ETV Bharat / sports

पाकिस्तान छोड़ इस देश के लिए खेलेंगे बाबर आजम, बोर्ड ने खुद किया ऐलान - BABAR AZAM JOINS SYDNEY SIXER

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम अब एक दूसरे देश के लिए क्रिकेट खेलते हुए नजर आने वाले हैं.

Babar Azam
बाबर आजम (IANS)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : June 13, 2025 at 5:31 PM IST

2 Min Read

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बाबर ने एक अहम फैसला लिया है. अब वो पाकिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए लीग क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे. उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी लीग्स में से एक लीग में खेलने का फैसला किया है.

दरअसल, बाबर आजम ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा संचालित की जाने वाली बिग बैश लीग में खेलने का फैसला किया है. बाबर पहली बार बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर आएंगे. इसका ऐलान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद किया है. इसके साथ ही बिग बैश लीग ने भी बाबर आजम के टूर्नामेंट से जुड़ने की जानकारी पोस्ट कर दी है.

बाबर आजम को प्री ड्राफ्ट के जरिए सिडनी सिक्सर्स ने साइन किया है. बाबर आजम ने सिडनी सिक्सर्स को ज्वाइन करने के समय बोला, ' मैं बिग बैश लीग खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं. मैं अपने पसंदीदा बैटर स्टीव स्मिथ और वर्ल्ड क्लास बॉलर जोश हेजलवुड के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने के लिए उत्साहित हूं. मैं हमेशा से ऑस्ट्रेलिया में खेलना चाहता था. मैं डेब्यू करने को लेकर काफी उत्साहित हूं और अपने फैंस से मिलने को बेताब हूं.

आपको बता दें कि बाबर आजम के अलावा बिग बैश लीग में पाकिस्तान खिलाड़ी शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, शादाब खान और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हिस्सा लेने वाले हैं.बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 128 टी20 मैचों की 121 पारियों में 3 शतक और 36 अर्धशतकों के साथ 4223 बनाए हैं. अब इस टी20 फॉर्मेट में खेलने जाने वाली बिग बैश लीग के अगले सीजन में बाबर जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

ये खबर भी पढ़ें : इंग्लैंड सीरीज से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, टीम इंडिया को छोड़कर वापस लौटे गौतम गंभीर

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बाबर ने एक अहम फैसला लिया है. अब वो पाकिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए लीग क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे. उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी लीग्स में से एक लीग में खेलने का फैसला किया है.

दरअसल, बाबर आजम ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा संचालित की जाने वाली बिग बैश लीग में खेलने का फैसला किया है. बाबर पहली बार बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर आएंगे. इसका ऐलान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद किया है. इसके साथ ही बिग बैश लीग ने भी बाबर आजम के टूर्नामेंट से जुड़ने की जानकारी पोस्ट कर दी है.

बाबर आजम को प्री ड्राफ्ट के जरिए सिडनी सिक्सर्स ने साइन किया है. बाबर आजम ने सिडनी सिक्सर्स को ज्वाइन करने के समय बोला, ' मैं बिग बैश लीग खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं. मैं अपने पसंदीदा बैटर स्टीव स्मिथ और वर्ल्ड क्लास बॉलर जोश हेजलवुड के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने के लिए उत्साहित हूं. मैं हमेशा से ऑस्ट्रेलिया में खेलना चाहता था. मैं डेब्यू करने को लेकर काफी उत्साहित हूं और अपने फैंस से मिलने को बेताब हूं.

आपको बता दें कि बाबर आजम के अलावा बिग बैश लीग में पाकिस्तान खिलाड़ी शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, शादाब खान और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हिस्सा लेने वाले हैं.बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 128 टी20 मैचों की 121 पारियों में 3 शतक और 36 अर्धशतकों के साथ 4223 बनाए हैं. अब इस टी20 फॉर्मेट में खेलने जाने वाली बिग बैश लीग के अगले सीजन में बाबर जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

ये खबर भी पढ़ें : इंग्लैंड सीरीज से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, टीम इंडिया को छोड़कर वापस लौटे गौतम गंभीर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.