पेरिस: भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर और डबल ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने पेरिस डायमंड लीग 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रचा है. चोपड़ा ने एंडरसन पीटर्स और जूलियन वेबर जैसे बड़े खिलाड़ियों को हराकर दो साल में अपना पहला डायमंड लीग खिताब जीता है. गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने डायमंड लीग के पेरिस लेग में शानदार प्रदर्शन किया और शीर्ष स्थान हासिल किया.
नीरज चोपड़ा ने जीती पेरिस डायमंड लीग
चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में अपना सर्वोच्च थ्रो हासिल किया, उन्होंने 88.16 मीटर का थ्रो दर्ज किया. नीरज का यह पहला थ्रो ही उनके लिए जीत सुनिश्चित करने के लिए काफी था. इसके साथ ही उन्होंने जर्मनी के जूलियन वेबर से भी बदला ले लिया, जिन्होंने डायमंड लीग के दोहा लेग में नीरज चोपड़ा को हराया था. वेबर पेरिस में एक बार फिर ऐसा करने में नाकाम रहे.
NEERAJ CHOPRA WINS PARIS DIAMOND LEAGUE💎
— The Khel India (@TheKhelIndia) June 20, 2025
- The best attempt of 88.16m in first throw 🔥🤩 pic.twitter.com/dhYVQPUr5E
वेबर दूसरे और मौरिसियो दा सिल्वा तीसरे स्थान पर रहे
स्टार जैवलिन थ्रोअर जूलियन वेबर ने 87.88 मीटर थ्रो कर दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि ब्राजील के लुइस मौरिसियो दा सिल्वा 86.62 मीटर की दूरी तय करके तीसरे स्थान पर रहे. बता दें कि, 3 मुकाबलों में यह पहली बार है जब नीरज चोपड़ा ने इस सीजन में जूलियन वेबर को हराया है. मौजूदा डायमंड लीग सीजन का फाइनल 27-28 अगस्त को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में खेला जाएगा.
AND OUR CHAMP WINS THE PARIS DL 💎
— The Khel India (@TheKhelIndia) June 20, 2025
1️⃣ Neeraj Chopra 🇮🇳 88.16m
2️⃣ Julian Weber 🇩🇪 87.88m
3️⃣ Da Silva 🇧🇷 86.62m https://t.co/8SjQD3srJR pic.twitter.com/zxUVkG1VZA
एंडरसन पीटर्स ने किया निराश
पेरिस के इस इवेंट में नीरज चोपड़ा के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी माने जा रहे ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स का पेरिस में दिन खराब रहा. उन्होंने 77.89 मीटर के खराब थ्रो से शुरुआत की. पीटर्स के लिए 80.29 मीटर का थ्रो रात का उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो रहा.
NEERAJ CHOPRA WON THE PARIS DIAMOND LEAGUE WITH A 88.16M THROW.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 21, 2025
- Neeraj, the pride of India. 🇮🇳 pic.twitter.com/0XNRqOBgcg
नीरज चोपड़ा अगली बार 24 जून को मैदान पर उतरेंगे
भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा अगली बार 24 जून को ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 एथलेटिक्स मीट में मैदान पर उतरेंगे. यह आयोजन चेक गणराज्य में होगा और 24 जून के आयोजन के तुरंत बाद चोपड़ा 5 जुलाई को बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक में मौजूद रहेंगे.