इस्लामाबाद: पाकिस्तान की आर्थिक हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई है कि अब वहां आम लोगों का जिंदगी गुजारना मुश्किल से मुश्किल होता जा रहा है. महंगाई आसमान को छू रही है और बेरोजगारी की वजह से युवा देश छोड़ने पर मजबूर हैं. जो लोग सरकारी नौकरी कर रहे हैं उन्हें वक्त पर सैलरी नहीं मिल पा रही है, यहां तक कि जो लोग अपने देश के लिए खेल चुके हैं उनकी भी आर्थिक हालत इतनी ज्यादा खराब हो चुकी है कि अब वो सड़को पर जलेबियां बेचकर गुजर बसर कर रहे हैं.
पाकिस्तानी खिलाड़ी सड़क पर जलेबियां बेचने पर मजबूर
दरअसल सोशल मीडिया पर एक 29 वर्षीय पाकिस्तानी फुटबॉलर का आर्थिक तंगी की वजह से सड़क के किनारे जलेबियां बेचते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इस खिलाड़ी का नाम मोहम्मद रियाज है, जो 2018 एशियाई खेलों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुका है.
Quite sad to see former 🇵🇰 International Riaz selling jalebis to make ends meet
— Shahrukh Sohail (@shahrukhsohail7) March 9, 2025
Riaz was one of 🇵🇰's most talented players in the 2010's
I hope the new incoming PFF makes it a priority to relaunch the domestic structure, the last 10 years were horrible for the players pic.twitter.com/UAKAePK7m9
फुटबॉल प्रशंसक सरकार पर अफसोस व्यक्त कर रहे हैं
मोहम्मद रियाज के इस वीडियो पर फुटबॉल प्रशंसक कमेंट करके अपनी हैरानी का इजहार कर रहे हैं और सरकार को कोस रहे हैं. कई प्रशंसक राष्ट्रीय नायक की इस हालत पर गहरा अफसोस व्यक्त कर रहे हैं. बता दें कि पाकिस्तान में क्रिकेट टीम को छोड़कर हर खेल की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब है. सोशल मीडिया पर एक यूजर्स ने मुहम्मद रियाज के वीडियो पर अपनी राय व्यक्त करते हुए लिखा कि अब समय आ गया है कि क्रिकेट को छोड़कर देश के अन्य खेलों और एथलीटों पर ध्यान दिया जाए.
पाकिस्तान हॉकी टीम को टिकट के लिए लेना पड़ा था कर्ज
इससे पहल 2024 में ये खबर सामने आई थी की पाकिस्तान हॉकी टीम को आर्थिक संकट की वजह से चीन में होने वाले एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में भाग लेने के लिए उधार के टिकट लेने पड़े थे.