ETV Bharat / sports

उत्तराखंड: नव्या पांडे ने जु-जित्सू में रचा इतिहास, एशियन चैंपियनशिप में झटका गोल्ड, CM ने दी बधाई - NAVYA PANDEY JU JITSU GOLD

उत्तराखंड के हल्द्वानी में रहने वाली नव्या पांडे ने जु-जित्सू में गोल्ड हासिल किया है.

navya pandey ju jitsu game
गोल्ड जीतने पर सीएम धामी ने नव्या पांडे को दी बधाई (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 30, 2025 at 9:45 AM IST

2 Min Read

हल्द्वानी (उत्तराखंड): उत्तराखंड की बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही हैं. जु-जित्सू में हल्द्वानी की नव्या पांडे ने इतिहास रचा है. 24 मई को जॉर्डन की राजधानी अम्मान में आयोजित 9वीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में हल्द्वानी की बेटी नव्या ने 45 किलोग्राम भार वर्ग (सिंगल इवेंट) में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. इस ऐतिहासिक जीत से देश व प्रदेश में खुशी की लहर है. खिलाड़ी नव्या पांडे ने ईटीवी भारत को बताया कि एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की वो पहली महिला हैं. इससे पहले महिला वर्ग में सिल्वर मेडल तक जीत हासिल की है.

नव्या पांडे की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें फोन कर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. मुख्यमंत्री ने नव्या से शीघ्र ही मुलाकात करने की भी बात कही. नव्या पांडे ने इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार द्वारा दी गई नौकरी के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया. बता दें कि पिछले वर्ष नव्या पांडे को खेल कोटे के तहत उत्तराखंड सरकार ने वन विभाग में नौकरी दी थी. नव्या का प्रदर्शन राज्य के अन्य युवाओं को भी प्रेरित करेगा. वहीं सरकार द्वारा उठाया गया कदम अब अच्छे नतीजे भी देने लगे हैं, जो युवाओं में खेलों के प्रति सकारामत्क ऊर्जा का संचार कर रहा है.

24 मई को हुए फाइनल मुकाबले में नव्या ने कजाकिस्तान की सागदिलदा ऐजी को हराया. जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और कोच विनय जोशी के अनुसार, सीनियर अंडर-21 श्रेणी के पहले ही दिन भारतीय दल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण और पांच कांस्य पदक हासिल किए. नव्या की इस उपलब्धि पर जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की अध्यक्ष रशिका सिद्दीकी, जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत, उप जिला क्रीड़ाधिकारी वरुण बेलवाल समेत कई खेल प्रेमियों ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

पढ़ें-

हल्द्वानी (उत्तराखंड): उत्तराखंड की बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही हैं. जु-जित्सू में हल्द्वानी की नव्या पांडे ने इतिहास रचा है. 24 मई को जॉर्डन की राजधानी अम्मान में आयोजित 9वीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में हल्द्वानी की बेटी नव्या ने 45 किलोग्राम भार वर्ग (सिंगल इवेंट) में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. इस ऐतिहासिक जीत से देश व प्रदेश में खुशी की लहर है. खिलाड़ी नव्या पांडे ने ईटीवी भारत को बताया कि एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की वो पहली महिला हैं. इससे पहले महिला वर्ग में सिल्वर मेडल तक जीत हासिल की है.

नव्या पांडे की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें फोन कर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. मुख्यमंत्री ने नव्या से शीघ्र ही मुलाकात करने की भी बात कही. नव्या पांडे ने इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार द्वारा दी गई नौकरी के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया. बता दें कि पिछले वर्ष नव्या पांडे को खेल कोटे के तहत उत्तराखंड सरकार ने वन विभाग में नौकरी दी थी. नव्या का प्रदर्शन राज्य के अन्य युवाओं को भी प्रेरित करेगा. वहीं सरकार द्वारा उठाया गया कदम अब अच्छे नतीजे भी देने लगे हैं, जो युवाओं में खेलों के प्रति सकारामत्क ऊर्जा का संचार कर रहा है.

24 मई को हुए फाइनल मुकाबले में नव्या ने कजाकिस्तान की सागदिलदा ऐजी को हराया. जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और कोच विनय जोशी के अनुसार, सीनियर अंडर-21 श्रेणी के पहले ही दिन भारतीय दल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण और पांच कांस्य पदक हासिल किए. नव्या की इस उपलब्धि पर जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की अध्यक्ष रशिका सिद्दीकी, जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत, उप जिला क्रीड़ाधिकारी वरुण बेलवाल समेत कई खेल प्रेमियों ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.