ETV Bharat / sports

जयपुर स्टेडियम से पाकिस्तानी क्रिकेटरों की हटाई गई तस्वीरें, जानें क्या है पूरा मामला ? - DANISH KANERIA PHOTO REMOVED

Danish Kaneria photo removed: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने सवाई मानसिंह स्टेडियम से पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें हटा दी हैं.

जयपुर स्टेडियम से पाकिस्तानी क्रिकेटरों की हटाई गई तस्वीरें
जयपुर स्टेडियम से पाकिस्तानी क्रिकेटरों की हटाई गई तस्वीरें (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : May 19, 2025 at 8:22 PM IST

2 Min Read

राजस्थान: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा-पार तनाव का असर खेल जगत पर भी पड़ा है. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) ने सवाई मानसिंह स्टेडियम से पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें हटाने का आदेश दिया है. जिसके बाद सवाई मानसिंह स्टेडियम में लगी पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया की तस्वीर हटा दी गई है.

आरसीए की एडहॉक कमेटी ने कर्मचारियों को राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के पुराने कार्यालय में मौजूद सभी पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें हटाने के लिए कहा था. बता दें कि स्टेडियम में आरसीए कार्यालय के बाहर की गैलरी में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की तस्वीरें लगी हैं.

आरसीए की एडहॉक कमेटी का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. साथ ही, भारत सरकार ने पड़ोसी देश के साथ सभी खेल संबंध तोड़ने का फैसला किया है.

दानिश कनेरिया पाकिस्तान के खिलाफ काफी मुखर रहे हैं

बता दें कि दानिश कनेरिया ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 11 टेस्ट और दो वनडे खेले, जिसमें उन्होंने कुल 44 विकेट लिए. पहलगाम आतंकी हमले के बाद हाल के दिनों में 44 वर्षीय कनेरिया पाकिस्तान के खिलाफ काफी मुखर रहे हैं और उन्होंने पाकिस्तान कि सरकार की कड़ी आलोचना भी की थी.

दानिश कनेरिया ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की

दानिश कनेरिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था, अगर पाकिस्तान की पहलगाम आतंकी हमले में कोई भूमिका नहीं है, तो प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अभी तक इसकी निंदा क्यों नहीं की? आपकी सेना अचानक हाई अलर्ट पर क्यों है? क्योंकि आप अंदर से सच्चाई जानते हैं, आप आतंकवादियों को पालते हैं और रखते हैं. शर्म आनी चाहिए आपको.

दानिश कनेरिया ने पीएम मोदी की तारीफ की
इसके बाद दानिश कनेरिया ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उनकी एक वीडियो भी शेयर की थी, जिसके कैप्शन में लिखा था, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करता हूं कि उन्होंने रैली के दौरान अंग्रेजी में बोलने का फैसला किया, जिससे दुनिया को उनकी चेतावनी स्पष्ट रूप से सुनाई दी. उम्मीद है कि गाजा की तरह ही यह दक्षिण एशिया में आतंकवाद के अंत की शुरुआत है.'

ये भी पढ़ें

पहलगाम अटैक के बाद पाक प्रधानमंत्री पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी, जमकर लताड़ा, लगाए गंभीर आरोप

आतंकवाद के अंत की शुरुआत... पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने पीएम मोदी का वीडियो शेयर कर बोली बड़ी बात

आतंकवादियों को 'स्वतंत्रता सेनानी' कहने पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपने ही देश के प्रधानमंत्री को दिखाया आईना

राजस्थान: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा-पार तनाव का असर खेल जगत पर भी पड़ा है. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) ने सवाई मानसिंह स्टेडियम से पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें हटाने का आदेश दिया है. जिसके बाद सवाई मानसिंह स्टेडियम में लगी पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया की तस्वीर हटा दी गई है.

आरसीए की एडहॉक कमेटी ने कर्मचारियों को राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के पुराने कार्यालय में मौजूद सभी पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें हटाने के लिए कहा था. बता दें कि स्टेडियम में आरसीए कार्यालय के बाहर की गैलरी में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की तस्वीरें लगी हैं.

आरसीए की एडहॉक कमेटी का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. साथ ही, भारत सरकार ने पड़ोसी देश के साथ सभी खेल संबंध तोड़ने का फैसला किया है.

दानिश कनेरिया पाकिस्तान के खिलाफ काफी मुखर रहे हैं

बता दें कि दानिश कनेरिया ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 11 टेस्ट और दो वनडे खेले, जिसमें उन्होंने कुल 44 विकेट लिए. पहलगाम आतंकी हमले के बाद हाल के दिनों में 44 वर्षीय कनेरिया पाकिस्तान के खिलाफ काफी मुखर रहे हैं और उन्होंने पाकिस्तान कि सरकार की कड़ी आलोचना भी की थी.

दानिश कनेरिया ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की

दानिश कनेरिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था, अगर पाकिस्तान की पहलगाम आतंकी हमले में कोई भूमिका नहीं है, तो प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अभी तक इसकी निंदा क्यों नहीं की? आपकी सेना अचानक हाई अलर्ट पर क्यों है? क्योंकि आप अंदर से सच्चाई जानते हैं, आप आतंकवादियों को पालते हैं और रखते हैं. शर्म आनी चाहिए आपको.

दानिश कनेरिया ने पीएम मोदी की तारीफ की
इसके बाद दानिश कनेरिया ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उनकी एक वीडियो भी शेयर की थी, जिसके कैप्शन में लिखा था, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करता हूं कि उन्होंने रैली के दौरान अंग्रेजी में बोलने का फैसला किया, जिससे दुनिया को उनकी चेतावनी स्पष्ट रूप से सुनाई दी. उम्मीद है कि गाजा की तरह ही यह दक्षिण एशिया में आतंकवाद के अंत की शुरुआत है.'

ये भी पढ़ें

पहलगाम अटैक के बाद पाक प्रधानमंत्री पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी, जमकर लताड़ा, लगाए गंभीर आरोप

आतंकवाद के अंत की शुरुआत... पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने पीएम मोदी का वीडियो शेयर कर बोली बड़ी बात

आतंकवादियों को 'स्वतंत्रता सेनानी' कहने पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपने ही देश के प्रधानमंत्री को दिखाया आईना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.