नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हार्दिक कुछ ऐसा करते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे उन्होंने अपने फैंस का दिल एक बार फिर जीत लिया है.
दरअसल, हार्दिक पांड्या इस वीडियो में भारतीय महिला क्रिकेटर काशवी गौतम को अपना बल्ला गिफ्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने काशवी को जब अपना बल्ला गिफ्ट गिया है, तब उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मेडन कॉल आया है. वह श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 अप्रैल से शुरू होने वाली सीरीज में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं.
🚨 𝗡𝗘𝗪𝗦 🚨
— BCCI Women (@BCCIWomen) April 8, 2025
India’s squad (Senior Women) for Women’s Tri-Nation ODI series against Sri Lanka and South Africa announced.
All The Details 🔽 #TeamIndia https://t.co/lcHoriAOSc pic.twitter.com/zYBYCaj43D
हार्दिक ने काशवी को बैट किया गिफ्ट
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस-दिल्ली कैपिटल्स के साथ आज आईपीएल 2025 का 29वां मैच में खेलने वाली हैं. इस मैच से पहले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम टीम ने अभ्यास किया. इस अभ्यास सत्र के दौरान काशवी मैदान पर आईं, जहां हार्दिक पांड्या आए और उनसे मुलकाता की. इस दौरान हार्दिक ने काशवी को अपना बैट गिफ्ट किया और उन्हें भारत के लिए खेलने के लिए बधाई भी दी. स्टार ऑलराउंडर ने काशवी को बल्ले पर ऑटोग्राफ भी दिया.
Hardik Pandya gifted a bat to the rising Superstar of Indian Women's cricket, Kashvee Gautam 🌟
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 13, 2025
- Hardik met Kashvee during WPL & promised her to give a specific 1100 gram bat, A great gesture by MI Captain. pic.twitter.com/fwebavbqzD
हार्दिक ने अपना वादा किया पूरा
महिला प्रीमियर लीग 2025 के दौरान हार्दिक पांड्या काशवी गौतम से मिले थे. काशवी गुजरात जायंट्स के लिए खेलती है. तब उनकी हार्दिक से मुलाकात ही, उस दौरान उनकी साथी खिलाड़ियों हार्दिक को बताया की वह आपकी फैन है और आपसे काफी प्रेरित है. उसने अपने बल्ले पर HP33 भी लिखवाया है. उस समय हार्दिक ने काशवी से उन्हें बैट गिफ्ट करने का वादा किया था.
#GG have put the brakes on the scoring-rate 👌👏#RCB are 57/3 at the halfway mark.
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 27, 2025
Can Gardner and Co. keep up the good work? 🤔
Updates ▶️ https://t.co/G1rjRvSkxu#TATAWPL | #RCBvGG | @Giant_Cricket pic.twitter.com/ks7HXXJTXB
काशवी ने महिला प्रीमियर लीग 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसका इनाम उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल होने के रूप में मिला है. काशवी ने डब्ल्यूपीएल में 9 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 43 रन बनाए और अपनी तेज गेंदबाजी से कुल 11 विकेट अपने नाम किए. अब काशवी के पास हार्दिक पांड्या के बल्ले के साथ धमाल मचाने का मौका होगा.