नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 अपने अंतिम दिन की और पहुंच गया है. कल 11 अगस्त को ओलंपिक 2024 का समापन समारोह हो जाएगा. भारत ने इस साल पदक तालिका में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है. इतना ही नहीं भारत टेबल टैली में पाकिस्तान से भी पीछे है. यह 32 साल बाद है जब भारत पदक तालिका में पाकिस्तान से भी पीछे है.
इससे पहले 1992 में पाकिस्तान पदक तालिका में भारत से ऊपर रहा था. पाकिस्तान ने उस साल एक ब्रॉन्ज मेडल जीता था और भारत अपना खाता भी नहीं खोल पाया था. 1992 के बाद यह पहली बार है जब पाकिस्तान भारत से ऊपर पहुंच गया है. फिलहाल पदक तालिका में पाकिस्तान 58वें और भारत 69वें स्थान पर है. 1984 में पाकिस्तान ने 25वें स्थान पर क्वालीफाई किया था.
नदीम के गोल्ड ने भारत को किया पीछे
भारत ने इस साल अभी तक सिर्फ 6 मेडल जीते हैं और गोल्ड मेडल हासिल नहीं हुआ है. वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जेवलिन थ्रो में ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया और भारत के नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे और सिल्वर पदक हासिल किया. नदीम के गोल्ड जीतते ही पदक तालिका से बाहर पाकिस्तान भारत से ऊपर पहुंच गया है.
पाकिस्तान से ऊपर आने का आखिरी मौका
हालांकि, भारत की एक महिला पहलवान रितिका हुड्डा और गोल्फ का परिणाम आना बाकी है. अगर वह भी बाहर हो जाती हैं तो इस बार भारत का अभियान गोल्ड मेडल के बिना समाप्त होगा. इसके अलावा इन दोनों इवेंट में एक भी गोल्ड मेडल आता है तो भारत पदक तालिका में पाकिस्तान को पछाड़कर ऊपर आ सकता है.
स्वर्ण से तय होता है स्थान
बता दें, ओलंपिक की मेडल टेली में स्वर्ण पदक के आधार पर पदक तालिका में स्थान सुनिश्चित होता है. जिस किसी भी देश के सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल होंगे वह देश पदक तालिका में ऊप रहेगा. गोल्ड बराबर होने की स्थिति में सिल्वर मेडल के आधार पर स्थिति तय की जाएगी. इसके अलावा अगल सिल्वर पदक नहीं है तो कुल पदक के आधार पर स्थान तय होगा. पाकिस्तान ने पूरे ओलंपिक में अभी तक सिर्फ एक पदक जीता है जबकि भारत के पास एक सिल्वर समेत 6 पदक हैं.
चीन और अमेरिका में गोल्ड के लिए टक्कर
अन्य देशों की बात करें को यूएस पदक तालिका में टॉप पर है. अमेरिका ने अभी तक 33 गोल्ड और 39 सिल्वर पदक के साथ इतने ही कांस्य पदक जीते है. उसके पास कुल 111 पदक हैं. वहीं चीन भी 33 गोल्ड के साथ दूसरे नंबर पर है. चीन के पास 27 सिल्वर औ 23 ब्रॉन्ज मेडल मिलाकर कुल 83 पदक है जो दूसरे स्थान पर है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया 18, जापान, 16 और ग्रेट ब्रिटेन 14 पदक के साथ क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवे स्थान पर है.