हासिल किया था.

पुरस्कार
निकहत जरीन को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार अर्जुन अवॉर्ड से साल 2022 में सम्मानित किया गया है.

पेरिस ओलंपिक में मेडल की उम्मीद
निकहत जरीन इस समय देश की बेहतरीन महिला बॉक्सर में शामिल हैं. वो दो बार की विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीत चुकी हैं. ये उनका पहला ओलंपिक होने वाला है. वो 28 जुलाई को महिला बॉक्सिंग के शुरुआती दौर के मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद सेमीफाइनल 6 अगस्त और फाइनल 9 अगस्त को होगा. इस समय जरीन पेरिस ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए जर्मनी के सारब्रुकेन में महीने भर के प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहीं हैं. अब निकहत से मेडल अपने नाम करने की उम्मीद सभी देशवासियों को होंगी.

ये खबर भी पढ़ें : पेरिस में गोल्ड पर होंगी सात्विकसाईराज और चिराग की निगाहें, जानें दोनों के जीवन की अहम बातें

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत में अब चंद दिनों का इंतजार बाकी है. 26 जुलाई से ओलंपिक में भारतीय एथलीट अपना जलबा बिखेरने वाले हैं. इस ओलंपिक में भारत की स्टार महिला बॉक्सर निकहत जरीन भी अपना दमखम दिखाती हुई नजर आएंगी. निकहत से पूरा देश मेडल जीतने की उम्मीद लगाए बैठा है. तो इससे पहले आज हम आपको निकहत जरीन के जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में बताने वाले हैं.

Paris Olympic 2024
निकहत जरीन (IANS PHOTOS)

जन्म
भारत की स्टार महिला बॉक्सर निकहत जरीन का जन्म 14 जून 1996 को तेलंगाना के निजामाबाद में हुथा था. जरीन के पिता मोहम्मद जमील अहमद और मां परवीन सुल्ताना ने उनको 13 साल की उम्र में रुढ़ीवादी सोच को पीछे छोड़ते हुए खेल के मैदान में उतारा. उनके पिता को खेल में काफी रुचि थी, जिसके चलते उन्होंने निकहत को शॉर्ट स्प्रिंट में डाला लेकिन निकहत ने बॉक्सिंग को चुना. यहीं से उनके शानदार सफर की शुरुआत हुई.

Paris Olympic 2024
निकहत जरीन (IANS PHOTOS)

कैसा रहा अब तक का सफर
निकहत ने 2010 में हुई नेशनल सब जूनियर मीट में गोल्ड मेडल अपने नाम कर सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने साल 2015 में महज 19 साल की उम्र में पहली बार नेशनल कैंप में हिस्सा लिया. उन्हें 2017 में कंधे में चोट लगी, जिसके चलते निकहत को 1 साल के लिए रिंग से बाहर होना पड़ा. इसके बाद उन्होंने 2018 में बेलग्रेड विनर इंटरनेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. बैंकॉक में 2019 में एशियाई चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज और सोफिया में हुए स्ट्रैंडजा बॉक्सिंग टूर्नामेंट में इसी साल उन्होंने गोल्ड मेडल जीता.

Paris Olympic 2024
निकहत जरीन (IANS PHOTOS)

निकहत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेंडल जीता. जरीन ने 2022 विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने फाइनल में थाईलैंड की टोक्यो ओलंपियन जुतामस जितपोंग को हराया था. इसके बाद जरीन ने 2023 में फिर से विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल फिर से अपने नाम किया. निकहत ने अपने अंतिम टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने मई 2024 में अस्ताना में एलोर्डा कप में गोल्ड पदक हासिल किया था.

पुरस्कार
निकहत जरीन को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार अर्जुन अवॉर्ड से साल 2022 में सम्मानित किया गया है.

पेरिस ओलंपिक में मेडल की उम्मीद
निकहत जरीन इस समय देश की बेहतरीन महिला बॉक्सर में शामिल हैं. वो दो बार की विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीत चुकी हैं. ये उनका पहला ओलंपिक होने वाला है. वो 28 जुलाई को महिला बॉक्सिंग के शुरुआती दौर के मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद सेमीफाइनल 6 अगस्त और फाइनल 9 अगस्त को होगा. इस समय जरीन पेरिस ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए जर्मनी के सारब्रुकेन में महीने भर के प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहीं हैं. अब निकहत से मेडल अपने नाम करने की उम्मीद सभी देशवासियों को होंगी.

ये खबर भी पढ़ें : पेरिस में गोल्ड पर होंगी सात्विकसाईराज और चिराग की निगाहें, जानें दोनों के जीवन की अहम बातें
Last Updated : Jul 10, 2024, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.