अमृतसर : पेरिस ओलंपिक 2024 में दो कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज मनु भाकर आज अपने परिवार के साथ सचखंड श्री हरिमंदर साहिब में माथा टेकने पहुंचीं. इस मौके पर उन्होंने गुरु के घर में माथा टेका और सभी की भलाई के लिए प्रार्थना की. मीडिया से बात करते हुए मनु भाकर ने कहा कि मैं पहली बार अमृतसर आई हूं और यहां आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है.
मन को मिली शांति
मनु भाकर ने कहा कि मैं किताबों में पढ़ता थी और देखता थी कि अमृतसर में दरबार साहिब और बाघा बॉर्डर है. बहुत सी बातें सुनने और देखने को मिलीं. आज यहां आकर बहुत खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि कल हम वाघा बॉर्डर गए थे और वहां हमने अपने जवानों की रिट्रीट सेरेमनी देखी और उनका हौसला बढ़ाया जो बहुत अच्छा देशभक्तिपूर्ण दृश्य था.
स्वर्ण पदक जीतने का प्रयास
उन्होंने कहा कि आज सुबह हम गुरु घर में माथा टेकने आये हैं और यहां आना सपना सच होने जैसा है. उन्होंने कहा कि कहा जाता है कि जो भी सच्चे मन से दरबार साहिब में मन्नत मांगता है, उसकी मन्नत जरूर पूरी होती है और आज मैं भी यहां आकर सच्चे मन से मन्नत मांगूंगा ताकि मेरी भी मन्नत पूरी हो.
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मैं हर साल एक बार यहां आऊंगी. निशानेबाज मनु भाकर ने आगे कहा कि मेरी कोशिश ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने की पूरी थी लेकिन फिर भी मैंने दो कांस्य पदक जीते हैं. मैं कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगी और अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगी ताकि स्वर्ण पदक जीत सकूं.