वेलिंगटन: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 26 मार्च को वेलिंगटन में खेला गया, जिसमें मेजबान टीम ने मेहमान टीम को 8 विकेट से हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है. 129 के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना सके. सिर्फ 3 बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच सके. सलमान आगा ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए और शादाब खान ने 28 रनों की पारी खेली. दोहरे अंक तक पहुंचने वाले तीसरे बल्लेबाज मोहम्मद हारिस थे, जो 11 रन बनाकर आउट हो गए. इसके अलावा 8 पाकिस्तानी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके.
A spectacular all-round performance from New Zealand as they win the final T20I against Pakistan 💪#NZvPAK 📝: https://t.co/AZXACeRMsJ pic.twitter.com/fpbKhHHlcf
— ICC (@ICC) March 26, 2025
हसन नवाज तीसरी बार शून्य पर आउट
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज हसन नवाज एक बार फिर शून्य पर आउट हो गए. जो कि सीरीज में उनका तीसरा डक था. न्यूजीलैंड के जैकब डफी ने उन्हें नीशम के हाथो कैच आउट कराया, हसन ने सिर्फ 3 गेंदों का सामना किया था. तीसरे मैच में हसन रिकॉर्ड शतकीय पारी खेली थी, जबकि चौथे मैच मे केवल एक बना सके थे.
न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों एक बार फिर शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया, विलियम ओरोर्की को छोड़कर तमाम गेंदबाजों ने विकेट हासिल किए, जिसमें जिमी नीशम ने 22 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए.
Back-to-back home series wins 🏆 pic.twitter.com/3y2xOTPmiM
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 26, 2025
न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया
129 रनों के आसान लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने आक्रामक तरीके से पीछा किया और दोनों कीवी सलामी बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की मन भरकर पिटाई की. न्यूजीलैंड का पहला विकेट 6.2 ओवर में 93 रन पर गिरा, जबकि दूसरा विकेट 8.2 ओवर में 103 रन पर गिरा. ये दोनों विकेट सुफयान मुकीम को मिले. इसके बाद न्यूजीलैंड ने 129 रनों का लक्ष्य महज 10 ओवर में हासिल कर लिया.
Leading the run-scoring charts with 249 runs including a Player of the Match performance in the 2nd T20I in Dunedin, the KFC Player of the Series - Tim Seifert 🏏 #NZvPAK #CricketNation pic.twitter.com/u8lZHgzVW3
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 26, 2025
टिम सेफर्ट की एक और तूफानी पारी
फिन एलन 12 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने छोटी पारी में 5 चौके और 1 छक्का जड़ा, जबकि टिम सेफर्ट ने 38 गेंदों पर 10 छक्कों और 6 चौकों की मदद से नाबाद 97 रन बनाए. मैच में शानदार गेंदबाजी करने की वजह से जेम्स निशाम को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया और सीरीज में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टिम सेफर्ट को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
A maiden T20I 5-wicket haul from Jimmy Neesham who is tonight's ANZ Player of the Match! Scorecard | https://t.co/TZTAt6S23R 📲 #NZvPAK #CricketNation pic.twitter.com/cSHO26N9XI
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 26, 2025
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
उमैर बिन यूसुफ, उस्मान खान, जहानदाद खान, सुफियान मुकीम, मुहम्मद अली, मुहम्मद हारिस (विकेट कीपर), हसन नवाज, सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान, अब्दुल समद, हारिस रऊफ
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
टिम सेफर्ट, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल हे (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ईश सोढ़ी, जैकब डफी, बेन सियर्स, विलियम ओरोर्के