नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 में दक्षिण अफ्रीका से मिली हार का ठीकरा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर फोड़ा है. हाल ही में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन में खेले गए डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम दक्षिण अफ्रीका से 5 विकेट से हार गई.
बाएं हाथ के पूर्व ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज ने मौजूदा तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की आलोचना करते हुए कहा है कि WTC फाइनल की जगह IPL को प्राथमिकता देने से उन्होंने लोगों को चौंका दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए 22 विकेट लेने वाले हेजलवुड ने अपनी टीम को 18 साल में पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने में मदद की. भारत-पाकिस्तान सीमा तनाव के कारण आईपीएल के स्थगित होने के बाद वे ऑस्ट्रेलिया लौट आए थे. हालांकि, उन्होंने आईपीएल के फिर से शुरू होने के बाद फिर से आरसीबी में शामिल होने का फैसला किया, जिसे लेकर जॉनसन ने हेजलवुड पर निशाना साधा है.
Mitchell Johnson said, " we’ve seen concerns about hazlewood’s fitness in recent years, and his decision to prioritise returning to the delayed ipl over his national team preparations raised eyebrows." (west australian) pic.twitter.com/7dIGOAowQG
— 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙞 (@CallMeSheri1) June 15, 2025
जॉनसन ने वेस्ट ऑस्ट्रेलियन में लिखा, 'हमने हाल के वर्षों में हेजलवुड की फिटनेस के बारे में चिंताएं देखी हैं, और राष्ट्रीय टीम की तैयारियों के बजाय इंडियन प्रीमियर लीग में लौटने के उनके फैसले ने लोगों को चौंका दिया'.
जॉनसन ने कहा, 'मिशेल स्टार्क, हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन लियोन के हमारे सफल 'बिग-4' बॉलिंग अटैक को भी आगे के लिए तय नहीं माना जा सकता है. अगर अनुभवी खिलाड़ी सिर्फ एशेज के लिए विदाई के तौर पर टीम में बने हुए हैं, तो यह सवाल उठता है कि क्या यह सही मानसिकता है. यह महत्वपूर्ण है कि हम भविष्य को अपनाएं और अपने अगले टेस्ट खिलाड़ियों को चुनने में आत्मविश्वास बनाएं'.
🚨
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) June 15, 2025
Mitchell Johnson has criticised the participation of Australian bowlers in IPL right before the WTC Final. pic.twitter.com/upEpziFdgF
पूर्व तेज गेंदबाज ने यह भी कहा कि सैम कोंस्टास, जोश इंगलिस और स्कॉट बोलैंड जैसे खिलाड़ी प्रदर्शन करने के लिए बेताब थे, लेकिन उन्हें राष्ट्रीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है. जॉनसन ने कहा, 'सैम कोंस्टास, जोश इंगलिस और स्कॉट बोलैंड जैसे खिलाड़ियों की मानसिकता अलग है, भले ही वे 36 साल के हों. वे हर बार मौका मिलने पर खुद को साबित करने के लिए उत्सुक रहते हैं. मैं एक उम्रदराज टीम की बहुत आलोचना नहीं कर रहा हूं, जिसने एक साथ बहुत कुछ हासिल किया है. सीनियर बॉलिंग चौकड़ी, उस्मान ख्वाजा, (स्टीव) स्मिथ और (मार्नस) लाबुशेन सहित हमारे स्थापित खिलाड़ियों ने कुछ बेहतरीन चीजें हासिल की हैं'.
" we've seen concerns about hazelwood's fitness in recent years and his decision to prioritise returning to the delayed ipl over his national team preparations raised eyebrows."
— Troll cricket unlimitedd (@TUnlimitedd) June 16, 2025
-mitchell johnson.
thank god an 🇦🇺 cricketer has some spine and calling this so called hazle'god' out. pic.twitter.com/h6nDti1ioy
बता दें कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में दाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने खराब प्रदर्शन किया. दोनों पारियों में उन्होंने सिर्फ 1-1 विकेट हासिल किया. आईपीएल में सफेद गेंद से शानदार प्रदर्शन करने के बाद कुछ ही दिन बाद टेस्ट में लाल गेंद से उनकी गेंदबाजी में धार नहीं दिखी. वह काफी महंगे साबित हुए. जॉनसन का मानना है कि यह WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का एक प्रमुख कारण रहा.