ETV Bharat / sports

वायरल तुर्की शूटर यूसुफ डिकेक ने एलन मस्क से 'रोबोट' सवाल पूछा, अरबपति ने दिया जवाब - Paris Olympics 2024

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 5, 2024, 3:01 PM IST

Viral turkish shooter Yusuf Dikec : तुर्की के शूटिंग सनसनी यूसुफ डिकेक हाल ही में एक्स से जुड़े और टेस्ला के मालिक एलन मस्क से पूछे गए सवाल से उन्होंने हलचल मचा दी है, जिसका अरबपति ने सटीक जवाब दिया है. पढे़ं पूरी खबर.

Elon Musk and Yusuf Dikec
एलन मस्क और यूसुफ डिकेक (AP Photo)

नई दिल्ली : कई लोगों ने ऐसी स्थिति की कल्पना की होगी, जहां रोबोट शूटिंग इवेंट में भाग ले रहे हों और हाल ही में वायरल हुए तुर्की के शूटिंग सनसनी यूसुफ डिकेक के मन में भी यही विचार आया. शूटर ने टेस्ला के मालिक एलन मस्क से सीधे इस बारे में सवाल पूछा और उन्होंने इसका सटीक जवाब दिया.

51 वर्षीय डिकेक ने हाल ही में सीमित गियर के साथ शूटिंग करने के बावजूद रजत पदक जीतने के लिए सुर्खियां बटोरीं. डिकेक ने शूटिंग इवेंट में रोबोट की भागीदारी के विचार का प्रस्ताव रखा और इसे सोशल मीडिया पर भी काफी प्रतिक्रियाएं मिलीं.

युसेफ डिकेक ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, 'हाय एलन, क्या आपको लगता है कि भविष्य के रोबोट जेब में हाथ डालकर ओलंपिक में पदक जीत सकते हैं? महाद्वीपों को जोड़ने वाली सांस्कृतिक राजधानी इस्तांबुल में इस पर चर्चा करने के बारे में क्या ख्याल है?'

इस पोस्ट का रिप्लाई करते हुए मस्क ने कहा, 'मैं इस्तांबुल जाने के लिए उत्सुक हूं. यह दुनिया के महान शहरों में से एक है'. बता दें कि, ओलंपिक खेलों में शांत और संयमित तरीके से ऐतिहासिक पदक जीतने के बाद डिकेक रविवार को ही एक्स प्लेटफॉर्म पर शामिल हुए.

बता दें कि, हाल ही में डिकेक ने दुनिया के सबसे बड़े खेल तमाशे में अपने अनोखे और सहज दृष्टिकोण से सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने मिश्रित टीम 10-मीटर एयर पिस्टल इवेंट में रजत पदक जीता और तुर्की को शूटिंग में अपना पहला ओलंपिक पदक जीतने में मदद की. उन्होंने मानक धूप का चश्मा और पीले रंग के इयरप्लग पहने थे.

डिकेक का जन्म 1973 में तुर्की में हुआ था और शूटिंग के प्रति उनका जुनून कम उम्र में ही बढ़ने लगा था. उन्होंने 2008 में ओलंपिक में पदार्पण किया और पिछले कुछ वर्षों में अपने कौशल को निखारा है.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : कई लोगों ने ऐसी स्थिति की कल्पना की होगी, जहां रोबोट शूटिंग इवेंट में भाग ले रहे हों और हाल ही में वायरल हुए तुर्की के शूटिंग सनसनी यूसुफ डिकेक के मन में भी यही विचार आया. शूटर ने टेस्ला के मालिक एलन मस्क से सीधे इस बारे में सवाल पूछा और उन्होंने इसका सटीक जवाब दिया.

51 वर्षीय डिकेक ने हाल ही में सीमित गियर के साथ शूटिंग करने के बावजूद रजत पदक जीतने के लिए सुर्खियां बटोरीं. डिकेक ने शूटिंग इवेंट में रोबोट की भागीदारी के विचार का प्रस्ताव रखा और इसे सोशल मीडिया पर भी काफी प्रतिक्रियाएं मिलीं.

युसेफ डिकेक ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, 'हाय एलन, क्या आपको लगता है कि भविष्य के रोबोट जेब में हाथ डालकर ओलंपिक में पदक जीत सकते हैं? महाद्वीपों को जोड़ने वाली सांस्कृतिक राजधानी इस्तांबुल में इस पर चर्चा करने के बारे में क्या ख्याल है?'

इस पोस्ट का रिप्लाई करते हुए मस्क ने कहा, 'मैं इस्तांबुल जाने के लिए उत्सुक हूं. यह दुनिया के महान शहरों में से एक है'. बता दें कि, ओलंपिक खेलों में शांत और संयमित तरीके से ऐतिहासिक पदक जीतने के बाद डिकेक रविवार को ही एक्स प्लेटफॉर्म पर शामिल हुए.

बता दें कि, हाल ही में डिकेक ने दुनिया के सबसे बड़े खेल तमाशे में अपने अनोखे और सहज दृष्टिकोण से सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने मिश्रित टीम 10-मीटर एयर पिस्टल इवेंट में रजत पदक जीता और तुर्की को शूटिंग में अपना पहला ओलंपिक पदक जीतने में मदद की. उन्होंने मानक धूप का चश्मा और पीले रंग के इयरप्लग पहने थे.

डिकेक का जन्म 1973 में तुर्की में हुआ था और शूटिंग के प्रति उनका जुनून कम उम्र में ही बढ़ने लगा था. उन्होंने 2008 में ओलंपिक में पदार्पण किया और पिछले कुछ वर्षों में अपने कौशल को निखारा है.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.