ETV Bharat / sports

मोहम्मद सिराज ने रोहित शर्मा का किया बचाव, चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं चुने जाने पर कहा- 'उनके कारण ही...' - MOHAMMED SIRAJ ON ROHIT SHARMA

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में खेलते हुए मोहम्मद सिराज ने चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में नहीं चुने जाने पर बात की है.

Mohammed Siraj and Rohit Sharma
मोहम्मद सिराज और रोहित शर्मा (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : March 26, 2025 at 4:23 PM IST

2 Min Read

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन धूमधाम के साथ भारत में खेला जा रहा है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. सिराज ने खुद के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम से बाहर होने पर बड़ी बात बोली है.

दरअसल, मोहम्मद सिराज आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे हैं, जबकि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं. सिराज ने अपना पहला मैच बीते मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था. इस मैच के बाद सिराज ने चैंपियंस ट्रॉफी में खुद के न होने पर बात की है.

मोहम्मद सिराज ने रोहित पर बोली बड़ी बात
मोहम्मद सिराज ने कहा कि, 'आप जब अपने देश की ओर से खेलते हो तो आपको आत्मविश्वास मिलता है. एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के तौर पर मैं हमेशा आईसीसी टूर्नामेंट खेलना चाहता हूं. मुझे टीम में जगह नहीं मिली, मैं शुरुआत में इस बात को पचा नहीं पा रहा था, लेकिन बाद में समझ आया कि रोहित भाई हमेशा वही करते हैं जो टीम के लिए सबसे अच्छा होता है. उन्हें बहुत अच्छी तरह से पता था कि दुबई में तेज गेंदबाजों का ज्यादा इस्तेमाल नहीं होगा, इसलिए उन्होंने टीम में ज्यादा से ज्यादा स्पिनर्स को चुना और चैंपियंस ट्रॉफी जीत कर दिखाई'.

Mohammed Siraj and Rohit Sharma
मोहम्मद सिराज और रोहित शर्मा (IANS Photo)

ब्रेक में तेज गेंदबाज ने की जमकर मेहनत
सिराज ने आगे बात करते हुए कहा कि, 'इस ब्रेक ने मुझे काफी फायदा दिया है. मैंने अपनी फिटनेस और गेंदबाजी पर काम किया है. मैंने अपनी गलतियों को पहचाना और उनको ठीक करने पर काम किया. आप जब लगातार खेलते रहते हो तो आपको अपनी गलतियों को समझने का समय नहीं मिल पाता है, लेकिन जब आपको ब्रेक मिलता है तो आप अपने आप को समय दे पाते हैं'.

आपको बता दें कि, मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में रखा गया था. भारत ने टूर्नामेंट के लिए अपने स्क्वाड में 5 स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया था. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था.

ये खबर भी पढ़ें : RR vs KKR मैच में टूट सकते हैं ये 4 रिकॉर्ड, संजू सैमसन और आंद्रे रसेल हासिल करेंगे खास उपलब्धि

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन धूमधाम के साथ भारत में खेला जा रहा है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. सिराज ने खुद के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम से बाहर होने पर बड़ी बात बोली है.

दरअसल, मोहम्मद सिराज आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे हैं, जबकि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं. सिराज ने अपना पहला मैच बीते मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था. इस मैच के बाद सिराज ने चैंपियंस ट्रॉफी में खुद के न होने पर बात की है.

मोहम्मद सिराज ने रोहित पर बोली बड़ी बात
मोहम्मद सिराज ने कहा कि, 'आप जब अपने देश की ओर से खेलते हो तो आपको आत्मविश्वास मिलता है. एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के तौर पर मैं हमेशा आईसीसी टूर्नामेंट खेलना चाहता हूं. मुझे टीम में जगह नहीं मिली, मैं शुरुआत में इस बात को पचा नहीं पा रहा था, लेकिन बाद में समझ आया कि रोहित भाई हमेशा वही करते हैं जो टीम के लिए सबसे अच्छा होता है. उन्हें बहुत अच्छी तरह से पता था कि दुबई में तेज गेंदबाजों का ज्यादा इस्तेमाल नहीं होगा, इसलिए उन्होंने टीम में ज्यादा से ज्यादा स्पिनर्स को चुना और चैंपियंस ट्रॉफी जीत कर दिखाई'.

Mohammed Siraj and Rohit Sharma
मोहम्मद सिराज और रोहित शर्मा (IANS Photo)

ब्रेक में तेज गेंदबाज ने की जमकर मेहनत
सिराज ने आगे बात करते हुए कहा कि, 'इस ब्रेक ने मुझे काफी फायदा दिया है. मैंने अपनी फिटनेस और गेंदबाजी पर काम किया है. मैंने अपनी गलतियों को पहचाना और उनको ठीक करने पर काम किया. आप जब लगातार खेलते रहते हो तो आपको अपनी गलतियों को समझने का समय नहीं मिल पाता है, लेकिन जब आपको ब्रेक मिलता है तो आप अपने आप को समय दे पाते हैं'.

आपको बता दें कि, मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में रखा गया था. भारत ने टूर्नामेंट के लिए अपने स्क्वाड में 5 स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया था. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था.

ये खबर भी पढ़ें : RR vs KKR मैच में टूट सकते हैं ये 4 रिकॉर्ड, संजू सैमसन और आंद्रे रसेल हासिल करेंगे खास उपलब्धि
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.