ETV Bharat / sports

NZ vs PAK: 129 का टारगेट 10 ओवर में चेस, पाकिस्तान की एक और शर्मनाक हार - NZ VS PAK 5TH T20 MATCH

NZ vs PAK 5th T20 match: न्यूजीलैंड ने पांचवें टी20 मैच में भी पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया है.

न्यूजीलैंड ने पांचवें टी20 मैच में भी पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया है.
न्यूजीलैंड ने पांचवें टी20 मैच में भी पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया है. (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : March 26, 2025 at 3:38 PM IST

3 Min Read

वेलिंगटन: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 26 मार्च को वेलिंगटन में खेला गया, जिसमें मेजबान टीम ने मेहमान टीम को 8 विकेट से हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है. 129 के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना सके. सिर्फ 3 बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच सके. सलमान आगा ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए और शादाब खान ने 28 रनों की पारी खेली. दोहरे अंक तक पहुंचने वाले तीसरे बल्लेबाज मोहम्मद हारिस थे, जो 11 रन बनाकर आउट हो गए. इसके अलावा 8 पाकिस्तानी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके.

हसन नवाज तीसरी बार शून्य पर आउट
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज हसन नवाज एक बार फिर शून्य पर आउट हो गए. जो कि सीरीज में उनका तीसरा डक था. न्यूजीलैंड के जैकब डफी ने उन्हें नीशम के हाथो कैच आउट कराया, हसन ने सिर्फ 3 गेंदों का सामना किया था. तीसरे मैच में हसन रिकॉर्ड शतकीय पारी खेली थी, जबकि चौथे मैच मे केवल एक बना सके थे.

न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों एक बार फिर शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया, विलियम ओरोर्की को छोड़कर तमाम गेंदबाजों ने विकेट हासिल किए, जिसमें जिमी नीशम ने 22 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए.

न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया
129 रनों के आसान लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने आक्रामक तरीके से पीछा किया और दोनों कीवी सलामी बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की मन भरकर पिटाई की. न्यूजीलैंड का पहला विकेट 6.2 ओवर में 93 रन पर गिरा, जबकि दूसरा विकेट 8.2 ओवर में 103 रन पर गिरा. ये दोनों विकेट सुफयान मुकीम को मिले. इसके बाद न्यूजीलैंड ने 129 रनों का लक्ष्य महज 10 ओवर में हासिल कर लिया.

टिम सेफर्ट की एक और तूफानी पारी
फिन एलन 12 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने छोटी पारी में 5 चौके और 1 छक्का जड़ा, जबकि टिम सेफर्ट ने 38 गेंदों पर 10 छक्कों और 6 चौकों की मदद से नाबाद 97 रन बनाए. मैच में शानदार गेंदबाजी करने की वजह से जेम्स निशाम को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया और सीरीज में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टिम सेफर्ट को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
उमैर बिन यूसुफ, उस्मान खान, जहानदाद खान, सुफियान मुकीम, मुहम्मद अली, मुहम्मद हारिस (विकेट कीपर), हसन नवाज, सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान, अब्दुल समद, हारिस रऊफ

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
टिम सेफर्ट, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल हे (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ईश सोढ़ी, जैकब डफी, बेन सियर्स, विलियम ओरोर्के

ये भी पढ़ें

NZ vs PAK: 5 मैच 3 डक! पाकिस्तानी खिलाड़ी के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

वेलिंगटन: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 26 मार्च को वेलिंगटन में खेला गया, जिसमें मेजबान टीम ने मेहमान टीम को 8 विकेट से हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है. 129 के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना सके. सिर्फ 3 बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच सके. सलमान आगा ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए और शादाब खान ने 28 रनों की पारी खेली. दोहरे अंक तक पहुंचने वाले तीसरे बल्लेबाज मोहम्मद हारिस थे, जो 11 रन बनाकर आउट हो गए. इसके अलावा 8 पाकिस्तानी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके.

हसन नवाज तीसरी बार शून्य पर आउट
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज हसन नवाज एक बार फिर शून्य पर आउट हो गए. जो कि सीरीज में उनका तीसरा डक था. न्यूजीलैंड के जैकब डफी ने उन्हें नीशम के हाथो कैच आउट कराया, हसन ने सिर्फ 3 गेंदों का सामना किया था. तीसरे मैच में हसन रिकॉर्ड शतकीय पारी खेली थी, जबकि चौथे मैच मे केवल एक बना सके थे.

न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों एक बार फिर शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया, विलियम ओरोर्की को छोड़कर तमाम गेंदबाजों ने विकेट हासिल किए, जिसमें जिमी नीशम ने 22 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए.

न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया
129 रनों के आसान लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने आक्रामक तरीके से पीछा किया और दोनों कीवी सलामी बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की मन भरकर पिटाई की. न्यूजीलैंड का पहला विकेट 6.2 ओवर में 93 रन पर गिरा, जबकि दूसरा विकेट 8.2 ओवर में 103 रन पर गिरा. ये दोनों विकेट सुफयान मुकीम को मिले. इसके बाद न्यूजीलैंड ने 129 रनों का लक्ष्य महज 10 ओवर में हासिल कर लिया.

टिम सेफर्ट की एक और तूफानी पारी
फिन एलन 12 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने छोटी पारी में 5 चौके और 1 छक्का जड़ा, जबकि टिम सेफर्ट ने 38 गेंदों पर 10 छक्कों और 6 चौकों की मदद से नाबाद 97 रन बनाए. मैच में शानदार गेंदबाजी करने की वजह से जेम्स निशाम को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया और सीरीज में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टिम सेफर्ट को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
उमैर बिन यूसुफ, उस्मान खान, जहानदाद खान, सुफियान मुकीम, मुहम्मद अली, मुहम्मद हारिस (विकेट कीपर), हसन नवाज, सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान, अब्दुल समद, हारिस रऊफ

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
टिम सेफर्ट, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल हे (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ईश सोढ़ी, जैकब डफी, बेन सियर्स, विलियम ओरोर्के

ये भी पढ़ें

NZ vs PAK: 5 मैच 3 डक! पाकिस्तानी खिलाड़ी के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.