मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत की यात्रा पर आए न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने गुरुवार को दक्षिण मुंबई में स्थित वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट खेला. इस मौके पर न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर एजाज पटेल, रॉस टेलर और ट्रेंट बोल्ट भी पीएम के साथ मौजूद थे.
पीएम लक्सन ने वानखेड़े स्टेडियम में खेला क्रिकेट
न्यूजीलैंड के पीएम लक्सन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट खेलने के दौरान की अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें पीएम बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं स्टार कीवी स्पिनर एजाज पटेल उन्हें गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
पीएम क्रिस्टोफर लक्सन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'न्यूजीलैंड और भारत के बीच क्रिकेट के प्रति प्रेम से बढ़कर कोई चीज एक दूसरे से नहीं जुड़ती. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में, एजाज पटेल ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. रिकॉर्ड के लिए बता दूं कि उन्होंने मुझे आउट नहीं किया'.
एजाज पटेल ने बनाया था रिकॉर्ड
याद करें कि वानखेड़े में ही एजाज पटेल ने भारतीय धरती पर सभी 10 विकेट लेकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया था. उन्होंने दिसंबर 2021 में भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी.
बुधवार को दिल्ली में खेला था गली क्रिकेट
बता दें कि, बुधवार को पीएम क्रिस्टोफर लक्सन ने राजधानी दिल्ली में गली क्रिकेट खेला था. इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव भी उनके साथ थे. आज एक दिन बाद पीएम ने वानखेड़े में क्रिकेट खेलकर सभी को यह बता दिया कि उन्हें इस खेल से कितना लगाव है.
पीएम का स्वागत करना सम्मान की बात
न्यूजीलैंड के पीएम लक्सन के वानखेड़े स्टेडियम के दौरे को लेकर एमसीए के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने एक बयान में कहा, 'आज, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के अध्यक्ष के रूप में, न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन का प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में स्वागत करना एक बड़ा सम्मान था'.